good night quotes in hindi
सितारों के बिस्तर से सूरज को जगाया है
चाँद को रात का मेहमान बनाया है
कोई इंतज़ार कर रहा है मेरे पैगाम का
ठंडी हवाओ ने मुझे अभी बताया है
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
ज़िन्दगी कि राह पर चलते रहो,
फूलों की तरह महकते रहो,
सितारों की तरह चमकते रहो,
किस्मत से मिली है ये ज़िंदगी,
खुद भी हँसो और
औरों को भी हँसाते रहो।
“शुभ रात्रि”
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
New good night Quotes
आपसे कभी हम खफा हो नहीं सकते,
वादा किया है तो बेवफा हो नहीं सकते,
आप भले ही हमें भुलाकर सो जाओ,
मगर हम आपको याद किए बिना सो नहीं सकते।
“Good Night”
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
सोचा ना था कभी ऐसी दोस्ती होगी,
मंज़िलो के साथ राहें भी हसीन होंगी,
जन्नत की गलियों के ख्वाब क्यूँ देखूं,
अगर हम सारे दोस्त साथ होंगे,
तो नर्क में भी मस्ती होगी।
“Good Night”
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
Good night quotes Motivational
रात की चांदनी से मांगता हूँ सवेरा
फूलों की चमक से मांगता हूँ रंग गहरा
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
जाती नही आँखों से सूरत तेरी,
ना जाती है दिल से मोहब्बत तेरी,
तेरे जाने के बाद होता है महसूस ये,
की हमें और भी ज़्यादा ज़रूरत है तेरी।
“शुभ रात्रि
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
Special good night Quotes
चाँद तारो से रात जगमगाने लगी,
फूलों की खुशबू से दुनिया महकने लगी,
सो जाइये रात हो गयी है काफ़ी,
निंदिया रानी भी आपको देखने है आने लगी।
“शुभ रात्रि”
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद से जगाया ना करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबो में आकर युँ हमें तड़पाया ना करो।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
Good night quotes smile
सुबह को सताना अच्छा लगता है
सोये हुए को जगाना अच्छा लगता है
जब याद आती है किसी की तो
उसे भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है
“Good Night”
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
ज़िंदगी में खत्म होने जैसा कुछ भी नहीं होता,
एक नई शुरुआत की तरह सुबह आपका इंतज़ार कर रही होती है।
SHUBH RATRI
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
Good night Quotes for someone special
जो दिल के क़रीब है उनके ख़्यालों में खो जाओ, हो चुकी है रात अब सो भी जाओ,
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका, ख़्वाबों में ही सही उनका दीदार कर आओ।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
दुखो को कह दो अलविदा
खुशियों पर हो जाओ फ़िदा
चंदा की चांदनी और तारों की बारात है
सुनहले सपने लेकर आयी सुहानी रात है। ”
शुभ रात्रि
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
Sweet good night quotes
मीठी नींद मीठे सपने
हो गया सवेरा अब तो जागो
चाँद भी छिप गया फिर रात के इंतेज़ार मे
एक नया दिन शुरू करो अपनी मंज़िल की तलाश मे.
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
Good night Quotes for love
आँखें खोलो भगवान का नाम लो
सांस लो ठंडी हवा का जाम लो
फिर ज़रा मोबाइल हाथ में थाम लो
और हमसे दिलकश सुबह का पैगाम लो.
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
हवाओं के हाथ एक अरमान भेजा है
रोशनी के ज़रिए एक पैगाम भेजा है
फ़ुर्सत मिले तो कबूल कर लेना
इस नाचीज़ ने सुबह का सलाम भेजा है.
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
Good night quotes for him
बीत गयी तारो वाली सुनहरी रात
याद आई फिर वही प्यारी सी बात
खुशियों से हर पल हो आपकी मुलाक़ात
इसलिए मुस्कुराकर करना दिन की शुरुआत.
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
सपनों से प्यार करने वालों को अक्सर रात को नींद नहीं आती।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
good night quotes in hindi
चाँद ने चाँदनी को याद किया, रोशनी ने सितारो को याद किया,
हमारे पास ना तो चाँद था ना सितारा तो हमने अपने सबसे प्यारे
दोस्त को याद किया।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
ज़िन्दगी एक रात है जिसमें न जाने कितने ख्वाब हैं
जो टूट गया वो सपना जो मिल गया वो अपना।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
मेरे कृष्ण कहते हैं की तुम सोने से पहले सब को क्षमा कर दिया करो
मैं तुम्हारे उठने से पहले तुम्हें क्षमा कर दूँगा।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box