हिंदी शायरी लिखा हुआ | hindi shayari likha hua
हिंदी शायरी लिखा हुआ Dosti
लोग तो सूरत पर मरते है जनाब
मुझे तो आपकी आवाज से भी प्यार है
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
खुदा जाने कैसा रिश्ता है तुम्से,
हजारों अपने हैं पर याद सिर्फ़ तुम्हारी आती हैं..
💯❤️🥰
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
पता नहीं कैसा एहसास है ये,
जब से तुम मिले हो सब अच्छा लगने लगा है!!
💯❤️🥰 और पढ़ें...
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
कहा मिलेगा तुम्हें मुझ जैसा कोई,
जो तुम्हारे सितम भी सहे और तुम्से मोहब्बत भी करें!!
💯❤️🥰
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
हजारों से बात नहीं करनी,
हजारों बात करनी है सिर्फ तुमसे.!!💯❤️🥰
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
आपका साथ जब से हमने पाया है,
खुद को बेहद खुशनसिव पाया है:-)🥀💯❤️🥰
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
कुछ और उगता ही नहीं, सिवाय तेरी यादों के..!
दिल की जमीन पर, बस तेरी जमींदारी है!!💯❤️🥰
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
ना करीब आ ना तो दूर जा, ये जो फासला है यही ठीक है,
ना गुज़र हदों से ना हद बता, ये जो दायरा है यही ठीक है !
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
सुनिए आप मेरे ख्वाहिश-ए -इतवार हो जाइए,
सुबह की मीठी चाय संग अखबार हो जाइए।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
ये किस्सा दिल का है जो बड़ी ख़ामोशी से कहता है,
मेरे लफ़्ज़ों के आईने में सिर्फ तेरा ही चेहरा रहता है...❤️
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
बाद तेरे किसी का मैनें ध्यान नहीं रखा,
किसी की इज़्ज़त नहीं की,मान नहीं रखा,
यूं तो रहे दस्तरस में कई अजीज़ लोग भी,
मगर बाद तेरे किसी का नाम जान नहीं रखा।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
पहले तो ये चुपके चुपके यूँ ही हिलते डुलते हैं,
दिल के दरवाज़े हैं आखिर खुलते खुलते, खुलते हैं...!!!!
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
लफ्ज़ लफ्ज़ तेरी याद का मेरे जहन में दर्ज़ है...
तेरा इश्क़ ही इलाज़ है तेरा इश्क़ ही मर्ज़ है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
चले आया करो ओनलाइन कहाँ गुम रहती हो,
कितनी बार कहें मेरी शायरियों का किरदार हो तुम ..!
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
इश्क की दुनिया के कायल सब हैं,
कोई बोलता है,कोई छुपाता है, मगर घायल सब हैं ।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
क्यों मान लूं मैं "खुद" को तुमसे वंचित,
कि साथ रहना ही तो "पाना" नहीं होता।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
मुहब्बत फासलों में ही छुपी है शायद,
मिलने पर तो हर चीज़ आम सी लगती है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
मुझे तुमसे बस एक अमानत चाहिए,
तुमसे ज्यादा तुम्हारी मोहब्बत चाहिए,
कह दो तो ज़माने से बगावत कर लूं,
दिल में रहने की बस इज़ाज़त चाहिए।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
बिखरना भी गवारा हैं मुझें, तुम जो सवारते रहो,
बस इतनी सी चाहत है, तुम ऐसे ही चाहते रहो.!!
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
दिल जलाने के सिवा जिसका हुनर कुछ भी नहीं,
हम ने उस शख्स को दिलदार बाना रखा है।💔
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
मैं इंडियन आर्मी
मेरे दोस्त मेरा हिंदुस्तान है
एक वजह ये भी है बेटा
दोस्तों पे जान कुर्बान है
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
दोस्ती में जान है
तेरी दोस्ती ही मेरी जान है
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
इसे भी पढ़ें — sad Holi shayari
सच्चे दोस्त बड़े नसीब से मिलते है हमको
साथ निभाते है ऐसा दूर कर देते है हर गम को
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अब दिल में जगह नहीं है किसी और के लिए।
हमने आंखें निकाल दी है तुझे देखने के बाद।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
मेरे आघोष को रोज़ नज़रअंदाज़ करने वाले आज सुनलो।
मेरे इश्क़ का कोई इम्तेनाई बन जाये, इतने कमज़ोर नहीं हम।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
कुछ इस अदा से उस्ने पूछा मेरा मिजाज़।
कहना पड़ा के शुक्र है परवरदिगार का।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
हिंदी शायरी लिखा हुआ Sad
दो बूंद क्या बरसी शहर में।
किसी को जाम तो किसी को नाम याद आ गए।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
यहाँ मजबूत से मजबूत लोहा टूट जाता है।
कई झूठे इकट्ठा हो तो सच्चा टूट जाता हैं।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
तहजीब भी जरूरी है तालीम के साथ_साथ।
सिर्फ डिग्रिया ले लेने से सलीका नही आ जाता।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
हिंदी शायरी लिखा हुआ motivation
शोर मत करना अभी मेरी ग़ज़ल के पीछे।
हसरतें सोई हैं इस ताज-महल के पीछे।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
दिलकशी उसकी कहानी में वहीं तक होगी।
वो जहाँ तक, मेरे क़िरदार को ले जाएगी।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
शहर में पहले ही मशहूर थी चूड़ियां उसकी।
अब तो उसके झूमको ने धूम मचा रखी है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
हिंदी शायरी लिखा हुआ चाहिए डाउनलोड
तुमने समझा ही नहीं _______और ना समझना चाहा,
हम चाहते ही क्या थे तुमसे “तुम्हारे सिवा_____🥺✨
tumne samjhaa hi nahin_____aur naa samajhnaa chaahaa
ham chaahte hi kyaa the tumse “tumhaare sivaa____🥺✨
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
जो हम-सफ़र सर-ए-मंज़िल बिछड़ रहा है। 'फ़राज़'
अजब नहीं है अगर याद भी न आऊँ उसे।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
गम छिपाने की अदा,,, यूँ बेकार हो गयी।
जुबां तो रही बस में, आँखें गद्दार हो गई।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
हिंदी शायरी लिखा हुआ Love 2021
लड़खड़ाती है कलम, लिखूं कि न लिखूं।
कतराता है मन, कुछ कहूं कि रहने दू।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
तुम्हारे इश्क़ ने कर दिया
मुझे मुख़लिस इस कदर।
कि कोई दूसरा शख्स अब
मुझसे देखा भी नही जाता।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
क्या हुस्न था कि आँख से देखा हजार बार।
फिर भी नजर को हसरत-ए-दीदार रह गयी।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
हिंदी शायरी लिखा हुआ Sad
वही ज़मीन है__!!
वही आसमान___!!वही हम - तुम
सवाल यह है ज़माना बदल गया कैसे___💔
Wohi Zamin Hai__!!
Wahi Asmaan____ Wahi Hum - Tum__!!
Sawaal Ye Hai Zamana Badal Gaya Kaise____💔
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अल्फाज तय करते हैं _______फैसले किरदारों के
उतरना दिल में है या _______दिल से उतरना है।🙃✨
Alfaz Tay Karte Hain_____ Faisle Kirdaaro Ke
Utrna Dil Mein Hai _____Ya Dil Se Utaarna Hai🙃✨
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
कुछ इस तरह खूबसूरत रिश्ते टूट जाया करते हैं
दिल भर जाता है तो लोग रूठ जाया करते हैं____💔
Kuchh Is Tarah Khoobsurat Rishtey Toot Jaya Karte Hain
Dil Bhar Jata Hai To Log Roothh Jaya Karte Hain____💔
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
हिंदी शायरी लिखा हुआ 2020
कलम छीन लो इनसे।
ये अल्फाज़ो से दिल चीर देते है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
सोच रहा हूं चाय पर एक किताब लिखूं।
जो नहीं पीते उनका खाना खराब लिखूं।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
है इम्तिहान -ए- इश्क़ फ़िराक़-ओ-विसाल क्या।
हमसे कभी तो पूछ हमारा है हाल क्या।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
हिंदी शायरी दो लाइन
जिन्हें दुआओं में मांगा गया हो।
उन्हें भूल जाना मुमकिन नहीं होता।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अक्सर वही दिये हाथों को जला देते है।
जिसको हम हवा से बचा रहे होते है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई 2020
तेरे बाद मैने मुहब्बत को।
जब भी लिखा गुनाह लिखा।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
परीक्षा में आये मुश्किल सवाल जैसा हूँ मैं।
छोड़ा हैं मुझे हर किसी ने बिना समझें ही।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box