romantic boyfriend love shayari
मजा तो हमने इंतजार में देखा है,
चाहत का असर प्यार में देखा है,
लोग ढूंढ़ते हैं जिसे मंदिर मस्जिद में,
उस खुदा को मैने आपमें देखा है..!!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Famous Romantic Shayari in Hindi
तुझसे मोहब्बत इतनी अब है
तू ही मेरी जिंदगी, तू ही मेरा रब है
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके,
प्यार क्या होता है हम पहचान न सके,
हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि,
जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके..!!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Love shayari for girlfriend
आखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ,
आज तुझे बाँहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ,
तोड़ कर हदे मैं आज सारी,
तुझे अपना बना लेना चाहता हूँ..!!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
अपनी मोहब्बत में बस इतना सा उसूल है,
जब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है..!!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
कोई है जो दुआ करता है अपनों मे मुझे भी गिना करता है,
बहुत खुशनसीब समझते है हम खुद को,
दूर रह कर भी जब हमें कोई प्यार किया करता है..!!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Behtarin Romantic Shayari
तू चाँद मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशिया हमारा होता,
लोग तुझे दूर से देखा करते
और सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता..!!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
एक पल के लिए जब तू पास आता है,
मेरा हर लम्हा ख़ास बन जाता है,
सँवरने सी लगती है ये ज़िन्दगी अपनी,
जब भी तू मेरी बाहों में मुस्कुराता है..!!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Romantic Shayari for Wife
तुझसे हम बस इतनी ही मोहब्बत करते हैं
कि खुदा से पहले तुम्हारा नाम लेते हैं
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
मेरे परेशानी का एक ही सबब है
क्यों, मेरे लिए तू ही सब है
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Love Shayari in Hindi text
आँखों में वफा हो तो पर्दा दिल का ही काफी है,
नहीं तो नक़ाब से भी होते हैं इशारे मोहब्बत के..!!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
यूं तो प्यार से व्यापार अलग है
पर मैं एक सौदा करना चाहता हूं
मेरी खुशियां तेरे नाम कर के
तेरे सारे गम मैं रखना चाहता हूं
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Shayari for bf copy paste
तुझे देखा तो ये जाना
सादगी की खूबसूरती क्या होती है
सांस लेने को ही जिंदगी समझता था
तूने बताया कि जिंदगी क्या होती है
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
कितने भी बहाने बना लूं
तुझसे दूर जाने के लिए
दिल रास्ता बना ही देता है
तेरे पास आने के लिए
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
तेरे बिना मेरी जिंदगी में
कितनी है, तन्हाई ना पूछो
किसी भी हद तक जा सकता हूं
मेरे प्यार की गहराई ना पूछो
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Love Shayari in Hindi for Boyfriend
तुम कैसे हो, यह तो मुझे नहीं पता
पर जैसे भी हो, मेरी मोहब्बत हो
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
जब दिन, रात में बदल जाती है
तब मुझे तेरी बहुत याद आती है
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
हमारे प्यार का बस यही फसाना है
तेरा मुस्कुराना और मेरा बहक जाना है
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
मेरी शाम तब हसीं बन जाती है
जब तेरी घनी जुल्फ लहराती है
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Heart Touching Love Shayari in Hindi for Girlfriend
गिरती हुई बारिश और बारिश में तुम तो बहाना है तुम्हारे लबों पर गिरे जो बारिश की बूँद उसे लबों से उठाना है
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
ज़िन्दगी में नहीं है डर तेरा साथ है अगर तू जब आये सामने तो हो जाता है मेरा Background Blurr 😉
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
डर लगता है तेरे रूठ जाने से तेरी मौजूदगी ही काफी है जो मुझे तेरे होने का अहसास दिलाती है कौन कहता है दो जिस्मों का एक होना ही ज़रूरी है मोहब्बत मोहब्बत तो अहसास से की जाती है
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
उनके साथ रहते रहते उनसे चाहत सी हो गई,
उनसे बात करते करते एक आदत सी हो गई,
एक पल वो हमे न मिले तो दिल बेचैन हो जाता है,
उनसे दोस्ती निभाते निभाते उनसे मोहब्बत सी हो गई।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Love Shayari for gf in Hindi
मेरी ज़िंदगी के हिस्से की धुल हो तुम जो दिल में खिले वो फूल हो तुम अब मेरे हर लम्हे में क़ुबूल हो तुम
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
तेरी बाहों का अहसास हो तू मेरे पास हो तेरी वफाओं से ऐसी खुशियां मिले मुझको जब तू दूर हो तब भी तेरी कमी का अहसास न हो
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
तेरे साथ बिताया हुआ एक एक पल मेरे लिए खास है तू मेरी यादों के बहुत पास है तेरे साथ जीने मरने की कस्मे खाना बस तू साथ है तो सब साथ है
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
बोलो तुमसे कह दूँ वोही जिसमे है सिर्फ मैं तू वो जो तीन अक्षर वाला होता है अरे वही I Love You
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Heart Touching Love Shayari in Hindi for Boyfriend
मेरे लबों पे बस तेरा नाम हो मोहब्बत में ऐसा अपना काम हो हीर राँझा की मिसाले लोग भूल जाएँ अपनी मोहब्बत ही इतनी खास हो
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
मैं तेरी जान तू है मेरा जानू खुले आसमान के नीचे हाथ पकड़ के तेरा देखें रोमांटिक चाँद
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
जब भी सपना देखा उस सपने में आपको देखा जिस ख़ुशी ने मेरे दरवाज़े पर दस्तक दी उस ख़ुशी को अपने भेजा नफरत तो सबने की थी मुझसे मगर उन सब में सिर्फ आपकी आँखों में मैंने प्यार देखा
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
ऐ काश कोई खुशियों की दुकान होती,
और मुझे उसकी पहचान होती,
खरीद लेता आपके लिए हर एक ख़ुशी,
चाहे उसकी कीमत मेरी जान होती।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Romantic Shayari for bf in English
अपने दिल की चिंगारियां जरा जला कर तो देख,
जबां धड़कनो को सज़ा कर तो देख,
तुझे हो न जाये कहीं हमसे ही इश्क,
ज़रा अपनी नज़रे हमसे मिला कर तो देख।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
हर पल मोहब्बत करने का वादा है आपसे,
हर पल साथ निभाने का वादा है आपसे,
कभी ये मत समझ न हम आपको भूल जायेंगे,
जिंदगी भर साथ चलने का वादा है आपसे।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
हमारी चाहत है तुझे अपना बनाने की,
हमने तो ज़रूरत की है तुझसे दिल लगाने की,
अब तू हमे चाहे या न चाहे,
लेकिन हमारी तो हसरत है तुझ पर मर मिट जाने की।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
न जिद है न कोई गुरूर है हमे,
बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे,
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने,
सजा जो भी हो मंजूर है हमे।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
Shayari for Bf in Hindi
किसी से प्यार करो तो इतना करो कि वो,
आपको छोड़ के जाए तो किसी का हो न पाए।
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
माना की तुम जीते हो ज़माने के लिये,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो,
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो,
अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो,
आज जान तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो.
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे,
यूँ ही हम किसी से वफ़ा निभा बेठे,
वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का,
और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे!
━━━━━━━━✧❂✧━━━━━━━━━━━
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box