kiss romantic shayari in Hindi for girlfriend
छू लेने दो नाजुक होठों को
कुछ और नहीं हैं जाम हैं ये
कुदरत ने जो हमको बख्शा है
वो सबसे हंसीं ईनाम हैं ये
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
बात बताने का बहाना कर के
मैंने चूमा था उसके गालों को
अब वो रोज जिद करती है
की मुझे वो बात बताओ
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
First kiss Shayari in hindi
कभी दूर ना जाना तुम
मैं तुम्हें बहुत मिस करूँगा
अगर तुम दूर गई तो
तेरी यादों को ही किस करूँगा
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
लबों से लबों की बात हो जाने दे ,
तरस जो बरसों एक हो जाने दे,
सुर्खियां चुरा लूँ रंगत उड़ा दूँ,
आशिक को आज थोड़ा बदनाम होने दे।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Romantic Girlfriend hot kiss images Shayari
मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
एक नई शुरुआत का पैगाम हो,
मिले तेरे होठ मेरे होठों से ऐसे,
जैसे मेरे होठ तेरे और तेरे होठ मेरे नाम हो।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
दिल अब बस तुझे ही चाहता है,
तेरी यादों में ये खो जाता है,
लग गयी है इस में इश्क की आग ऐसी,
के तेरे होंठो को चुमने को दिल चाहता है।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Kiss Shayari Hindi
होठो को तेरे होंठों से लगाना चाहता हूँ,
बाहो मे अपनी छिपाना चाहता हूँ,
हद ऐ मोहब्बत पार करके,
आज तुझे अपना बनाना चाहता हूँ
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
तुम्हारी यादों में दुनिया भुला दूँगा
दोगी जो भी सजा उसे दिल से लगा लूँगा
चाहत है आज एक किस की
एक बार हाँ कहो… तुम्हें दुनिया से चुरा लूँगा
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Hot Kiss Images Shayari in hindi
उनके होठों को देखा जब एक बात उठी जहन में
वो लफ्ज कितने नशीले होंगे जो इनसे होकर गुजरते हैं
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
तूने चूम कर मेरे लबों को मदहोश कर दिया
जान अब तेरे दिल पर अपने होठों के निशान देखने हैं
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Kiss Shayari in Hindi for Girlfriend
मेरे प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खज़ाना भी है,
इसलिए चाहते है, आपसे एक kiss माँगना,
और आज तो माँगने का बहाना भी है।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
आज बारिश में तेरे संग नहाना है,
सपना ये मेरा कितना सुहाना है,
बारिश की बूंदे जो गिरे तेरे होंठो पे,
उनहें अपने होंठो से उठाना है।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Couple Kissing Shayari
आज हर एक पल खूबसूरत हैं,
दिल मे सिर्फ़ तेरी ही सुरत है,
तेरे होंठों को मेरे होंठों से छू जाने दे,
दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरुरत है
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
चूम लो तेरे होंठों को दिल की ये ख्वाहिश हैं,
बात ये मेरी नही दिल की फ़र्माइश है
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Kiss first kiss Romantic shayari
होंठों से जो तेरे होंठों को छुआ मैने,
हुआ अहसास कुछ इस तरह की,
जैसे रूह मे रूह बस गयी हो
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
काश तेरे होठ मेरे होंठों को छू जाये,
देखू जहा बस तेरा ही चेहरा नज्र आये,
हो जाये हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होंठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाये
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
हद से ज्यादा तेरे करीब आने का जी करता है,
तेरे होंठों को अपने होंठों से छूने का जी करता है,
तुम हो मेरे बेताब दिल की धडकन,
तुम्हे अपना बनाने का जी करता है
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Lip kiss Shayari in Hindi
चलो संग मिलकर प्यार की गलियां धूम लेते है
प्यार का इजहार तो कर लिया
अब एक दुसरे को चूम लेते हैं
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
तुम हसीन हो गुलाब जैसी हो
बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो
होंठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हें
सर से पाँव तक शराब जैसी हो
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
होंठों से तेरे होंठों को गीला कर दू,
तेरे होंठों को मै और भी रसीला कर दू,
तु इस कदर प्यार करे कि इंतिहा हो जाये,
तेरे होंठों को चूस कर तुझे और भी जोशीला कर दू
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Two Line Kiss Shayari in Hindi
होठों से तुम्हें आज छु लू इस तरह
और डूब के प्यार के नशे में तुमसे इजहार कर लूं
सिमट जाओ आज की तेरी बाँहों में सनम
और सारी हसरतें आज पूरी कर लूं
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
मैं उनका गुरुर भी कुछ ऐसे तोड़ दिया
आँखों को चूमा और होंठों को छोड़ दिया
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
शरबती होंठों से मैं ये जाम पीना चाहता हूँ
बस दो पल तेरी बाँहों में ख़ुशी से जीना चाहता हूँ
अपना बना ले मुझे की तेरा आशिक हूँ
मैं तो बस तेरा हो के रहना चाहता हूँ
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Kissing Shayari On Lips in urdu
किस की कोई भाषा नहीं होती
किस की कोई जात नहीं होती
आज कर लो मुझे किस
क्योंकि कर रहा हूँ मैं तुझे बहुत मिस
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
लबों से लबों की बात हो जाने दे
तरस जो बरसों एक हो जाने दे
सुर्खियाँ चुरा लूँ रंगत उड़ा दूँ
आशिक को आज थोडा बदनाम होने दे
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box