good morning wishes in hindi | गुड मॉर्निंग विशेज इन हिंदी
सुबह-सुबह ये कलियां सब खिल जाती हैं !!
हमे तो तेरी यादों की गलियां मिल जाती हैं !!
तुझसे मुलाकात तो हमारी कभी होती नही !!
लेकिन सूरज की पहली किरण के साथ एक आस तो मिल जाती है !❥═══════════════════════════❥
वादा किया हैं तो जरूर निभाएंगे
सूरज की किरण बनकर छत पे आएंगे
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा….?
तेरी हर सुबह को फूलो से सजायेंगे
Have a Sweet Morning Sweetheart
❥═══════════════════════════❥
आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।
❥═══════════════════════════❥
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे
रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे
जब भी टूटने लगे तेरी सांसें,
खुदा तुजमे शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे
Very Good Morning My Love
❥═══════════════════════════❥
Good morning love shayari for girlfriend in hindi
नयी सुबह … खुशीयों का घेरा,
सूरज की किरणें, चिड़ियों का बसेरा,
ऊपर से आपका ये खिलता हुआ चेहरा,
मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा…
❥═══════════════════════════❥
हर नई सुबह का नया नज़ारा,
ठंडी हवा लेके आई पैगाम हमारा,
जागो, उठो, तैयार हो जाओ,
खुशियों से भरा रहे आज का दिन तुम्हारा।
❥═══════════════════════════❥
Uth Kar Dekhiye subah Ka Nzara, Hawa be hai thndi,
Mausm be hai pyara, So gya chand or Chhup gaya Har ek Tara,
Kabool kariye aap Good Morning Hamara……
❥═══════════════════════════❥
आज आपसे हम अपनी एक दिल की बात कहना चाहते हैं,
आपको हम अगले 7 जन्मो तक अपना बनाना चाहते हैं।
❥═══════════════════════════❥
Good Morning Images with positive words
Phulon ki wadiyon me ho basera aapka,
Sitaron k aangan me ho savera aapka,
Dua hai ek dost ki dost k liye,
Humse bhi khoobsurat ho naseeb aapka…..
❥═══════════════════════════❥
सुबह होते ही जब दुनिया आवाद होती है !!
आंख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है !!
खुशियों का फूल है दिल में आपकी याद होती है !!
ये मेरे होंठो पे पहली फरियाद होती है !!
नया सवेरा है नयी सुबह है…
नए दिन की उमंग बहुत है
खोल दो आँखें अब तुम भी जल्दी से …
बिन तेरे हर लम्हा मुश्किल है
Good Morning Sweetu
❥═══════════════════════════❥
Good morning suvichar in Hindi
ये कितनी खूबसूरत सुबह है !!
इसे यादों से सजाने का जी चाहता है !!
इस सुबह की खूबसूरती के साथ !!
नए नए दोस्त बनाने का जी चाहता है !!
और उन नए नए दोस्तों के साथ !!
खुशियां मनाने का जी चाहता है !!
❥═══════════════════════════❥
हर पल तू महफूज रहे
कभी मुश्किलों से ना हो तेरा सामना
ज़िन्दगी तेरी खुशहाल रहे
बस खुदा से है ये इल्तिजा
I love you. Good Morning
❥═══════════════════════════❥
वो सुहानी शाम गुज़र गई और महकती सुबह आ गई !!
दिल ज़ोरों से धड़का और तुम्हारी याद आ गई !!
❥═══════════════════════════❥
सुबह-सुबह आपकी यादों का साथ हो !!
मीठी-मीठी परिंदों की आवाज़ हो !!
आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट हो !!
और हमारी ज़िन्दगी में सिर्फ आपके साथ हो !!
❥═══════════════════════════❥
सपनो की दुनिया को कह दें बाय-बाय
हुई है सुबह चलो सब जाग जाएं…
सूरज को करें वेलकम…..तैयार हो जाएं…
चलो इस दिन की खुशियाँ मनाएं!
Good Morning
❥═══════════════════════════❥
Beautiful Good Morning Quotes
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा
मुबारक हो आपको ये हँसी सवेरा
❥═══════════════════════════❥
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती रहे आपके लिए,
सारी खुशियाँ आपके पास हो।
सुप्रभात
❥═══════════════════════════❥
ऐ सुबह तू जब भी आना ….
शीयों की सौगात अपने संग लाना
मिट जाए रात काली गम की…
रंग जीवन में सबके कोई ऐसा जमाना
सुप्रभात – शुभदिन
❥═══════════════════════════❥
Good Morning Hindi shayari
ये दुनिया सुबह सवेरे चलने लगती है !!
हमे तो तेरी याद आने लगती है !!
दुनिया की हर खुशी हो तेरे दामन में !!
मेरे होठों से बस यही दुआ आने लगती है !!
❥═══════════════════════════❥
खिलखिलाती सुबह है, है ताजगी भरा सवेरा
फूलों और बहारों ने, है रंग अपना बिखेरा
बस इंतज़ार है आपकी एक मुस्कराहट का
जिसके बिना… ये दिन है अधूरा!
Good Morning My Love.
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box