heart touching status in hindi true life status
कुछ इस तरह, हम रिश्ते संभाल लेते है…!!!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
दिल की #खामोशी से #सांसों के रुक जाने तक
याद #आएगा वो #शख्स मुझे मर जाने तक !!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Hearttouching sad lines in hindi
अजब सी ख़ामोशी थी दोनों के दरमियान,
सुना था, टूटते रिश्ते अक्सर चुप हो जाते है…!!!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
लिखना तो ये था कि खुश हूँ तेरे बगैर भी,
पर कलम से पहले आँसू कागज़ पर गिर गया…!!!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
दिल में रहता है पर नज़र में नहीं,
हर दुआ में है वो और उसे खबर ही नहीं…!!!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
तुमसे मिलकर ये तजुर्बा हुआ कि,
झूठे लोग भी ला-जवाब होते हैं ज़िन्दगी में।।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Heart touching lines in hindi for life
तेरे प्यार की हिफाजत कुछ इस तरह से की मैंनें
जब भी किसी ने प्यार से देखा तो नजरे झुका ली मैंनें
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
कभी न कभी वो मेरे बारे मे सोंचेगी ज़रूर,
के हासिल होने की उम्मीद भी नहीं थी,
फिर भी वफा करता था।।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
ये एक तरफ़ा इश्क़ भी, कब पूरा हुआ है
तू हो गया जिसका, वो कब तेरा हुआ है…!!!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Heart touching love messages
फ़लक की चाह में कैद में परिंदा रहा,
झूठा था आजादी का वादा,
जिसके लिए आज तक जिन्दा रहा…!!!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
कदर वो है जो मौजूदगी में हो,,,
बाद में होने वाले को पछतावा कहते हैं।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
इतनी मुश्किल भी ना थी राह मेरी मोहब्बत की,
कुछ ज़माना खिलाफ हुआ कुछ वो बेवफा हो गए।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Heart touching sad line
जिम्मेदारी के बोझ तले ख्वाहिशे रूठ जाती है,
हसरते तो उठती है इस दिल में
और दिल में ही टूट जाती है…!!!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
💞अन्दर ही अन्दर शान्त हो रहा हूँ,
लगता है! मैं भी धीरे धीरे सुशांत हो रहा हूँ।💘
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
खुद को बिखरने मत देना कभी किसी हाल मे,
लोग गिरे हुए माकान की ईंटें तक ले जाते हैं।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Best hearttouching breakup lines
इन गिरती बूंदों में हर आँसू छुपा लेते है,
आया जो तेरी यादों का मौसम
दर्द में भी मुस्कुरा लेते है…!!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
खुद 👤 का माइनस पोइन्ट 😒 #जान लेना, ☝
जिंदगी 🌍 का सबसे बड़ा 😇 #प्लस पोइन्ट है ।।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
परख 😎 से परे है.. ये शिकायत मेरी..
मे उन्ही 💘 के लिए हु जो समझे 👺 कदर मेरी।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Emotional heart touching quotes
अगर ☠️ मे गलत तो तू भी सही नहीं..
हारा मैं इस्क ❤️ मे तो जीता तू भी नहीं..
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
नाम बदनाम होने की चिंता छोड़ दी मैैैंनेे
अब जब बदमाशी होगी तो मशहूर भी होंगे।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
दुनिया का सबसे मुश्किल काम है,
अपनों में अपनों को ढूंढना।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Heart touching sad love shayri
अपनी ज़िन्दगी से मैं बहुत ख़ुश हूँ !
क्योंकि मुझे सपनो से ज़्यादा अपनों की फ़िक्र है !!"
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
न किसी का दिल चाहिए, न किसी की जान चाहिए,
जो मुझे समझ सके, बस ऐसा एक इंसान चाहिए।”
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
तू है इस दिल में मगर किस्मत में नहीं,
ख्यालों में आने वाले, क्यों तू हकीकत में नहीं ?
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Heart touching lines for girls
आवाज़ तक नहीं हुई, और
सब कुछ टूटकर बिखर गया.!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
जब तक दिल एक है तब मोहब्बत भी एक से है,,
अब दिल जब टूटेगा तो जितने टुकड़े उतनी मोहब्बतें.!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
बेसब्र आंखों की तड़प और भी बढ़ जाती है ,,
जब दिल तुम्हारे दीदार की ज़िद करता है.!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Heart touching shayari for love life
ज़ोर जबरदस्ती से चलता नहीं ताल्लुक किसी से,,
परिंदे को कभी, पिंजरे से मोहब्बत नहीं होती.!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
कहानीकार बनना चाहते थे,,
फ़क़त किरदार बनकर रह गये हैं.!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
बहुत मुस्कराहटें, ज़ाया होती हैं,,
महज़ कुछ उदासियाँ छुपाने में.!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
True love heart touching lines
सारा कसूर नज़रों का है,,
वो चुरा ना सके, हम हटा ना सके.!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
मै पा तो लूँ जहाँ भर की खुशियाँ,,,
लेकिन उनसे तेरी कमी कहाँ पूरी होती है.!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
बात उसी की दिल पर लगती है,,
जो दिल से लगा होता है.!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Best heart touching love lines
मै पा तो लूँ जहाँ भर की खुशियाँ,,,
लेकिन उनसे तेरी कमी कहाँ पूरी होती है.!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
जाने किस बात से समन्दर का दिल भर गया,,
बड़े बेबाक होकर उसने जो किनारों से बात की.!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
हसरतें तमाम दिल की मिटाकर रख दी है हमने,,
अब बदलते मौसम से हमे फर्क नहीं पड़ता.!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Hearttouching sad messages in hindi
लबों तक आकर भी जुबां पर न आए,,
मोहब्बत में सब्र का वो मुकाम हो तुम.!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
जो गुज़ारी न जा सकी हम से,,
हम ने वो ज़िन्दगी गुज़ारी है.!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
खो रहे हैं वो सब एक एक कर के मुझे,,
जो लोग मुझे संभाल कर रखने वाले थे.!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Heartbreaking lines in hindi
ना जाने कौन सी साज़िश में दिन गुज़ारा गया,,
मैं दुश्मनों से बचा, दोस्तों में मारा गया.!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
मेरी ये तमन्ना है कि हम दोस्त रहें ज़िन्दगी भर ,,
तुम भी दुआ करना कि मेरी ये दुआ अधूरी ना रहे.!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
हर कोई अपना लगता था कभी हमको भी,,
आज इतने अकेले हैं कि खुद से ही पराये हो गये.!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Heart touching quotes in hindi
नज़रों के झुक जाने को बेमतलब न समझना,,
हया के दायरे में रह कर इकरार किया है हमने.!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
गुज़र गया सफर मेरा इस साल का कुछ इस तरह,,
कुछ अपने अनजाने हुए कुछ अनजाने अपने हो गए.!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
मोहब्बत की अपनी ही बचकानी सी ज़िद होती है,,
आंसू पोंछने के लिए भी वही चाहिए जो रुला कर गया है.!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Broken heart lines
निशान भी नहीं छोड़े हैं जिस रास्ते पर तुमने,,
हमने वो रास्ता भी आज़माया है तुम्हे पाने के लिए.!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
थोड़ी सी खुद्दारी भी लाज़मी थी,,
उसने हाथ छुड़ाया मैंने छोड़ दिया.!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
जाने वो लोग किस दर्द से गुज़रे होंगे,,
जिन के हम दर्द अपने वादों से मुकरे होंगे.!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Heart touching sad lines
किरदार हमारा खुद हमसे ही सवाल करता है,,
की तुम इतने खुश नहीं जितने दिखाई देते हो.!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
इज़हार-ए-इश्क करूं या पूछ लूं तबियत उनकी,,
ऐ दिल कोई तो बहाना बता उनसे बात करने का.!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
इश्क में जिसने भी, दिल पे चोट खाई है,,
वह समझ सकता है,शायरी एक दवाई है.!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box