sad love and Mohabbat Shayari in Hindi with Whatsapp images
Jab Dil Tuta ho Mohabbat Mein to (sad love and Mohabbat Shayari in Hindi) ki Yaad aa hi jati hai. sad love and Mohabbat Shayari in Hindi Padhne Se Dil ko Bhi acha Lagta hai. Sad love And Mohabbat Shayari in Hindi with WhatsApp images Ke Aariye hum Apni Fillings Apne Doston kee Saath, Apni Mohabbat Ke Saath Apne Jajbaat share Karte hai.
Yaha par Aapke Liye hum sad love Shayari in Hindi, Mohabbat Shayari In Hindi Aur Sad love And Mohabbat Shayari in Hindi with WhatsApp images ka Pura collection Laaye hai, AAP Apane Dil Ke Halat Ke Anusaar koi Bhi Shayari Whatsapp images Chun Kar, AAP Jinhe Chahte hai Unhe Bhej Sakte hai. Aapke Chahne Waalon ko yeh sad love Bohot Acchi Lagegi
थक़ान सारी दुनिया, सुकून सिर्फ़ तुम ही हो
फ़रेबी सारी दुनिया, यक़ीन सिर्फ़ तुम ही हो
नज़रें क्या मिलाई
आज मुद्दतों के बाद आईने में खुद से
निगाहें बर्फ़ हुईं और सांसें थम गईं मेरी
रिश्तो की नाज़ुक डोरे तोडी थोड़ी जाती हैं,
आँखे अपनी दुखती हो तो फोड़ी कहा जाती है
हमें शायर समझ के यूं नजर अंदाज न करिये।
नजर हम फेर ले तो तेरी चाहतों का बाजार गिर जायेगा।।
तुझ से दूर रहकर
मोहब्बत बढ़ती जा रही हैं,
क्या कहूँ कैसे कहूँ
ये दुरी तुझे और करीब ला रही हैं ।
मैं उसे छोड़ना भी चाहूं तो छोड़ नहीं सकता
वो शख्स मेरी इक बिगड़ी हुई आदत की तरह है--!!!
मुकम्मल है वो आज भी.. मेरे बिना,
अधुरे तो बस...हम रह गये उसके बिना..!!
वो अब तक भूल गया होगा प्यार का किस्सा
बिछड़कर किसी से, किसी को, किसका ख्याल रहता है
मोहब्बत का ये कौन सा अंदाज है जरा ...हमको भी
समझा दे,.....!!
मरने से भी रोकते हो ...और जीने
भी तो नहीं देते....!!
love and Mohabbat Sad Shayari in Hindi
खुदा के किसी तोहफे से कम नही..!
तुम तुम्हारी मोहब्बत और ये शायरी.!!
तू मेरे लिए अलफाजों से
बेबजह ही लड़ा था,
कोरा काग़ज़ जो तूने भेजा
मैंने वो भी पढ़ा था।
जिसे सबसे छुपाती फिर रही थी उस,,
मेहबूब की पायल क़ुबूल कर ली मैने तोहफे में
अब शहर भर में उसका इश्क़ गूँजेगा
वो कहता रहा कि तुम मेरी हो
मुझे सुनना था कि मैं तुम्हारा हूँ.....
पता नही होश में हु..
या बेहोश हु...
पर बहुत कुछ सोच कर खामोश हु....
किसी ने कहाँ था...
मैं हस्ती हुई महफ़िल रुला सकती हूं,
शायद उसे इसी बात का इंतजार है अब....!!
सच्ची मोहब्बत कच्ची उम्र में ही होती है
बाद में तो सब समझदार हो जाते है...
हम अपने मन के मालिक हैं हमे अवसाद लिखना है
के हमको ज़हर पीना है और उसका स्वाद लिखना है......
मैं दूर से तौबा कर लूंगी अगर कोई तुम सा मिला कभी,
तुम रहम ज़रा सा खा लेना अगर कोई हमसा मिले कभी
मोहब्बत नाम है मन का,
शुरू आँखों से होती है..!!
किया दिल ने इसे पैदा ,
ख़त्म सासों पर होती है...!!
लबों की नरमी जुल्फों का साया भी नहीं देती,
वो दिल में रहती है मगर किराया भी नहीं देती...!!!
जब टूटोगे तब ही याद आऊँगा साहिब ..
मैं मरहम हूँ चोट लगने पर ही काम आऊँगा..!!
तुम क्या जानो हाल हमारा,
एक तो शहर बन्द ऊपर से ख्याल तुम्हारा ।
मेरी चाहतों का हिसाब लेने जो बैठ जाऊं तुमसे,
तुम तो मेरा याद करना भी ना लौटा पाओंगे
जिन्हें मुझसे मोहब्बत है वो सब मुझ पर गुमान करे,
और चुभता जिनकी आँखों में वो अपनी आँखें दान करे...
बिताये होंगे
तुमने कई हसीन पल
सबके साथ में
जो भुला नही पाओगे
वो एक याद
मैं हूँ
तेरे एहसास से जुड़ी
हर एक चीज़ को संभाले रखा है,
तुझसे शुरू हुई दास्तां का नाम..
हमने इश्क रखा है ...!!!
मुझसे मोहब्बत की चाह रखने वाले ये तो बता _?
पहले भी कभी जहर चखा हैं क्या _!!
बड़ा "मीठा" "नशा" था
उसकी "याद" का,
"वक्त" "गुज़रता" गया और
हम "आदी" होते गए
अपनी बाहो में मुझे बिखर जाने दो
सांसों से अपनी मुझे बहक जाने दो,
दिल बेचैन है कब से इस प्यार के लिए
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो...
किसी ने कहा आपकी शायरी अधूरी है.....
हमने कहा जिसका इश्क़ ही अधुरा हो
उसकी शायरी पूरी कैसे हो सकती है
वो नाराज़ हैं हमसे कि हम कुछ लिखते नहीं,
कहाँ से लाएं लफ्ज जब हमको मिलते नहीं....!!
दर्द की ज़ुबान होती तो बता देते शायद,
वो जख्म कैसे दिखाए जो दिखते नहीं..!!
दिल को तेरी चाहत पे भरोसा भी बहुत है
और तुझ से बिछड़ जाने का डर भी नहीं जाता
माना प्रेम का कोई प्रमाण नहीं होता
पर नजर ना आये प्रेम इतना भी अदृश्य नहीं होता..!!
कुछ इस तरह से मेरी जिंदगी में उस का राज हैं,
जैसे चाय की चुस्की मे अदरक का स्वाद हैं..!!
फ़िर "एक बार" मिलो "पहली बार" की तरह...!!
फ़िर "एक बार" तुम्हें "पहली बार" देखना है..!!
लौटने का ख्याल भी आए तो बस चले आना,
इंतजार आज भी बड़ी बेसब्री से है तुम्हारा।।
प्यार इतना भी अच्छा नही होता,,,,,
जितना एक शायर अपनी शायरियों में बता देता है..!!
😒😒😒
मोहब्बत रूह में उतरा हुआ मौसम है साहिब...!
ताल्लुक कम करने से मोहब्बत कम नही होती.. !!
किसी की आदत हो जाना
मोहब्बत हो, जाने से ज्यादा खतरनाक है..!!
नफ़रत बता देती है,
मुहोब्बत कितने कमाल की थी..!!!
आदत की तरह हूँ, ता-उम्र का साथ है,
कोई गलती नही जो सुधार लोगे तुम।
न ढूंढ मेरा किरदार दुनिया की भीड़ में,
वफादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते हैं।
गुज़र गई है मगर रोज़ याद आती है..!
वो एक शाम जिसे भूलने की हसरत है..!!
अपनी तन्हाई मिरे नाम पे आबाद करे....
कौन होगा जो मुझे उस की तरह याद करे..??
काश कुछ अल्फ़ाज़ मुझे लिखने आ जाएँ,
ताकि तुम क्या हो, मेरे लिए ये हम तुम्हे बता पाएँ..
उम्र के मायने हर जगह नहीं चलते
साहब
उम्र तजुर्बे की हो सकती हैं,
मोहब्बत 💞 की नहीं ....... !
तुम से किया एक वादा आज भी निभा
रहा हू मैं,
मन बहोत है पुकारने का मग़र नहीं बुला रहा हू मैं...
मेरी आँखो ने पकड़ा है,
उन्हे कई बार रंगे हाथ,
वो इश्क करना तो चाहते है ,
मगर घबराते बहुत हैं !!
इज्जत मिट जाए जिससे वो,
दहलीज कभी मत लांघना,
जिंदगी और इश्क़ में,
कभी भीख नहीं मांगना ।
उसके झूठ बोलने की कला तो देखो,
सच जानते हुए भी,उसकी हा में हां मिला दी हमने
उनकी सोहबत में गए, संभले दोबारा टूटे
हम किसी शख्स को दे दे के सहारा टूटे
ये अजब रस्म है बिल्कुल ना समझ आई हमे
प्यार भी हमी करे,दिल भी हमारा टूटे
मैं खाली किताब सा हु तुम भर सकते हों क्या
मैं मोहब्बत में मर सकती हूं,
तुम ऐसी मोहब्बत मुझसे कर सकते हों क्या
तुम्हारे बेहिसाब सितम और मेरा सब्र कमाल..
खुल कर सामने आते, तो जंग तबियत से होती...!!!
अभी तक मौजूद हैं इस दिल पे तेरे क़दमों के निशान,
हमने तेरे बाद किसी को इस राह से गुजरने नहीं दिया ।
ठहर जाऊँ तेरे जेहन में एक आवाज बनकर मैं
कि जब भी तुझे कोई पुकारे मेरी ही आवाज़ सदा सुनाई दे
काश कि वो हर जगह ढूंढे मुझे,
और खुदा करे मेरी खाक तक न मिले उसे।
वह मेरा वेहम था की वो मेरा हमसफ़र है,
वह चलता तो मेरे साथ था पर किसी और की तलाश में।
दिल के इतने पास हो,
कोई तो वजह है जो इतने खास हो तुम
बिस्मिल हो गए हैं तेरे इश्क़ में..
अब हाक़िम भी तुम महबूब भी तुम....!!!!
फिर किसी मोड पर
मिल जाउँ तो मुंह फेर लेना...
पुराना इश्क़ हूँ
फिर उभरा तो कयामत होगी..
साकी को गिला है उसकी
बिकती नहीं शराब,
और एक तेरी आंखें हैं कि होश में आने नहीं देती....!!
ख़्याल में भी उसे बेरिदा नहीं किया है
ये ज़ुर्म मुझसे नहीं हो सका... नही किया है
कि मैं एक शख्स को ही मानना जानता हूँ तो क्या....
खुदा के नाम पर लोगों ने क्या नही किया....
कलम मोहब्बत की पकड़ी ,और स्याही दर्द की भर बैठी,
मैं तमन्ना बाली उम्र में तुजर्बे जो कर बैठी
लोग सूरत पर मरते है,
मुझे तो उसकी आवाज़ से भी इश्क़ है.
बहुत भीड़ है मोहब्बत के इस शहर में,
एक बार जो बिछड़ा वो दोबारा नहीं मिलता
उसके झूठ बोलने की कला तो देखो,
सच जानते हुए भी,उसकी हा में हां मिला दी हमने
हादसा बस इतना सा था
अपनी बर्बादी को हम इश्क़ समझ बैठे
ये मेरा चैन-औ-सुकूँ छीन रही हैं अब
तुम्हारे साथ जो मेरी तस्वीरें हैं क्या करूँ इनका ?
Friends, Aasha Karti Hoon Aapko Hamari Yeh Sad love And Mohabbat Shayari in Hindi with WhatsApp images Zaroor Acchi Lagi Hogi. Hum Aapke Liye Sad love And Mohabbat Shayari in Hindi with Whatsapp images Ke Naye-Naye collection Laate Rahenge.
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box