best quotes in hindi | बेस्ट कोट्स इन हिंदी
*उम्र थका नही सकती*
*ठोकरे गिरा नही सकती*
*अगर*
*ज़िद हो जीतने की*
*तो....*
*परिस्थितयां भी हरा नही*
*सकती !!*
_____________________________________________
*नेक इंसान बनने के लिए*
*उतनी ही कोशिश करो।*
*जितना खूबसूरत दिखने*
*के लिए करते हो।।*
_____________________________________________
Emotional quotes in hindi
*वक्त से बढ़कर शिक्षा देने वाला*
*आज तक कोई गुरु नहीं हुआ,*
*और*
*विपत्ति से बढ़कर*
*अनुभव देने वाला आज तक*
*कोई विद्यालय नहीं खुला*
_____________________________________________
*नसीहत .. वह सच्चाई है जिसे* *हम कभी ग़ौर से नहीं* *सुनते l*
*और तारीफ ... वह धोखा है जिसे* *हम पूरे ध्यान से सुनते हैं.ll*
_____________________________________________
Journey of life quotes
*शरीर से प्रेम है तो आसन करें,
साँस से प्रेम है तो प्राणायाम करें,
आत्मा से प्रेम है तो ध्यान करें और परमात्मा से प्रेम है तो समर्पण करें,
परिवार ओर देश से प्रेम है तो अपने घर मे रहें॥*
_____________________________________________
*कौन कहता हैं कि दूरियां हमेशा..।।।*
*किलोमीटरों में नापी जाती हैं..!*
*कभी कभी " ख़ुद " से मिलने में भी,,,,,*
*" जिन्दगी " गुजर जाती हैं..!!*
_____________________________________________
motivational quotes in hindi for life
*"हालात" जैसे भी हों "डटे" रहो*
*क्योंकि सही "समय" आने पर*
*खट्टी "कैरी" भी*
*मीठे "आम" में "बदल" जाती है !!*
_____________________________________________
*जीवन मे दो ही नियम ऱखना*
*👉मित्र सुख मे हो तो*
*आमंत्रण के*
*बिना जाना नही..!!*
*👉मित्र मुसीबत मे हो तो*
*आमंत्रण का*
*इन्तजार नहीं करना..!*
_____________________________________________
ट्रुथ ऑफ़ लाइफ कोट्स इन हिंदी Attitude
*"अवसर"*
*और*
*"सूर्योदय"*
*में एक ही समानता है,*
*देर करने वाले,*
*इन्हें हमेशा खो देते हैं।*
_____________________________________________
*अच्छे व्यक्ति को समझने के लिए अच्छा हृदय चाहिए, न कि अच्छा दिमाग।*
*क्योंकि दिमाग हमेशा तर्क करेगा और हृदय हमेशा प्रेम-भाव देखेगा।*
_____________________________________________
short quotes in hindi
*मुस्कान को तभी रोको,*
*जब वो किसी को,*
*चोट पहुंचा रही हो~*
*वरना खिलखिलाकर हंसते रहो..!!!*
_____________________________________________
*कितना अजीब है मन ?*
*जब हम गलत होते है,*
*तब हम "समझौता" चाहते है*
*परंतु जब दूसरा गलत होता है*
*तब हम "न्याय" चाहते है....!*
_____________________________________________
Positive Quotes
*केवल रक्त सम्बंध से ही*
*कोई अपना नही होता*
*प्रेम, सहयोग, विश्वास, निष्ठा*
*सुरक्षा, सहानुभूति*
*और*
*सम्मान*
*ये सभी ऐसे भाव है जो*
*परायो को भी अपना*
*बनाते हैं !!*
*मैं “किसी से” बेहतर करुं…क्या फर्क पड़ता है.......*
*मै “किसी का” बेहतर करूं…बहुत फर्क पड़ता है.......*
_____________________________________________
*क्या फर्क पड़ता हैं*
*असल मे हम कैसे हैं !!!*
*जिसने जैसी राय बना ली*,
*उसके लिए तो वैसे हैं...!!!*
_____________________________________________
Quotes in Hindi
*शीशा और पत्थर संग संग रहे तो बात नही घबराने की*
*शर्त इतनी है कि बस दोनों ज़िद ना करे टकराने की*
_____________________________________________
किसी की सराहना की प्रतीक्षा या अपेक्षा न करें।
आप जो भी अच्छा काम करते हैं,
उसके लिए खुद की सराहना करें,
यह आपको अधिक कलात्मक बनने में मदद करता है।
_____________________________________________
_ * आप खुद के मूड के चित्रकार हैं। आपके दिन केवल उस रंग के होते हैं जैसे आप उन्हें होने देते हैं ... * _
_____________________________________________
best Quotes for life in hindi
*दोस्तों की महफ़िल सजे ज़माना हो गया,*
*लगता है जैसे खुल के जिए एक ज़माना हो गया।*
*काश कहीं मिल जाए वो काफिला दोस्तों का,*
*ज़िंदगी जिये एक ज़माना हो गया।*
_____________________________________________
🌹 *रिश्ते मन से बनते हैं, बातों से नहीं।*🌹
🌹 *कुछ लोग बहुत सी बातों के बाद भी अपने नहीं होते।*🌹
🌹 *और कुछ शाँत रहकर भी अपने बन जाते हैं।*🌹
_____________________________________________
गलती "करने के लिये.."
कोई भी समय "सही" नहीं,
और...
गलती "सुधारने के लियें.."
कोई भी समय "बुरा" नहीं...!!!
_____________________________________________
क्रोध आने पर चिल्लाने के लिए ताकत नहीं चाहिए
मगर क्रोध आने पर चुप रहने के लिए बहुत ताक़त चाहिए l
_____________________________________________
*कोई सराहना करे या निंदा लाभ हमारा ही है.....*
*क्योंकि प्रशंसा प्रेरणा देती है और*
*निंदा सावधान होने का अवसर.....*
_____________________________________________
बेस्ट मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी
*हर एक व्यक्ति को*
*परमात्मा सुबह दो रास्ते देते है*
*👉उठिए और अपने मनचाहे*
*सपने पुरे कीजिये ।*
*👉सोते रहिये और मनचाहे*
*सपने देखते रहिये ।*
*ज़िन्दगी आपकी... फैसला आपका...*
_____________________________________________
*अपने हौसलों को ये*
*खबर करते रहो...*
*ज़िंदगी मंज़िल नहीं,*
*सफर है, करते रहो....!!!!*
_____________________________________________
*सादगी सर्वोत्तम सुन्दरता है,*
*क्षमा अतुलनीय बल है,*
*नम्रता सर्वश्रेष्ठ गुण है*
*एवं मैत्री सर्वोत्कृष्ट संबंध है।।*
_____________________________________________
Hindi motivational Quotes
मंजिल दूर दिखती है,
पर पहुँचने की कोशिश करो,
मुश्किलें बहुत होती है,
पर हटाने की कोशिश करो,
हौंसला कम न होने दो,
उसे हासिल करने की कोशिश करो,
उम्मीद ख़त्म न होने दो,
हकीकत में बदलने की कोशिश करो।
_____________________________________________
*शब्द कितनी भी समझदारी से इस्तेमाल कीजिए...!!!*
*फिर भी....*
*सुनने वाला अपनी योग्यता और मन के विचारों के अनुसार ही उसका मतलब समझता है...*
_____________________________________________
*जहाँ सूर्य की किरण हो* ..
*वहीँ प्रकाश होता है*..
*जहाँ भगवान के दर्शन हो*..
*वहीँ भव पार होता है*..
*जहाँ संतो की वाणी हो*...
*वहीँ उद्धार होता है*...
*और*...
*जहाँ प्रेम की भाषा हो*..
*वहीँ परिवार होता है*...
_____________________________________________
*हृदय से अच्छे लोग*
*बुद्धिमान होने के बाद भी*
*धोखा खा जाते हैं*,
*क्योंकि*.......
*वो दूसरों को भी*.....
*हृदय से अच्छे होने का*
*विश्वास कर बैठते हैं।*
_____________________________________________
*दीपक का जीवन*
*वंदनीय है,*
*वह*
*दूसरों के लिए*
*'जलता' है,*
*दूसरों से नही.......*
_____________________________________________
Life Quotes in hindi
*छाता और दिमाग तभी काम करते हैं...*
*जब वो खुले हों,*
*बंद होने पर दोनों बोझ लगते हैं !!*
_____________________________________________
*दोस्त , किताब , रास्ता , और सोच!*
*गलत हों तो गुमराह कर देते हैं, और सही हो तो जीवन बना देतें हैं !!*
_____________________________________________
*सब मिल जाए तो....*
*तमन्ना किसकी करोगे जनाब..*
*अधूरी ख्वाहिशें ही तो....*
*जीने का मजा देती हैं।*
*स्वस्थ रहें, मस्त रहें,आनंद से रहें*
_____________________________________________
*रिश्ते निभाने के लिए बुद्धि नहीं,*
*दिल की शुद्धि होनी चाहिये..!!*
*सत्य कहो, स्पष्ट कहो, सम्मुख कहो,*
*जो अपना हुआ तो समझेगा,*
*जो पराया हुआ तो छुटेगा.!!*
_____________________________________________
*लफ्ज़ों के दाँत नहीं होते...*
*पर ये काट लेते हैं,*
*दीवारें खड़ी किये बगैर...*
*हमको बाँट देते हैं*
_____________________________________________
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box