hindi quotes for students
सिंह बनो सिंहासन की चिंता मत
करो आप जहां बैठोगे सिंहासन
वही बन जाएगा।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
जब तक आप जीत नहीं जाते
तब तक किसी को आपके
कहानी में INTEREST नहीं होगा
तो पहले दुनिया को जीतकर दिखाओ।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
मोटिवेशनल कोट्स इन hindi फॉर लाइफ
अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो
Focus अपने काम पर करो लोगों की
बातो पर नहीं..
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
लोग आपके बारे में कुछ अच्छा सुनते हैं
तो शक करते हैं लेकिन जब कुछ बुरा
सुनते हैं तो तुरंत यकीन कर लेते हैं ये
आज के जमाने की कड़वी सच्चाई है।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
गोल्डन कोट्स इन हिंदी
जो व्यक्ति खुद को control
कर सकता है वो जिंदगी में कुछ
भी कर सकता है।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
जब भी तुम्हारा हौंसला आसमान
तक जाएगा याद रखना कोई ना कोई
पंख काटने जरुर आएगा।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Students मोटिवेशनल कोट्स इन English फॉर सक्सेस
सफलता उन्हें नहीं मिलती जिनके
ख्वाब बड़े होते है सफलता
तो उन्हें मिलती है जो अपने
ख्वाबों को पूरा करने में हर हाल में ज़िद्द में अड़े है।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
मेहनत एक ऐसी चाबी है
जो बंद भाग्य के दरवाजे को भी खोल देती है।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर लाइफ
हर सफल लोगों में एक
बात समान होती है, वो हर हाल में बस
अपनी मंजिल पाना चाहते हैं।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
आगे बढ़ना है तो फालतू
लोगो की सुनना बन्द कर
दो वो केवल आपके
आत्मविश्वास को कम करेंगे।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
मोटिवेशनल कोट्स फॉर लाइफ
मेरी जिंदगी की कहानी में ये
कभी नहीं लिखा होगा कि मैंने हार मान ली ।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
एक पल के लिए मान लेते हैं
की किस्मत में लिखे फैसले
बदला नहीं करते लेकिन
आप फैसले तो लीजिये क्या
पता किस्मत ही बदल जाए।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Success मोटिवेशनल कोट्स
मंजिलें भी जिद्दी हैं .
रास्ते भी जिद्दी हैं,
देखते है कल क्या होगा,
हौसले भी तो जिद्दी हैं ।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
समझदार व्यक्ति अपनी
समझदारी की वजह से
चुप हो जाता है ,
और मूर्ख को लगता है
कि मेरे डर की वजह से
चुप हो गया।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
मोटिवेशनल कोट्स in Hindi
सीधे इंसान को कभी धोखा
मत देना क्योंकि सीधे इंसान
का जवाब ऊपरवाला
टेढ़े तरीके से देता है।
━━━━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━
पहली बात : या तो Risk लेकर आगे बढ़ जाओ
दूसरी बात : या तो Risk न लेकर स्वयं
के लिए एक रिस्क कड़ी कर दो।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
मोटिवेशनल कोट्स समस्याओं पर
" मुश्किल समय उन लोगो के सबसे सुनहर होता है जो जीवन में,
कुछ बड़ा करने का हौसला रखते है, क्योकि कमजोर
तो मुश्किलें देखकर ही हार मान लेते है "
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
खुद की तुलना किसी से मत कीजिये क्योकि ऐसा करते हुए आप सिर्फ खुद की काबिलियत का ही अपमान कर रहे है।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स
तब जीत हासिल करने की बात ही अलग होती है जब सभी बस आपके हारने का ही इन्तजार कर रहे हो।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है, तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
" अक्सर ही हार मान लेते है कमजोर लोग मुश्किलें से मिलते है,
क्योकि साहसी तो कंधे से कन्धा मिलाकर ही चलते है मुश्किलों के साथ में "
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
यदि आपको अपने आपको जानना है ,
तब सबसे अच्छा तरीका यही है ,की
स्वयं को ऐसी मुसीबतो में डालिये ,
जिनको देखकर आपको डर लगता हो।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
स्टडी मोटिवेशन इन हिंदी
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं| हम वो सब कर सकते है, जो हम सोच सकते है और हम वो सब सोच सकते है, जो आज तक हमने नहीं सोचा।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था|
अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
बिना शिक्षा ग्रहण किये आप सफलता नहीं पा सकते क्योंकि सफलता का रास्ता शिक्षा से होकर के ही गुज़रता है।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
वो इंसान ज़िन्दगी में कुछ भी नहीं हासिल कर सकता है जिसे खुद में सिर्फ कमियां ही नजर आती है।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
स्मार्ट वर्क करो मेहनत को गधा भी करता है।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Students मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर सक्सेस
ज़िन्दगी में बुरा समय आने का फायदा ये है कि इसके आते ही अच्छे और बुरे दोस्तों की पहचान हो जाती है।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
आप वो काम करें जिसमे आपको मज़ा आता है वरना आप सारी ज़िन्दगी किसी और की ज़िन्दगी जीते रहेंगे।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
बिना त्याग के ज़िन्दगी में कुछ बड़ा नहीं मिलता इसलिए सुबह जल्दी उठें और टूट पड़ें।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Motivational Quotes in Hindi
चाहे आप सफल हो जाएँ या असफल लोग आपको परेशान करना कभी नहीं छोड़ेंगे।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
आपका समय बहुत ही कीमती है इसलिए इसे अपने काम करने में लगाएं ना की नेगेटिव लोगों की बातों को सुनने में।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
विद्यार्थी जीवन में आपके पास बहुत मौके होते हैं गलती करने के लिए आप जितना ज्यादा गलती करते जायेंगे उतना ही सीखते जायेंगे।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box