quotes from bhagavad gita in hindi

quotes from bhagavad gita in hindi

quotes from bhagavad gita in hindi

जो हुआ वह अच्छे के लिए हुआ है, जो हो रहा है वह भी अच्छे के लिए ही हो रहा है, और जो होगा वह भी अच्छे के लिए ही होगा।

वह जो सभी इच्छाएं त्याग देता है और ‘मैं’ और ‘मेरा’ की लालसा और भावना से मुक्त हो जाता है उसे शांति प्राप्त होती है । 

तुम उसके लिए शोक करते हो जो शोक करने के योग्य नहीं है, और फिर भी ज्ञान की बात करते हो, बुद्धिमान व्यक्ति ना जीवित और ना ही मृत व्यक्ति के लिए शोक करते हैं ।


श्री कृष्ण उपदेश इन हिंदी 

मेरे लिए ना कोई घृणित है ना प्रिय, किंतु जो व्यक्ति भक्ति के साथ मेरी पूजा करते हैं, वह मेरे साथ हैं और मैं भी उनके साथ। 

जब वे अपने कार्य में आनंद खोज लेते हैं तब वे पूर्णता प्राप्त करते हैं । 

मेरा-तेरा, छोटा-बड़ा, अपना-पराया, मन से मिटा दो फिर सब तुम्हारा है तुम सबके हो ।

इतिहास कहता है कि कल सुख था, विज्ञान कहता है कि कल सुख होगा, लेकिन धर्म कहता है..कि अगर मन सच्चा और दिल अच्छा हो तो हर रोज सुख होगा । 


भगवत गीता स्टेटस डाउनलोड 

जीवन ना तो भविष्य में है और ना ही अतीत में है, जीवन तो केवल इस पल में है अर्थात इस पल का अनुभव ही जीवन है । 

आज जो कुछ आपका है, पहले किसी और का था और भविष्य में किसी और का हो जाएगा, परिवर्तन ही संसार का नियम है । 

जो मन को नियंत्रित नहीं करते उनके लिए वह शत्रु के सामान कार्य करता है ।


श्रीमद्भागवत गीता का उपदेश 


व्यक्ति जो चाहे बन सकता है यदि वह विश्वास के साथ इच्छित वस्तु पर चिंतन करें ।

मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है। जैसा वह विश्वास करता है वैसा वह बन जाता है  ।

कर्म मुझे बांधता नहीं, क्यूंकि मुझे कर्म के प्रतिफल की कोई इच्छा नहीं ।

अपने अनिवार्य कार्य करो, क्योंकि वास्तव में कार्य करना निष्क्रियता से बेहतर है ।


भगवत गीता शायरी 

फल की अभिलाषा छोड़कर कर्म करने वाला पुरुष ही अपने जीवन को सफल बनाता है ।

सदैव सन्दहे करने वाले व्यक्ति के लिए प्रसन्नता न इस लोक में है न ही कही और।

सज्जन पुरुष अच्छे आचरण वाले सज्जन पुरुषो में, नीच पुरुष नीच लोगो में ही रहना चाहते है ।स्वाभाव से पैदा हुई जिसकी जैसी प्रकृति है उस प्रकृति को कोई नहीं छोड़ता ।


गीता के उपदेश इन हिंदी 

दैवीय सम्प्रदा से युक्त पुरुष में भय का सर्वथा आभाव और सबके प्रति प्रेम का भाव होता है ।

जो होने वाला है वो होकर ही रहता है और जो नहीं होने वाला वह कभी नहीं होता, ऐसा निश्चय जिनकी बुद्धि में होता है उन्हें चिंता कभी नहीं सताती ।

हे अर्जुन! जब भी और जहां भी धर्म का पतन होता है और अधर्म की प्रधानता होने लगती हैं तब तब मैं इस धरती पर अवतार लेता हूं    —  श्रीमद भगवद गीता


Heart Touching भगवत गीता के अनमोल वचन

 

भक्तों का उद्धार करने, दुष्टों का विनाश करने और धर्म की पुनर्स्थापना के लिए मैं हर युग में अवतार लेता हूं।   — श्रीमद भगवद गीता

जिस भी भाव से सारे लोग मेरी शरण में आते हैं उसी के अनुरूप मैं उन्हें फल देता हूं।  —  श्रीमद भगवद गीता

जो व्यक्ति अपने कर्म फल के प्रति अनासक्त हैं और जो अपने कर्तव्य का पालन करता है वही असली सन्यासी और योगी हैं।   —  श्रीमद भगवद गीता


गीता के 121 अनमोल वचन 

मनुष्य अपने मन का इस्तेमाल, अपनी प्रगति में करना चाहिए, ना कि अपने को नीचे गिराने में। क्योंकि मन आपका मित्र भी बन सकता है और शत्रु भी।   —  श्रीमद भगवद गीता

जिसने अपने मन को जीत लिया। उसके लिए वो सर्वश्रेष्ठ मित्र बन जाएगा लेकिन जो ऐसा नहीं कर पाया उसके लिए मन सबसे बड़ा शत्रु बन जाएगा।   —   श्रीमद भगवद गीता


Good Morning geeta quotes in hindi 

हे अर्जुन! जो अधिक खाता है या बहुत कम खाता है, जो अधिक सोता है या पर्याप्त नहीं सोता है, उसके योगी बनने की कोई संभावना नहीं है।    —   श्रीमद भगवद गीता

मनुष्य को अपने चंचल और अस्थिर मन को वश में रखना चाहिए    —  श्रीमद भगवद गीता


भगवद गीता कोट्स इन संस्कृत

 

वास्तविक योगी समस्त जीवो में मुझको और मुझ में समस्त जीवो को देखता है।   — श्रीमद भगवद गीता

जो मुझे सर्वत्र देखता है और सब कुछ मुझ में देखता है उसके लिए ना मैं कभी अदृश्य होता हूं और ना वह मेरे लिए कभी अदृश्य होता है — श्रीमद भगवद गीता


Bhagwat geeta quotes 


हे अर्जुन! शरीर त्यागते समय मनुष्य जिस जिस भाव का स्मरण करता है। वह उस भाव को निश्चित रूप से प्राप्त होता है। —श्रीमद  गीता

यदि कोई प्रेम तथा भक्ति पूर्वक मुझे पत्र, पुष्प, फल या जल प्रदान करता है तो मैं उसे स्वीकार करता हूं। — श्रीमद  गीता


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ