Intzaar Shayari In Hindi - Intzaar Status - Intjar Sad Shayari
जब हम किसी का इंतजार कर रहे होते हैं तो इस बीच का वक्त काटना हमारे लिए बहुत मुश्किल हो जाता है। आप भी कर रहे होंगे ना इंतजार (Intjaar Shayari)किसी का, आपके लिए भी तो एक एक पल काटना थोड़ा मुश्किल हो रहा होगा। तो फ्रेंड्स आपके इसी इंतजार (Intzaar Shayari In Hindi)हम आपके लिए इंतजार कर बनी बिल्कुल लेटेस्ट शायरी लेकर आए हैं आप इन्हें पड़ेंगे तो आपको अच्छी जरूर लगेगी और आप हमारी इंतजार पर बनी शायरियों के जरिए अपने दिल की फीलिंग भी जाहिर कर सकते हैं। तो चलिए फिर देर किस बात की शुरू करते हैं हमारी Intzaar पर बनी ये खूबसूरत शायरी-
Sad Intzaar Shayari In Hindi
Kahin Marna Na Pad Jaaye Hume pyaar Mein Aapke
Hum Pagal Huye Jaa Rahe Hai Intjaar Me in Aapke
कहीं मरना ना पड़ जाये हमें प्यार में आपके
हम पागल हुए जा रहे है इन्तज़ार में आपके
Maine Toh Phir Bhi Kiya Tha Intzaar Uska
Wo Alag Baat Hai Badal Gaya Tha Yaar Uska
मैनें तो फिर भी किया था इन्तज़ार उसका
वो अलग बात है बदल गया था यार उसका
Mohabbat Karunga Haan Magar Tumhi Se Karunga Dubara Main
Kaho Tum Aaogi Na Intzaar Karunga Tumhara Main
मोहब्बत करूँगा हाँ मगर तुम्हीं से करूंगा दुबारा मैं
कहो तुम आओगी ना इन्तज़ार करूंगा तुम्हारा मैं
Intjar Shayari In Hindi
Intzaar Toh Kar Lunga Main
Tera Aane Ka Iraada Toh Hai Na
इन्तज़ार तो कर लूंगा मैं
तेरा आने का इरादा तो है ना
Jin Raahon Par Chale The Saath Hume Un Raaho Se Hatakar Jaate
Kitna Kare Hum Intzaar Aapka Hume Batakar Jaate
जिन राहों पर चले थे साथ हमें उन राहों से हटाकर जाते
कितना करे हम इंतज़ार आपका हमें बताकर जाते
Na Jane Fal Hume Mil Raha Hai Kis Paap Ka
Jo Karna Pad Raha Hai Itna Lamba Intzaar Hume Aap Ka
ना जाने फल हमें मिल रहा है किस पाप का
जो करना पड़ रहा है इतना लम्बा इन्तज़ार हमें आप का
2 Line Intzaar Par Hindi Shayari
Hume Dhadkane Hamari Fir Se Lautaogi Na
Hum Karenge Intzaar Tumhara Kaho Tum Aaogi Na
हमें धड़कने हमारी फिर से लोटाओगी ना
हम करेंगे इंतज़ार तुम्हारा कहो तुम आओगी ना
Ab Toh Milne Aa Jao Ki Dusra Lockdown Lag Gaya Hai
Hum Toh So Na Sake Tumhare Intzaar Mein Dekho Fir Se Corona Jag Gaya Hai
अब तो मिलने आजाओ की दुसरा लॉकडाउन लग गया हैं
हम तो सो ना सके तुम्हारे इन्तज़ार में देखो फिर से कोरोना जग गया हैं
Wo Keh Kar Gaye Hai Laut kar Aayenge Nahi Intzaar Mat Karna Hamara Tum
Khayal Rakh Lena Apna Mohabbat Kar Lena Dubara Tum
वो कह कर गये है लौट कर आयेंगे नहीं इन्तज़ार मत करना हमारा तुम
ख्याल रख लेना अपना मोहब्बत कर लेना दोबारा तुम
Intjaar Aur Kitna Karwaogi Hume
Kisi Aur Ke Ho Nahi Paa Rahe Hai
Lagta Hai Kunwara Hi Marwaogi Hume Tum
इन्तज़ार और कितना करवाओगी हमें तुम
किसी और के हो नही पा रहे हैं
लगता है कुंवारा ही मरवाओगी हमें तुम
Jhalak Ek Dikha Do Mujhe Mere Yaar Ki
Yaa Rab Ghadiya Ab Toh Khatam Kardo Ye Intzaar Ki
झलक एक दिखा दो मुझे मेरे यार की
या रब घड़ियाँ अब तो खत्म करदो ये इन्तज़ार की
Hum Intzaar Mein Unke Apni Aankhein Bichhayenge Zaroor
Wo Kahkar Gaye Hai Hum Aayenge Zaroor
हम इंतज़ार में उनके अपनी आँखें बिछायेंगे ज़रूर
वो कहकर गये है हम आयेंगे ज़रूर
Mujhe Wo Zindagi Chaiye Hi Nahi Jo Tere Bagair Ho
Main Intzaar Kar Lunga Tera Bhale Hi Tujhe Aane Mein Der Ho
मुझे वो जिंदगी चाहिए ही नहीं जो तेरे बगैर हो
मैं इंतजार कर लूंगा तेरा भले ही तुझे आने में देर हो
Note - friends, आप सब को हमारी ये इंतज़ार शायरी इन हिंदी का कलेक्शन कैसा लगा, हमें comment करके बताइयेगा ज़रूर। और अगर अच्छी लगे तो अपने दोस्तों को भी शेयर ज़रूर कीजियेगा ।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box