golden thoughts of life in hindi
घर में अपनो से उतना ही 'रूठो' की
आपकी 'बात' और दूसरों की 'इज़्ज़त'
दोनो 'बरक़रार' रहे...!!
अगर रिश्तों में पूरी तरह से विश्वास, इमानदारी और समझदारी है तो..
इन्हें निभाने के लिए वचन,कसम,नियम और-शर्तो की कोई जरुरत नहीं है !!
golden thoughts in hindi
किसी भी तरह का झूठ एक रिश्ते को कुछ पलों के लिये बचा तो सकता है.
लेकिन...
उस झूठमियाद पूरी होने पर रिश्ते की मिठास खत्म और अन्त शुरू हो जाता है !!
जब आपके घर-परिवार के सदस्य अप्रिय लगने लगे और पराये अपने लगने लगे
तो..समझ लीजिये आपके विनाश का समय आरम्भ हो चूका है... !!
हमेशा याद रखिये..
कभी भी किसी जरूरतमंद को
अपनी चौखट पर ज़लील ना करें...
क्योंकि उपरवाला...
कटोरा बदलने में देर नहीं करता !!
golden thoughts of life
पानी की बूंद जब
समुन्दर में होती है
तब उसका कोई
अस्तित्व नहीं होता,
लेकिन जब वो बूँद
पत्ते पर होती है तो
मोती की तरह चमकती है।
आपको भी जीवन में
ऐसा ही मुकाम हासिल करना है।
हमेशा मोती की तरह चमको
क्योंकि भीड़ में पहचान दब जाती है
जिस प्रकार आज लगाया गया
छोटा सा पौधा भविष्य में
विशाल वृक्ष बनता है,
उसी प्रकार वर्तमान में किये गए
हर छोटे प्रयास भविष्य में
बड़े परिवर्तन की ओर ले जाते हैं।
golden thoughts of life in hindi text
अगर आपको सफलता
प्राप्त करनी है
तो आपको दूसरों की
तारीफ़ करना सीखना होगा
क्या फर्क पड़ेगा तुझे
दुख के सागर में डूब
जाने से कल का
सूरज तो अपने
समय पर ही उगेगा
golden thoughts for success
अगर कोई तुमसे
नाराज है
और उसे ये गुरूर है कि
आप उसे मना लोगे
तो उसका ये गुरूर
कभी टूटने मत देना
golden thoughts hindi
अगर जीवन में सफलता
प्राप्त करनी है तो
मेहनत पर विश्वास करें
किस्मत की आजमाईश
तो जुए में होती है
जिंदगी तुम्हारी है,
चाहे तो बना लो
चाहे तो मिटा लो....
अगर सच में चाहते हो
कुछ करना,
तो अभी भी वक्त है
अपनी जान लगा दो ।
motivational golden thoughts of life in hindi
इंसान का काम तमाम
करने वाला शब्द
कल करुगा
कोशिश हमेशा परिणाम
मिलने तक करें.....
क्योंकि दुनिया सिर्फ
परिणामों को सलाम
करती है
कोशिशों को नहीं
emotional golden thoughts of life in hindi
कभी किसी की बुराई
मत करो..
बुराई तुम में भी हैं
और जुबान दूसरों
के पास भी हैं...
सबको दिलासा देने
वाला शख्स
अपने दुखों में अकेला होता है
golden thoughts of life in hindi with images
चरित्र अगर कपड़ो से
तय होता तो कपड़ो की
दुकान मंदिर कहलाती
किताबों की अहमियत
अपनी जगह है जनाब,
सबक वही याद रहता है
जो वक्त और लोग सिखाते है
उस काम को,
जिसे तुम दुसरे
व्यक्ति में बुरा समझते हो,
स्वयं त्याग दो परंतु दूसरों
पर दोष मत लगाओ
golden thoughts of life in hindi download
पैसो से दूर भागना
उतनी ही मूर्खता है
जितनी कि पैसो
के पीछे भागना
अगर बीता हुआ वक़्त
आपको परेशान कर रहा है
तो यहीं समय है उसे
श्रद्धांजलि देने का
सफलता के चार भेद...
मुझे अपने कमरे के अंदर ही उत्तर मिल गये।
(1) छत ने कहा : ऊँचे उद्देश्य रखो।
(2) पंखे ने कहा : ठन्डे रहो।
(3) घडी ने कहा : हर मिनट कीमती है।
(4) शीशे ने कहा : कुछ करने से पहले अपने अंदर झांक लो।
golden thoughts of life in hindi status
पैसे ही सब कुछ है
ये वही कहता है;
जिसने पैसो बिना
लाचारी देखी हैं
व्यक्तित्व में थोड़ी सी कठोरता भी
आवश्यक है; कभी-कभी आपके
अत्यधिक सरल स्वभाव और
मीठे शब्द को आपकी निर्बलता
अथवा आपका ढोंग ही समझा जाता
है..
golden thoughts of life in hindi good morning
जब आपसे कोई
दो कदम पीछे हटे;
तो उसे उम्र भर खुश
रहने की दुआ देकर
चार कदम पीछे हट
जाने में ही भलाई है
🙏गुड मॉर्निंग 🙏
हमारा मकसद जीवन में
सफलता प्राप्त करना
अवश्य होना चाहिए परन्तु
दूसरों को असफल करने
का लक्ष्य कभी न बनाएं
🙏गुड मॉर्निंग 🙏
सभी समस्या का हल
मिल सकता है
बस आप शांति से
उसका हल ढूंढे तो।
🙏गुड मॉर्निंग 🙏
golden thoughts for students
तू खुद को कर मजबूत
मुश्किलें तुझे डरा दे,
इतना कहां उसमे
दम है मुसीबतें चाहे
कितनी भी आये, तेरे हौसले
भी कहां कम है ।
लोग आपको नहीं
आपके अच्छे वक्त को
अहमियत देते हैं।
दुनिया में सबसे बुरा
क्या हो सकता है
एक लक्ष्य हीन जीवन जीना
golden thoughts of life in hindi
किसी दूसरे व्यक्ति को बदलने की कोशिश मत करो व्यर्थ है
अगर बदलना ही है तो खुद को बदलो
इज्जत किसी इंसान की नहीं होती हैं,
ज़रूरत की होती हैं.
ज़रूरत खत्म तो इज्जत खत्म
ज़िन्दगी में अगर कुछ बड़ा करना है तो दो चीज़े हमेशा याद रखना पहला जो खोया है उसका ग़म नही और जो पाया है वो भी किसी से कम नहीं !!
golden thoughts of life
जो लोग आपका वक्त देख कर इज्ज़त दे वो आपके अपने कभी नहीं हो सकते क्योंकि वक्त देख कर तो मतलब पूरे
किए जाते हैं रिश्ते नहीं निभाये जाते
सफ़लता की
खुशियां मनाना ठीक है,
लेकिन असफलताओं से
सबक सीखना
अधिक महत्वपूर्ण है।
हमारी सभी उंगलियां
लंबाई में बराबर नहीं होती,
किन्तु जब वे मुड़ती है तो
बराबर दिखती हैं।
उसी प्रकार जब हम कुछ
परिस्थितियों में थोड़ा
झुक जाते हैं तो ज़िन्दगी
आसान हो जाती है
golden thoughts of life in hindi
आपकी असली
पहचान आपकी
काबिलियत से होती है
आपकी शक्ल सूरत से नही
उतने में ही खुश रहो
जितना रब ने दिया है
अकेले जंग लड़ी जीत ली तो सब ने कहा।
पहुँचते हम भी अगर तू हमें ख़बर करता।
golden thoughts meaning
ऊँचे ख्वाबों के लिए...
दिल की गहराई से काम करना पड़ता है
यूँ ही नहीं मिलती सफलता किसी को...
मेहनत की आग में दिन-रात जलना पड़ता है
🍁 आज का सुविचार 🍁
इंसान कपडे बदलता है घर बदलता है दोस्त बदलता है....
फिर भी परेशान क्यो रहता है? क्यो की इंसान सबकुछ बदलता है मगर खुद को नही बदलता.....
🌺 आज का सुविचार 🌺
कोई कितना भी झूठा
और कपटी हो
आपके साथ आप तब भी
सच्चे बने रहिए
क्योंकि किसी बीमार को
देखकर स्वयं को बीमार
कर लेना ये समझदारी
नही मूर्खता है..
🙇♂ जय श्री कृष्णा 🙇♂
🙏 सुप्रभात 🙏
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box