Good morning quotes in hindi
*बहुत ज़रूरी है....*
*जिंदगी में थोड़ा खालीपन....*
*क्योंकि यही वो समय है*
*जहाँ हमारी मुलाकात*
*'हमसे' होती है...*
Good morning
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
अंधेरे में उम्मीद का सितारा बनकर देखिए,
डूबती नांव के लिए किनारा बनकर देखिए,
ख़ुशनसीब के तो हाथ थाम लेते हैं लोग,
कभी बेसहारे का सहारा बन कर देखिए!
Good morning
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
हिंदी Whatsapp Good morning msgs
कठिनाइयाँ नहीं होतीं,तो जीवन में सुखचैन कहाँ होता,
रिश्ते नहीं होते,तो मिलने को दिल बेचैन कहाँ होता,
यदि चुनौतियां नहीं होतीं,तो मुकाबला कहाँ होता,
दिन में थकान नहीं होती,तो रात को चैन कहाँ होता!
Good morning
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
*क्रोध और आंधी दोनों बराबर होते हैं।*
*शांत होने के बाद ही पता चलता है कि कितना नुकसान हुआ है।*
*इसलिए हमेशा मुस्कुराते रहिये।*
*अच्छी सोच,अच्छी भावना,अच्छा विचार मन को हल्का करता है।*
Good morning
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Good Morning Quotes
*साजिशे वो रचते है दुनिया में*
*जिन्हें कोई जंग जितनी हो*
*मेरी कोशिश तो दिल जितने की*
*होती है ताकि रिश्ता कायम रहे*
*जब तक जिंदगी हो.....!!*
Good morning
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
*दोनों तरफ़ से निभाया जाये,*
*वही रिश्ता कामयाब होता है साहिब..*
*एक तरफ़ से सेंक कर तो रोटी भी नहीं बनती..*
Good morning
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
सुप्रभात सुविचार हिंदी फोटो
*आलोचना*
*मे छिपा हुआ "सत्य"*
*"और"*
*प्रशंसा में छिपा "झूठ"*
*यदि मनुष्य समझ जाये तो...*
*आधी समस्याओं का समाधान*
*अपने आप हो जायेगा।।*
Good morning
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
*तारीफ़ और ख़ुशामद में एक बड़ा फ़र्क़ है....साहेब*
*तारीफ़*
*आदमी के "काम"की होती है, और*
*ख़ुशामद*
*"काम" के आदमी की !*
Good morning
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
लेटेस्ट गुड मॉर्निंग कोट्स
किसी का सरल स्वभाव उसकी कमजोरी नहीं होता है।
संसार में पानी से सरल कुछ भी नहीं है,
किन्तु उसका बहाव बड़ी से बड़ी चट्टान के भी टुकड़े कर देता है।
Good morning
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
" *कोशिश हमेशा परिणाम*
*मिलने तक करें.....*
*क्योंकि दुनिया सिर्फ*
*परिणामों को सलाम करती है*
*कोशिशों को नहीं....* "
Good morning
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
गुड मॉर्निंग कोट्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प
*🌿हर इंसान की सोच हमसे मिले ये संभव नही,
पर हम उन्हें उनकी सोच के साथ स्वीकार कर सकें,
यहीं हमारी सही पहचान होती है...☘*
Good morning
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
*परीक्षा हमेशा अकेले में होती हैं..*
*लेकिन उसका परिणाम सबके सामने होता है।*
*इसलिए कोई भी कर्म करने से पहले*
*परिणाम पर जरूर विचार करें ....*
Good morning
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
ब्यूटीफुल गुड मॉर्निंग मैसेज
*जब भी तुम्हारा हौंसला*
*आसमां तलक जायेगा*
*होशियार रहना............,*
*कोई पंख काटने जरूर आएगा!!*
Good morning
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
*सोचने से कहाँ मिलते हैं*
*तमन्नाओं के शहर,*
*चलना भी जरुरी है*
*मंजिल को पाने के लिए।*
Good morning
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
पॉजिटिव गुड मॉर्निंग कोट्स
*मित्र और जल एक समान होते है*
*न कोई रंग, न कोई रूप*
*पर फिर भी जीवन के*
*अस्तित्व के लिए सबसे महत्वपूर्ण.......*
Good morning
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
*बहस करना गलत है लेकिन विचार विमर्श करना अच्छा है...* *
क्योंकि बहस से यह सिद्ध होता है कि कौन सही है और कौन गलत है ?* *
और विचार विमर्श से क्या सही और गलत है वो तय होता है......*
Good morning
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
ब्यूटीफुल गुड मॉर्निंग कोट्स इन हिंदी
*जीवन में यही देखना महत्वपूर्ण नहीं कि कौन हमसे आगे है या कौन पीछे,
*यह भी देखना चाहिए कि कौन हमारे साथ है और हम किसके*
*साथ जुड़ना बड़ी बात नही,*
*जुड़े रहना बड़ी बात है.*
Good morning
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
*इन्सान का पतन उस समय*
*शुरू हो जाता है।*
*जब वह*
*अपनों को गिराने की*
*सलाह गैरो से लेना शुरु कर देता* *है!*
Good morning
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी
*अगर शहद जैसा..*
*मीठा परिणाम,जीवन मैं* *चाहियें तो,*
*मधुमक्खियों की तरह, पूर्ण समर्पण से*
*"एक" रहना ज़रूरी है॥*
Good morning
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
*अच्छे व्यक्ति को समझने के लिए
अच्छा हृदय चाहिए, न कि अच्छा दिमाग।*
*क्योंकि दिमाग हमेशा तर्क करेगा
और हृदय हमेशा प्रेम-भाव देखेगा।*
Good morning
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
गुड मॉर्निंग अच्छी बातें
*नेक इंसान बनने के लिए*
*भी उतनी ही कोशिश करो,*
*जितना खूबसूरत दिखने*
*के लिए करते हो।।*
Good morning
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
*"प्रयत्नशील" रहने से ही*
*'सफलता" मिलती हैं,*
*"रूका" हुआ तो*
*"पानी" भी "सड़ने" लगता हैं.....।।।*
Good morning
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
अच्छी गुड मॉर्निंग
*जिदंगी ' बेहतर ' तब होती है.*
*जब आप खुश होते है...*
*लेकिन जिंदगी 'बेहतरीन' तब होती है ....*
*जब आपकी वजह से*
*लोग खुश होते है..*
Good morning
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
*दिन रैन तेरा ध्यान रहे*
*कोई ओर फिर ध्यान रहे ना रहे,*
*तेरी कृपा का अभिमान रहें*
*कोई ओर अभिमान रहें ना रहे*
*जय श्री कृष्णा*
गुड मॉर्निंग
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
सुप्रभात गुड मॉर्निंग
*जिंदगी संभालने के लिए पूरी जिंदगी पड़ी है*
*अभी वह लम्हा संभाल लो जहां अब जिंदगी खड़ी है..*
*स्वस्थ रहे मस्त रहे...मुस्कुराते रहिये...*
Good morning
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
*सफ़लता सुबह जेसी होती है*
*मांगने पर नहीं मिलती,*
*बल्कि नींद से जागने पर मिलती है.*
Good morning
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
गुड मॉर्निंग अनमोल वचन इन हिंदी
*जो गलतियाँ भूतकाल में हो चुकी हैं, उन्हें सही नहीं किया जा सकता है। उनसे सबक अवश्य लिया जा सकता है।*
*लेकिन कोई व्यक्ति, उनको स्वीकार न करके उन्हें ही सही साबित करने की कोशिश करता है , तब वह जीवनभर गलतियाँ ही करता रहता है।* *ऐसे व्यक्ति में सुधार संभव नही है* ।
Good morning
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
*एक अच्छी किताब*
*कितनी भी पुरानी हो जाए,*
*उसके शब्द नहीं बदलते,*
*अच्छे रिश्ते की भी यही ख़ासियत है।*
गुड मॉर्निंग
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
*यादों के पन्नो से भरी है*
*जिंदगी*
*सुख और दुःख कि पहेली है*
*जिंदगी*
*कभी अकेले बैठ कर*
*सोच कर तो देखो*
*संबंधों के बगैर अधूरी है जिंदगी*
गुड मॉर्निंग
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
फॅमिली गुड मॉर्निंग कोट्स
*जो हो गया उसे सोचा*
*नहीं करते......!*
*जो मिल गया उसे खोया*
*नहीं करते..........*
*हासिल उन्हें ही होती है*
*सफलता......*
*जो वक्त और हालात पर*
*रोया नहीं करते....!!*
गुड मॉर्निंग
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
*जरूरी नहीं हर उपहार *
*कोई वस्तु ही हो..., *
*प्यार, परवाह, और *
*सम्मान भी उपहार हैं, *
*कभी देकर तो देखिए....*
गुड मॉर्निंग
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
*हित चाहने वाला पराया भी* *अपना है,*
*और अहित करने वाला अपना भी* *पराया है...*
*रोग अपनी देह में पैदा होकर भी हानि पहुंचाता है,*
*और औषधि वन में पैदा होकर भी* *हमारा भला करती* *है...*
गुड मॉर्निंग
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box