best shayari on love
अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो,
हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं........!!!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
चांद रोज़ छत पर आकर इतराता बहुत था,
कल रात मैंने भी उसे तेरी तस्वीर दिखा दी........!!!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
love shayari, sad
ये दरिया-ए-इश्क है कदम जरा सोच के रखना,
इस में उतर कर किसी को किनारा नहीं मिला।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
तेरे खामोश होठों पर मोहब्बत गुन गुनाती है,
तू मेरी है मैं तेरा हूँ बस यही आवाज़ आती है।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Shayari Hindi Love
तु मिल गई है तो मुझ पे नाराज है खुदा,
कहता है की तु अब कुछ माँगता नहीं है.....!!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
आप और आपकी हर बात मेरे लिए ख़ास है,
यही शायद प्यार का पहला एहसास है।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Two Line Shayari
मोहब्बत कभी किसी की इजाज़त की मोहताज नहीं,
ये हमेशा से होती चली आई है,
और हमेशा होती रहेगी।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
तेरे खामोश लबो पर मोहब्बत गुन गुनाती है,
तू मेरी है मैं तेरा हूँ बस... यही आवाज़ आती है।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Beautiful Hindi Love Shayari
अजीब सी बेताबी है तेरे बिना,
रह भी लेते है और रहा भी नही जाता…..!!!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
मेरी मुहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम
तुम्हें सांसों से भी ज्यादा मुहब्बत करते हैं हम
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Latest Love Shayari 2022
तुम्हारी खुशियों के ठिकाने बहुत होंगे मगर,
हमारी बेचैनियों की वजह… बस तुम हो।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
तेरे सिवा किसी और की चाहत नहीं
तेरे सिवा किसी और से मोहब्बत नहीं
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Romantic Shayari
हाल तो पूछ लू तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी,
ज़ब ज़ब सुनी है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
आज भी तेरे कदमो के निशान रहते हैं,
क्योंकि हम इस रास्ते से किसी को गुजरने नही देते हैं।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Best Love Shayari In Hindi
बस मुझे अपने बाहों में सुलालो,
फिर चाहे कितना भी मुझे रुला लो।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
आप और आपकी हर बात मेरे लिए ख़ास है,
यही शायद प्यार का पहला एहसास है।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
best shayari on love
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर खवाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझ को,
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे........!!!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
नींद से उठ कर इधर-उधर ढूँढती रहती हूँ मै,
कि ख्वाबो में मेरे इतने करीब चले आते हो तुम।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
जब खामोश आँखों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
न जाने कब दिन और कब रात होती है।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
बदलना नहीं आता हमें मौसम की तरह,
हर एक रूप मैं तेरा इंतज़ार करता हूँ ||
ना तुम समझ सको कयामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
मैं चाहती हूँ तुम पे
सिर्फ मेरा हक़ हो
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
ये जिंदगी चाहे कितने पल की भी मिले,
बस यही दुआ है बस तेरे संग मिले।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Love Shayari For Girlfriend...
खुशबू बनकर तेरी साँसों में शमा जायेंगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये एक बार,
दूर रहते हुए भी पास नजर आएंगे।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
हमे फिर सुहाना नज़ारा मिला है,
क्योंकि जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है,
अब जिंदगी में कोई ख्वाइश नही रही,
क्योंकि हमे अब तुम्हारी बाहों का सहारा मिला है।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,
कभी कभी याद करने में क्या बुराई है,
तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता,
तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box