स्पेशल शायरी इन हिंदी | special shayari in hindi
समझता ही नहीं वो मेरे अलफ़ाज़ की गहराई
मैंने हर लफ्ज़ कह दिया जिसे मोहब्बत कहते है
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
तंग जेहन वालों से मुझको डर लगता है
दरवाजा नीचे हो तो फिर सर लगता है
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
गलियां वहीं है , मेने शहर नहीं बदला।
एक अर्से से यहां अपना घर नहीं बदला।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
ना जाने कब वो अचानक से याद कर लें मुझको।
बस यही सोचकर आज भी अपना नंबर नहीं बदला।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
आवारगी मेँ हद से गुज़र जाना चाहिये,
लेकिन कभी-कभार तो घर जाना चाहिये ..
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
सबसे बेस्ट शायरी
मोहब्बत का एहसास तो हम दोनों को हुआ था
फर्क सिर्फ इतना था की उसने किया था और मुझे हुआ था
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
सूनो गुलाल मत लेना तुम इस होली पर…
तुम्हारे होठ गुलाबी हैं वही लगा देना मेरे गालों पर…
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
कागज भी पास है और कलम भी है मेरे पास…
मगर लिखूँ भी तो क्या लिखूँ जब दिल है तेरे पास…
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
सारी दुनिया छोड़ के मैंने तुझको अपना बनाया था…
करोगे याद सदियों तक किसी ने दिल लगाया था…
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
कुछ तो नशा होगा तेरे इश्क में ए दिलबर…
सारी आदतें अपनी छोड़ के…
तलब तेरी जो लगा बैठे हम…
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
हिंदी शायरी लिखा हुआ Copy
वापस लौट आया है हवाओं का रुख मोड़ने वाला
दिल में फिर उतर रहा है दिल तोड़ने वाला
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
जो शख्स तेरे तसव्वुर से हे महक जाये
सोचो तुम्हारे दीदार में उसका क्या होगा
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
ऐटिटूड शायरी इन हिंदी फेसबुक 😎😎😎
मरे तो लाखों होंगे तुझ पर
मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
किस्मत यह मेरा इम्तेहान ले रही है
तड़प कर यह मुझे दर्द दे रही है
दिल से कभी भी मैंने उसे दूर नहीं किया
फिर क्यों बेवफाई का वह इलज़ाम दे रही है
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
पहले वफ़ा, फिर जफा, आखिर में जाम हो गया।
कुछ इस तरहां से प्यार का किस्सा तमाम हो गया
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
शायरी हिंदी में
सांसों की डोर छूटती जा रही है
किस्मत भी हमे दर्द देती जा रही है
मौत की तरफ हैं कदम हमारे
मोहब्बत भी हम से छूटती जा रही है
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूँगा तुझे
मगर देख मोहब्बत में शामिल कोई दूसरा ना हो
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
कम्पटीशन शायरी इन हिंदी
कोई गवाह नहीं हमारी मोहब्बत का तेरे सिवा..💓
💟सुबूत चाहिए तो अपने ही दिल से पूछ लीजिए..।।।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
अक्स पानी मेँ कभी ठहरा नहीं रहता,
किसी भी आईने मेँ देर तक चेहरा नहीं रहता..
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
बहुत मसरूफ हो शायद जो हमको भूल बैठे हो,
ना ये पूछा कहाँ पर हो, ना ये जाना के कैसे हो..
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
प्यार करने वालो की शायरी
अपनों के बीच बेगाने हो गए हैं
प्यार के लम्हे अनजाने हो गए हैं
जहाँ पर फूल खिलते थे कभी
आज वहां पर वीरान हो गए हैं
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
ये इनायतें गज़ब की, ये बला की मेहरबानी
मेरी ख़ैरियत भी पूछी, किसी और की ज़बानी
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
दमदार शायरी इन हिंदी Love
तेरी मोहब्बत में एक अजब सा नशा है…
तभी तो सारी दुनिया हमसे खफा है…
ना करो तुम हमसे इतनी मोहब्बत…
कि दिल ही हमसे पूछे बता तेरी धड़कन कहाँ है…
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
बस ये ही बात मुझे उसकी अच्छी लगती है…
हमें उदास करके कहते हैं कि नाराज तो नहीं हो ना…
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
मुस्कुरा के गम भुलाना जिन्दगी है…
मिलकर लोग खुश होते हैं तो क्या हुआ…
बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी है…
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
तेवर शायरी इन हिंदी
यह कैसी लगन तुमने मुझको लगा दी…
सोचा था प्यास बुझेगी तुमने और बढ़ा दी…
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
यकीनन लकीरें तो हमारी बहुत खास है…
तभी तो आप जैसा चाँद हमारे पास है…
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
जरा सी बात है लेकिन हवा को कौन समझाये…
कि दीए से मेरी माँ मेरे लिए काजल बनाती है…
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
अल्टीमेट शायरी इन हिंदी Love
अपनी कलम से दिल से दिल की बात करते हो…
सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते हमसे प्यार करते हो…
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।❤
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
स्पेशल शायरी इन हिंदी Sad
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
मैं बन जाऊं रेत सनम,,
तुम लहर बन जाना…
भरना मुझे अपनी बाहों में
अपने संग ले जाना..!!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
कुछ हदें हैं मेरी कुछ हदें हैं तेरी..!!
लेकिन दायरों में भी इश्क़ होता है…!!❤
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
स्पेशल शायरी इन हिंदी Love
मोहब्बत में नशा तेरे इंतजार का है
इस दिल में नशा तेरे दीदार का है
ना होश में ला मुझे मदहोश ही रहने दे,
मेरे इन नैनो में नशा तेरे प्यार का है…
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
तेरी खैरियत का ही जिक्र रहता है दुआओं में,
मसला सिर्फ मोहब्बत का ही नही फिक्र का भी है.!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
माना की हम लड़ते बहुत है,
मगर प्यार भी बहुत करते है,
हमारे गुस्से से नाराज़ न हो जाना,
क्योंकि गुस्सा ऊपर से और
प्यार दिल से करते है।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
स्पेशल शायरी इन हिंदी Dosti
मेरी जिंदगी में सारी खुशियाँ तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है,
आधी तुझे मनाने से है।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
मेरे आँखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम,
तुम से ही तो मैं हूँ, मेरी पहचान हो तुम,
मैं ज़मीन हूँ अगर तो मेरे आसमान हो तुम,
सच मानो मेरे लिए तो सारा जहान हो तुम।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box