suprabhat message in hindi
*"वजह सही हो तो,*
*आपके गुस्से को भी उतना ही सम्मान मिलेगा,*
*जितना आपके प्यार को मिलता है I"*
*🚩।। जय सिया राम ।।🚩*
🙏🏻
*🌞सुप्रभात🌞*
*मंजिलों से गुमराह भी कर देते है कुछ लोग,*
*हर किसी से रास्ता पुछना अच्छा नहीं होता।*
*🚩।। जय सिया राम ।।🚩*
🙏🏻
*🌞सुप्रभात🌞*
*ज़िंदगी में हम कितने सही और कितने गलत हैं,*
*ये सिर्फ दो ही शख़्स जानते हैं,*
*परमात्मा और अंतरआत्मा।*
*🚩।। जय सिया राम ।।🚩*
🙏🏻
*🌞सुप्रभात🌞*
suprabhat wishes
*सिर्फ वो लोग आपकी परवाह करते हैं,*
*जो आपको तब भी सुन सकते हैं,*
*जब आप चुप होते हैं।*
*🚩।। जय सिया राम ।।🚩*
🙏🏻
*🌞सुप्रभात🌞*
*बात संस्कार और आदर कि होती है…*
*वरना,*
*जो इंसान सुन सकता है वो सुना भी सकता है।*
*🚩।। जय सिया राम ।।🚩*
🙏🏻
*🌞सुप्रभात🌞*
*"कभी - कभी भुगतना पड़ जाता है*
*दूसरों के कर्मों का फल भी,*
*समझ लेना की कोई कर्ज था जो आपने उतार दिया I"*
*🚩।। जय सिया राम ।।🚩*
🙏🏻
*🌞सुप्रभात🌞*
shubh prabhat msg
*इनसान अपना वो*
*चेहरा तो खूब*
*सजाता है, जिस*
*पर लोगों की*
*नज़र होती है...*
*मगर आत्मा को*
*सजाने की कोशिश*
*कोई नहीं करता,*
*जिस पर परमात्मा की*
*नजर होती है...!*
*🚩।। जय सिया राम ।।🚩*
🙏🏻
*🌞सुप्रभात🌞*
*जब तक एक दूसरे की*
*मदद करते रहेंगे,*
*तब तक कोई भी नही गिरेगा*
*चाहे व्यापार हो,*
*परिवार हो या फिर समाज!*
*🚩।। जय सिया राम ।।🚩*
🙏🏻
*🌞सुप्रभात🌞*
अभिमान नहीं होना
चाहिए कि मुझे
किसी की जरूरत
नहीं पड़ेगी,
और यह वहम भी
नहीं होना चाहिए
कि सबको मेरी
जरूरत पड़ेगी......!!
🍁 आज का सुविचार 🍁
suprabhat message in hindi for whatsapp
कभी किसी की बुराई
मत करो..
बुराई तुम में भी हैं
और जुबान दूसरों
के पास भी हैं...
🍁 आज का सुविचार 🍁
*दो तथ्य हमारे व्यक्तित्व को परिभाषित करते है,*
*एक हमारा "धीरज" जब हमारे पास कुछ ना हो,*
*दूसरा हमारा "व्यवहार" जब हमारे पास सब कुछ हो।*
*🚩।। जय सिया राम ।।🚩*
🙏🏻
*🌞सुप्रभात🌞*
कोशिश हमेशा परिणाम
मिलने तक करें.....
क्योंकि दुनिया सिर्फ
परिणामों को सलाम
करती है
कोशिशों को नहीं
🍁 आज का सुविचार 🍁
suprabhat ke message
इंसान का काम तमाम
करने वाला शब्द
कल करुगा
🍁 आज का सुविचार 🍁
*अपनी "आदतों" के अनुसार चलने में इतनी गलतियां नहीं होती....*
*जितनी 'दुनिया का ख्याल और लिहाज़' रखकर चलने में होती है....*
*🚩।। जय सिया राम ।।🚩*
🙏🏻
*🌞सुप्रभात🌞*
रिश्तों की कदर भी
पैसो की तरह
कीजिये जनाब दोनों
को गाँवना बहुत
आसान है और
कामना मुश्किल।
🍁 आज का सुविचार 🍁
suprabhat hindi message
क्या फर्क पड़ेगा तुझे
दुख के सागर में डूब
जाने से कल का
सूरज तो अपने
समय पर ही उगेगा
🍁 आज का सुविचार 🍁
समय और भाग्य
दोनों ही
परिवर्तनशील है
इन पर किसी को अहंकार
नही करना चाहिए
🍁 आज का सुविचार 🍁
*झरनों से इतना मधुर संगीत कभी न सुनाई देता*
*अगर*
*राहों में उनके पत्थर न होते*
😊 *सुप्रभात* 😊
suprabhat message hindi mai
अगर आपको सफलता
प्राप्त करनी है
तो आपको दूसरों की
तारीफ़ करना सीखना होगा
🍁 आज का सुविचार 🍁
समय और भाग्य
दोनों ही
परिवर्तनशील है
इन पर किसी को अहंकार
नही करना चाहिए
अगर कोई तुमसे
नाराज है
और उसे ये गुरूर है कि
आप उसे मना लोगे
तो उसका ये गुरूर
कभी टूटने मत देना
*🚩।। जय सिया राम ।।🚩*
🙏🏻
*🌞सुप्रभात🌞*
जिंदगी तुम्हारी है,
चाहे तो बना लो
चाहे तो मिटा लो....
अगर सच में चाहते हो
कुछ करना,
तो अभी भी वक्त है
अपनी जान लगा दो ।
*🚩।। जय सिया राम ।।🚩*
🙏🏻
*🌞सुप्रभात🌞*
suprabhat sms
*सब कुछ खोने के बाद भी अगर आप में हौसला है*
*तो समझ लीजिए आपने कुछ नही खोया है,*
*स्वस्थ रहें, मस्त रहें, सदा मुस्कुराते रहिये।।*
*🚩।। जय सिया राम ।।🚩*
🙏🏻
*🌞सुप्रभात🌞*
*आप आज क्या कर रहे हैं, ये बहुत महत्वपूर्ण है,*
*क्योंकि*
*आपकी जिन्दगी का एक दिन आज दाव पर लग चुका है।।*
*🚩।। जय सिया राम ।।🚩*
🙏🏻
*🌞सुप्रभात🌞*
*मन होना चाहिए किसी को याद करने का,*
*वक्त तो अपने आप ही मिल जाता है…!!*
*🚩।। जय सिया राम ।।🚩*
🙏🏻
*🌞सुप्रभात🌞*
*लोग हमारी कदर तब नहीं करते, जब हम अकेले होते हैं!*
*बल्कि तब करते हैं, जब वो अकेले होते हैं..!!*
*🚩।। जय सिया राम ।।🚩*
🙏🏻
*🌞सुप्रभात🌞*
hindi suprabhat message
*सिर्फ सोच का ही फर्क होता है,*
*वरना समस्याएं हमको कमजोर नही*
*बल्कि मजबूत बनाने आती हैं।*
*🚩।। जय सिया राम ।।🚩*
🙏🏻
*🌞सुप्रभात🌞*
*"शब्दों" को दो ही लोग ढंग से पढ़ते और समझते हैं..*
*एक- ज्ञान प्राप्त करने वाले.. और दूसरे- गलती निकालने वाले..*
*🚩।। जय सिया राम ।।🚩*
🙏🏻
*🌞सुप्रभात🌞*
*भाषाओं का अनुवाद हो सकता है...*
*भावनाओं का नहीं*
*इन्हें समझना ही पड़ता है।*
🌺 *Good Morning* 🌺
suprabhat message hindi
*साथ नहीं रहने से रिश्ते नहीं टुटा करते* ,
*वक्त की धुंध से लम्हे नहीं टुटा करते* ,
*लोग कहते है की मेरा सपना टूट गया,*
*टूटी नींद है, सपने नहीं टुटा करते* !!
*꧁🚩 *जयश्री राम* 🚩꧂
*गुरु और संत के होते हुए भी;! इंसान दुखी क्यों हैं;?*
*सीधा सा उत्तर हैं;!*
*लोग संतों के और गुरु के;*
*केवल चरण छूना चाहते हैं;*
*आचरण नहीं;...!!*
*🚩।। जय सिया राम ।।🚩*
🌺 आज का सुविचार 🌺
जहाँ प्रयत्नों की ऊंचाई
अधिक होती है,
वहाँ नसीबों को भी
झुकना पड़ता है
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
suprabhat good morning message
कोशिश हमेशा परिणाम
मिलने तक करें.....
क्योंकि दुनिया सिर्फ
परिणामों को सलाम
करती है
कोशिशों को नहीं
🍁 आज का सुविचार 🍁
*दुसरो के दोष ढूंढने में वक़्त बर्बाद ना करो...*
*ऐसा करने से*
*खुद में सुधार करने की*
*गुंजाइश खत्म हो जाती है*
*🚩।। जय सिया राम ।।🚩*
🙏🏻
*🌞सुप्रभात🌞*
*बात संस्कार और आदर कि होती है…*
*वरना,*
*जो इंसान सुन सकता है वो सुना भी सकता है।*
*🚩।। जय सिया राम ।।🚩*
🙏🏻
*🌞सुप्रभात🌞*
suprabhat ka message
अपने आज को यह सोचकर मत
बर्बाद कीजिए, कि मेरे पास में
बहुत सारे कल है
🍁 आज का सुविचार 🍁
हमेशा खुद को शाँत रखो।
क्योंकि लोहा जब ठंडा रहता है
तभी कठोर रहता है
और जब गर्म रहता है
तब पिघल जाता है।
🍁 आज का सुविचार 🍁
अगर आपको सफलता
प्राप्त करनी है
तो आपको दूसरों की
तारीफ़ करना सीखना होगा
🍁 आज का सुविचार 🍁
*"कभी - कभी भुगतना पड़ जाता है*
*दूसरों के कर्मों का फल भी,*
*समझ लेना की कोई कर्ज था जो आपने उतार दिया I"*
*🚩।। जय सिया राम ।।🚩*
🙏🏻
*🌞सुप्रभात🌞*
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box