love romantic shayari in hindi for girlfriend
आपको मेरी नजर से, नजर ना लगे
कोई पराया भी अच्छा इस कदर ना लगे
आपको देखा है हमेशा उस नजर से
जिस नजर से आपको, हमारी नजर ना लगे
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Romantic Love Shayari Sms
तुम कहती हो तेरी नियत में खोट है
मै क्या करू मेरी जान
आप महबूबा ही इतनी Hot हो
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
मेरी तरह ही, सुनता नहीं दिल मेरा
रुकता नहीं, किसी के समझाने से
और आप यु इस तरह
सज धज कर मत आया करो
मैं कब तक रोकूंगा
अपने हाथो को तुम्हारे गालो को छूने से
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Love Shayari in Hindi photo
दफन कर अपने सपनो को
मैंने तुझको अपनी मंजिल बनाई हैं
अब यु न मुह मोड़ मुझसे
मैंने तेरे संग ज़ीने की कसमे खाई हैं
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
हर पल मोहब्बत करने का वादा है आपसे,
हर पल साथ निभाने का वादा है आपसे,
कभी ये मत समझ न हम आपको भूल जायेंगे,
जिंदगी भर साथ चलने का वादा है आपसे।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
तेरी आँखों मे, मैं खो नहीं सकता,
तेरे काँधे पे मैं सो नहीं सकता,
हैं तो बहुत आँसू मेरी आँखों मे पर,
तेरे सामने तो मैं रो भी नहीं सकता !!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Famous Romantic Shayari in Hindi
कब तेरे हाथो में मेरा हाथ होगा
एक cute सा बेबी हमारे साथ होगा
खुदा जाने ये आज होगा या कल होगा
पर वो मेरी जिंदगी का सबसे हसीन पल होगा
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Painful Sad Shayari for Girlfriend
ज़िन्दगी में आपसे मिलना भी जरुरी था
इश्क क्या चीज़ हैं ये जानना भी जरुरी था
मेरी खुशियों का खजाना हो तुम
इसलिए आपको पाना
मेरी मंजिल बनाना भी जरुरी था
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
बसा लें नज़र में सूरत तुम्हारी,
दिन रात इसी पर हम मरते रहें,
खुदा करे जब तक चले ये साँसे हमारी,
हम बस तुमसे ही प्यार करते रहें।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Love Shayari in Hindi for Boyfriend
मेरे हाथ में आपका हाथ हो
जिंदगी भर आपका साथ हो|
उम्र तो यूही गुजर जायेगी
बस आपके प्यार में कुछ बात हो|
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
जब मैने उनसे कहा कि तुम पर प्यार आता है,
तो वो मुस्करा कर बोली तुम्हे और आता ही क्या है
ये जिंदगी चाहे कितने पल की भी मिले,
बस यही दुआ है बस तेरे संग मिले।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Short Romantic Shayari in Hindi
वो कहने लगी नकाब में भी पहचान लेते हो… हजारों के बीच… मेंने मुस्करा के कहा
तेरी आँखों से ही शुरू हुआ था “इश्क” हज़ारों के बीच…
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
और क्या देखने को बाक़ी है,
आप से दिल लगा के देख लिया
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
First Love Shayari For Girlfriend in Hindi
दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे,
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
दिल से निकली ये दुआ हमारी,
ख़ुशी आपको मिलें जिंदगी में सारी
गम न दे खुदा आपको कभी,
चाहे तो ख़ुशी ले ले हमारी ||
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box