2 line love shayari in hindi | टू लाइन लव शायरी इन हिंदी

 2 line love shayari in hindi | टू लाइन लव शायरी इन हिंदी

2 line love shayari in hindi | टू लाइन लव शायरी इन हिंदी

कलम लिख नहीं सकती मेरे दिल के फ़साने,

मुझे तुझसे मोहब्बत है, तेरे दिल की ख़ुदा जाने।

----------------------------------------------------------------

तुम क्या जानो हाल हमारा..!

एक तो शहर बंद, उपर से खयाल तुम्हारा..!!

----------------------------------------------------------------

पॉजिटिव लव लाइफ लाइन इन हिंदी शायरी

शिकायतों की भी इज्ज़त हैं,

हर किसी से नहीं कि जाती...!

----------------------------------------------------------------

जब दिल ना लग रहा हो कहीं ...

तब समझिये कि दिल लग गया है कहीं....

----------------------------------------------------------------

2 line लव स्टोरी शायरी हिंदी में instagram

2 line love shayari in hindi | टू लाइन लव शायरी इन हिंदी

महीनों इश्क़ करने के बाद उसे याद आया

घर वाले बहोत सख़्त हैं नही मानेंगे..!!

----------------------------------------------------------------

नफ़रत का खुद कोई वजूद नहीं होता, 

ये तो मोहब्बत की गैर मौजूदगी का नतीजा है ।

----------------------------------------------------------------

लाजवाब शायरी २ लाइन

मेरी हालत से मत लगाओ मेरी उम्र का अंदाजा...

जितनी जिंदगी तुमने जी है उतनी तो हमने बर्बाद की है...!!

----------------------------------------------------------------

वो कहने लगी,हम उम्र में थोड़े बड़े हैं तुम से...

तो हमने भी कह दिया, तुम थोड़ा ज्यादा प्यार कर लेना...!

----------------------------------------------------------------

एक नज़र का झोंका आए और दिल को छू जाए..

महोब्बत हो जाने में वक्त ही कितना लगता है...

----------------------------------------------------------------

२ लाइन रोमांटिक शायरी इन हिंदी FB

2 line love shayari in hindi | टू लाइन लव शायरी इन हिंदी

दूरियां जब बढ़ने लगी तो

गलतफहमी भी बढ़ने लगी,

----------------------------------------------------------------

शिकायतों  की पाई-पाई जोड़कर रखी थी मैंने, 

उसने गले लगाकर सारा हिसाब बिगाड़ दिया !!

----------------------------------------------------------------

२ लाइन शायरी इन हिंदी

ज़िन्दगी गुजर रही है, इम्तिहानों के दौर से,

एक जख्म भरता नहीं, दूसरा तैयार मिलता है...

----------------------------------------------------------------

इँतजार करते करते एक और रात बीत जायेगी..,

मुझे पता हैं तुम नहीं आओगे और ये तनहाई फिर जीत जायेगी...।।

----------------------------------------------------------------

हिंदी+शायरी+लव+रोमांटिक+दो+लाइन

2 line love shayari in hindi | टू लाइन लव शायरी इन हिंदी

Netflix के जमाने में,

दूरदर्शन जैसी हमसफ़र चाहिए !

----------------------------------------------------------------

यूँ तो बहुत से हैं रास्तें, मुझ तक पहुंचने के,

राह-ऐ-मोहब्बत से आना, फासला कम पड़ेगा।

----------------------------------------------------------------

गुज़रना है तो दिल के अंदर से गुजरो,

मोहब्ब्त के शहर में बाईपास नहीं होते..!

----------------------------------------------------------------

तेरी मर्जी के खिलाफ तुझे देखना भी गवारा नहीं..!! 

माना कि मैं आवारा हूँ पर इतना भी आवारा नहीं..!!

----------------------------------------------------------------

२ लाइन रोमांटिक शायरी इन हिंदी Attitude

2 line love shayari in hindi | टू लाइन लव शायरी इन हिंदी

फिर उसने वहीं सुना 

जो मैंने नही कहा.....!!!

----------------------------------------------------------------

"अजनबी रहना पर किसी का इंतज़ार मत करना;

किसी के प्यार के लिए खुद को बेकरार मत करना;

----------------------------------------------------------------

2 line love Shayari in Hindi English

अच्छा साथी मिल जाए तो हाथ थाम लेना;

पर दिखावे के लिए किसी से प्यार मत करना।

----------------------------------------------------------------

रिश्तों की खूबसूरती एक दूसरे की बात समझने में है,

ख़ुद जैसा इंसान तलाश करोगे तो अकेले रह जाओगे।

----------------------------------------------------------------

Awesome two Line Shayari in Hindi

काश कोई हम से भी इतना प्यार  जताता,

पीछे से आकर वो मेरी आँखो को दबाता

जब हम पुछ्ते की बताओ कौन हो तुम,

और वो हंस कर खुद को हमारी जान बताता।

----------------------------------------------------------------

2 Line Love Shayari in Hindi

तुम खास थे इसलिए लड़े तुमसे ,

पराये होते तो मुस्कुरा कर जाने देते!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ