1 line shayari in hindi | वन लाइन शायरी इन हिंदी
1 line Shayari in Hindi Motivational
❝गरूर तो नहीं करता लेकिन इतना यक़ीन ज़रूर है,
कि अगर याद नहीं करोगे तो भुला भी नहीं सकोगे।❜❜
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
❝प्यार मोहब्बत से जीते रहो लिखते रहो,
कौन जाने कब कौन सा स्टेटस आखरी हो जाए।❜❜
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
1 line Shayari in Hindi Attitude
❝वक़्त मिले तो प्यार की किताब पढ़ लेना,
हर प्यार करने वाले की कहानी अधूरी होती है।❜❜
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
❝वक्त के साथ शायद संभल जाता,
लेकिन में लिखता नही तो मर जाता।❜❜
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Heart Touching 1 Line Shayari in Hindi
❝कागज़ों पे लिख कर ज़ाया कर दूँ मैं वो शख़्स नहीं,
वो शायर हूँ जिसे दिलों पे लिखने का हुनर आता है।❜❜
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
❝पत्तों सी हो गई है रिश्तों की उम्र,
आज हरे, कल पीले, परसों सूखे।❜❜
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
एक लाइन स्टेटस
❝दिल को तेरी चाहत पर भरोसा भी बहोत है,
और तुझ से बिछडने का डर भी नहीं जाता।❜❜
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
❝बहुत मजबूत हूँ मैं ये दुनिया जानती है,
पर कितना कमजोर हूँ मैं ये सिर्फ तुम।❜❜
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Zindagi 1 Line Shayari in Hindi
❝सदियों में कोई एक मुहब्बत होती है,
बाक़ी तो सब खेल तमाशा होता है।❜❜
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
❝मुकाम वो चाहिए की जिस दिन भी हारु,
उस दिन जीतने वाले से ज्यादा मेंरे चर्चे हो।❜❜
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
2 लाइन हिंदी अच्छी आदत शायरी
❝नींद छीन रखी है उसकी यादों ने,
गिला उसकी दूरी से करें या अपनी चाहत से।❜❜
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
❝इश्क़ है या कुछ और ये तो पता नहीं,
पर जो तुमसे है वो किसी और से नही।❜❜
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
जीवन दो लाइन शायरी
❝लापरवाही ही भली है ग़ालिब,
परवाह करो तो लूट लेते हैं लोंग।❜❜
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
❝बहुत अंदर तक जला देती हैं,
वो शिकायतें जो कभी बयाँ नहीं होती।❜❜
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Gulzar one Line Shayari in Hindi
❝हम वही हैं बस ज़रा ठिकाना बदल लिया है,
तेरे दिल से निकलकर अब ख़ुद की ओकात में रहते है।❜❜
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
❝दम तोड़ जाती है हर शिकायत लबों पे आकर,
जब मासूमियत से वो कहती है मैंने क्या किया है।❜❜
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
One Line Love Shayari in Hindi For Girlfriend
❝धड़कनों को भी रास्ता दे दीजिये हुजूर,
आप तो पूरे दिल पर कब्जा किये बैठे है।❜❜
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
❝ना रात कटती है और ना जिंदगी,
एक शख्स मेरे वक्त को इतना धीमा कर गया।❜❜
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
1 Line Love Shayari in Hindi
❝चाँद पर तुम्हारा नाम लिखने को जी चाहता है,
पर क्या करें ये ख्याल ही दोपहर को आता है।❜❜
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
❝चूम लेना हर मुश्किलों को अपना मानकर,
जिंदगी कैसी भी हो आखिर है तो आपकी।❜❜
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
1 line shayari in English
❝ये दुनिया अक्सर उन्हें सस्ते में लूट लेती है,
जिन्हें खुद की कीमत का अंदाज़ा नहीं होता।❜❜
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
❝ख़ुद से जीतने की ज़िद है, मुझे ख़ुद को ही हराना है।
मैं भीड़ नहीं हूँ दुनिया की, मेरे अंदर एक ज़माना है।❝
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box