न्यू लव स्टोरी शायरी | new love story shayari in hindi
हमसे पूछो कितना लहू जलाना पड़ता है शायरी लिखने के लिए।
कमबख़्त लोग समझते हैं ये धंधा बड़े आराम का है।
मुर्शिद
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
वो साथ थे तो एक लफ़्ज़ ना निकला लबों से।
दूर क्या हुए... कलम ने क़हर मचा दिया।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
न्यू लव स्टोरी शायरी english
चाहता हूं उसे मैं अभी भी उसी नजर से।
बस वो बेखबर रहे,अब इस खबर से।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
हया नहीं है ज़माने की ऑंख में बाक़ी।
ख़ुदा करे कि जवानी तेरी रहे बे दाग़।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
न्यू लव स्टोरी शायरी 2022
कुछ इस तरह से "आज़माइश" हुई मेरी।
कि तुझे "छीन"के "सब्र" सिखाया गया मुझे।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
होंठ अपने दबा के दांतों से।
मेरा हक दबा रही हो तुम।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
न्यू लव स्टोरी शायरी वीडियो
मेरे अज़ीज़ ही मुझको समझ ना पाये कभी।
मैं अपना हाल किसी अजनबी से क्या कहता।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
चराग़ हम ने मोहब्बत के कर दिए रौशन।
हवा का ख़ौफ़ किसे है ख़िलाफ़ हो जाए।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
न्यू लव स्टोरी शायरी copy
एक दुल्हन के लरज़ते हुए होठों ने कहा।
पाओं पर मेंहदी से ज़ंजीर बना दी जाए।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
मेरी पागल सी मोहब्बत तुम्हे बहुत याद आयेगी।
जब हँसाने वाले कम और रुलाने वाले ज्यादा होँगेँ।।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
2021 की लव स्टोरी शायरी
कुछ खूबसूरत रिश्ते इस तरह टूट जाया करते हैं।
दिल भर जाता है तो लोग रूठ जाया करते।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
एक महबूब लापरवाह, एक मोहब्बत बेपनाह।
दोनों काफी हैं, सुकुन बर्बाद करने के लिए।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
Kiss लव स्टोरी Romantic शायरी
क्या हुआ वो मैं नही जिसे तुमने इजहार किया हो।
खुश तो वो भी होते है जो एक तरफा प्यार किया हो।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
रखते नही ख्याल भी अपना तेरे लिए।
हम बेख्याल से लोग है, कुछ तो ख्याल कर।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
2020 की लव स्टोरी शायरी
तेरी हर सहेली वाकिफ हैं शब-ए-वस्ल के बोसे से।
कमबख्त तेरे पेट में कोई बात____क्यूं नहीं पचती।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
रोक लेना कुछ रिश्तो को, हाथ पकड़ कर।
वो जाते है एक बार तो फिर, लौटकर नही आते।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
शायरी लव स्टोरी 2 Line
मैखाने से तो निकलता हूँ, पूरे होशोहवास में।
गुजरता हूँ उनकी गली से, तो लड़खड़ा जाता हूँ।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
खुद को ही देते हैं "धोखा" ये सोच कर हम।
की इस "दुनिया" में कोई हमें धोखा़ कभी नहीं देगा।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
Heart Touching शायरी लव स्टोरी
किस - किस के किस्से पर रोया जाएं यहाँ।
हर शख्स एक उदास कहानी लिए बैठा है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
मैंने उसको इतना देखा, जितना देखा जा सकता था।
लेकिन फिर भी दो आँखों से कितना देखा जा सकता था।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
मैंने देखा है दिल के दुखने से।
चेहरे की रंगत खुद बदल जाती है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
शायरी लव स्टोरी SMS
ओढ़ रखा है __________इश्क़ तेरा।
बोल मैं कैसा _____________लगता हूं।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
जानते हो लाश पानी पर क्यूँ तैरती हैं।
क्योंकि डूबने के लिए जिंदगी चाहिए।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
देखा जो इश्क़ आंखो मे तो कहने लगा हकीम।
अफ़सोस की तुम इलाज़ के काबिल नही रहे।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
मेरे होंठो पे किसी लम्स की ख़्वाहिश है।
कुछ ऐसा कर मुझे सिगरेट को जलाना ना पड़े।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
तेरे पायल की खनक मुझे दहशत में न ड़ाल दे।
तू पहनना छोड़ दे इन्हें, या फिर इनके घुंघरू निकाल दे।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
थक तो नहीं जाओगे ना इंतज़ार करते करते।
मैं ज़रा रब से तुझे मांग आऊँ।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
मुलाक़ात हुई तो यही पूछूँगा उससे.
तेरे सिवा कोई अच्छा क्यूँ नहीं लगता.
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
बुला के अपने पास सारे गम दुर कर दो।
में तुमसे जुदा न हो पाउ इतना मजबूर कर दो।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
वो इस अंदाज में मुझसे मोहब्बत चाहता है।
मेरे ख्वाबों में भी अपनी हुकूमत चाहता है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
मेरे नाम पर रखकर अपने बेटे का नाम।
वह समझती है कि कर्ज बेवफाई का अदा हो गया।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
हम जो लिखेंगे तो याद आएंगे कड़वे किस्से।
हम तेरी "बज़्म" के ठुकराए हुए शायर हैं।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box