heart touching pure love true love shayari
मेरे होंठो पर लफ्ज़ भी अब तेरी तलब लेकर आते हैं,
तेरे जिक्र से महकते हैं तेरे सजदे में बिखर जाते हैं।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
True Love Shayari 2022
हम तो तेरी आवाज़ से प्यार करते हैं,
तस्सवुर में तेरे तन्हाइयों से प्यार करते हैं,
जो मेरे नाम से तेरे नाम को जोड़े ज़माने वाले,
उन चर्चों से अब हम प्यार करते हैं।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
इश्क चाहे अधूरा रहा मेरा लेकिन
शायरी मैंने पूरी लिखा है..
तुम उसे भूलने कि बात करते हो
मै आज भी उसका
नाम अपने साथ लिखा है
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Heart touching love shayari in हिंदी
नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम,
मेरी पहली और आखिरी आरज़ू बस तुम हो।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
क्या चाहूँ रब से तुम्हें पाने के बाद,
किसका करूँ इंतज़ार तेरे आने के बाद,
क्यों मोहब्बत में जान लुटा देते हैं लोग,
मैंने भी यह जाना इश्क़ करने के बाद।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Best Hindi Shayari for Love
तेरा भरोसा मुझपे, मैं इसे कभी टूटने न दूँगी,
चाहे कितनी भी मुसीबत आए, मैं तेरा साथ कभी छूटने न दूंगी।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
लाइफ में कोई ऐसा भी होना चाहिए
जिस से हम अपनी सारी बातें शेयर कर सके!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
तेरे लिए सब कुछ करने का मन करता है,
तू बता मुझपे तू कितना मरता है?
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
shayari, love story shayari
खड़े-खड़े साहिल पर हमने शाम कर दी,
अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी,
ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी,
बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
बाहों में उनके मैं खोने लगा,
प्यार हमको बेपनाह होने लगा ।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Love Shayari in Hindi text
कभी कभी दिल वो देख लेता है
जिसे आंखे नहीं देख पाती
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
तुझे इतने दिन tolerate किया अब मन करता है
लाइफटाइम तू भी मुझे Tolerate कर । Be With Me Forever.
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Top 5 Love Shayari
भूल जाता हूँ मैं सबकुछ आपके सिवा,
यह क्या मुझे हुआ है,
क्या इसी एहसास को दुनिया ने इश्क़ का नाम दिया है।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
ये दूरी से भी बहुत प्यार हैं मुझे,
तुम मेरे पास हो या ना हो
तुम्हारी एहसास से भी प्यार है मुझे
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
आज अपनी अधूरी कहानी को
पूरी करने की कोशिश करते हैं,
थोड़ा तुम बदलना, थोड़ा हम
बदलने की कोशिश करते हैं!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
तेरे पास नहीं, तेरे साथ हूँ ,
बस जीने के लिए इतना ही काफी है ।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
“प्यार कुछ ऐसा नहीं है जिसे आप ढूंढ लेते हैं,
असल में प्यार ❤️ आपको ढूंढ लेता है |”
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
True Love Shayari in Hindi 2 Lines
वे मुझे संवारते जा रहे थे और हम उनके रंग में रंगने लगे ।
तुझसे प्यार मुझे कुछ ऐसा, तू जहर दे मेरे लिए अमृत जैसे लगे..!!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
ये बात अब नहीं मेरे #इख़्तियार की,💞💕
देखा नहीं तुझको फिर भी #याद कर लिया,❤️
ऐसी बसी है #खुशबू #दिल में तेरे #प्यार की।💕
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
True Love Sad Shayari in Hindi
मैं वही हूँ जो #कहता था कि💕
#इश्क में क्या रखा है पर❤️💘
आजकल एक पगली की #मोहब्बत ने
मुझे #पागल बना रखा है।💕💞❤️
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
एक #ख्वाब एक #ख्याल एक हकीकत है तू💘
#ज़िंदगी में पाने वाली हर ज़रूरत है तू💞
जिसको रोज़ #याद करने को दिल करे💕
अरे यार वही #स्वीट सी मुसीबत है तू❤️
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
True Love Shayari in Hindi for Boyfriend
कुछ आपका #अंदाज है कुछ मौसम #रंगीन है,❤️
#तारीफ करूँ या चुप रहूँ जुर्म दोनो #संगीन हैं।💕
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
हम चाह कर भी तुम से ज्यादा देर तक #नाराज नही रह सकते,💞💕💘
क्योंकि तुम्हारी #प्यारी सी मुस्कान में मेरी #जान बसती है।💘❤️😍
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
True Love Shayari in Hindi
तुम #जिन्दगी में आ तो गये हो मगर #ख्याल रखना,❤️
हम #जान दे देते हैं मगर #जाने नहीं देते !❤️💕😍
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
#कोई और भी चाहे,💕❤️💞
इस बात से #दिल थोडा थोडा जलता है,
पर #फखर है मुझे इस बात पे कि,💘❤️
हर कोई मेरी #पसंद पर मरता है❤️💘💞
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Real love shayari in hindi
“हर फ़िज़ा में तेरा रंग है तू दूर रह कर भी मेरे संग है
तू पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से
ये दिल धड़कता है बस तेरे ही नाम से”
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
बहुत #नायाब होते हैं जिन्हें हम अपना कहते हैं,❤️
चलो तुमको #इज़ाजत है कि तुम #अनमोल हो जाओ।💕
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
“”गलती हुई कभी हमसे तो नाराज ना होना
किस्मत से मिल गए हो तुम, मिलके फिर जुदा ना होना
बहूत दर्द सहा है इस दिल ने आपके बिना
सालो बाद मिले हो, अब हमसे कभी दूर ना जाना”
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
“सबको उम्मीदें थी पर भरोसा बस तूने किया
इसलिए शायद प्यार मुझे तुमसे हुआ”
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
True Love Shayari Sms
“जिंदगी मे आपकी एहमियत बता नही सकते
दिल मे आपकी जगह दिखा नही सकते
कुछ रिश्ते अनमोल होते है
इस से ज्यादा आपको समझा नही सकते”
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
“दुआ करते है रब से हम युही साथ रहेंगे
प्यार के इस रिश्ते को ईमानदारी से निभाएंगे
माना जिंदगी के राहों मे कुछ काँटे भी मिलेंगे
काँटों पर भी फूल समझकर चलते रहेंगे”
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
“जो लोग झुक जाएँ मोहब्बत में तो समझ लेना
वो मोहब्बत के साथ साथ इज्जत भी बहुत देते हैं”
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
“हर फ़िज़ा में तेरा रंग है तू दूर रह कर भी मेरे संग है
तू पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से
ये दिल धड़कता है बस तेरे ही नाम से”
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box