2 line positive status in hindi
मुश्किलों को कुछ इस कदर टक्कर दो,
कि जीतो तो भी इतिहास और हारो तो भी इतिहास.
____________________________________________
इज्ज़त, मुहब्बत, तारीफ और दुवा मांगी नहीं जाती,
ये कमाई जाती है.
____________________________________________
कोशिश हमेशा परिणाम मिलने तक करें…क्योंकि दुनिया सिर्फ परिणामों को सलाम करती हैं, कोशिशों को नहीं!!
____________________________________________
कौन कहता है की नेचर और सिगनेचर कभी बदलते नहीं, बस एक चोट की ज़रूरत है, अगर ऊँगली पर लगे तो सिगनेचर बदल जाता है और दिल पर लगी तो नेचर बदल जाता है.
____________________________________________
संभल कर रहना ऐ दोस्त ये इंसानों की बस्ती है, यहाँ लोग रब को धोखा देते हैं फिर तेरी क्या हस्ती है.
____________________________________________
भाग्य से जितना अधिक उम्मीद करेंगे वह उतना ही निराश करेगा, कर्म में विश्वास रखो आपको अपनी अपेक्षाओं से सदैव अधिक मिलेगा।
____________________________________________
सब बदल जाते हैं, यार भी और प्यार भी बस एक माँ बाप की मोहब्बत हीं है जो अपने औलाद के लिए कभी नहीं बदलता.
____________________________________________
मंजिल इंसान के हौसले आज़माती है, सपनों के पर्दे आँखों से हटाती है, किसी भी बात से हिम्मत ना हारना, क्यूंकि ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है।
____________________________________________
मंजिलें बड़ी ज़िद्दी होती हैं हासिल कहाँ नसीब से होती हैं मगर , वहाँ तूफान भी हार जाते हैं जहाँ कश्तियाँ ज़िद पर होती हैं।
____________________________________________
ज़िन्दगी में खुश रहना चाहते हो, तो सबसे पहले उन्हें भूल जाओ! जो आपको भूल गए हैं.
____________________________________________
अपने विचार ऐसे रखो कि तुम्हारे विचारो पर भी किसी को विचार करना पड़े।।।।
____________________________________________
शुरुवात तो कोई भी कर लेता है,
लेकिन असली योद्धा वहीं होता है जो अंजाम तक संघर्ष करे।
____________________________________________
मुश्किलें केवल बेहतरीन लोगो के हिस्से में आती है , क्यूंकि वही लोग उसे बेहतरीन तरीके से अंजाम देने की ताकत रखते हैं.
____________________________________________
जिसको जो कहना है कहने दो, अपना क्या जाता है, ये वक़्त वक़्त की बात है और वक़्त सबका आता है.
____________________________________________
लीखने वाले तो अपनी तकदीर टूटी हुई कलम से भी लिख देते हैं
____________________________________________
जो समय बीत गया, उसे याद करके पछताना बेकार है अगर कोई गलती भी हुई है तो उसे सबक लेकर वर्तमान को श्रेष्ठ बनाने का प्रयत्न करना चाहिए।
____________________________________________
पीछे पलट कर देखना भी ज़रूरी है, क्यूंकि पीठ पीछे वार करने वाला और गुजरा हुआ वक़्त दोनों याद रहता है.
____________________________________________
जब आपके हाथ में पैसा होता है तो सिर्फ आप भूलते हैं कि आप कौन हैं, लेकिन जब आपके हाथ खली होते हैं तो दुनिया भूल जाता है कि आप कौन हैं.
____________________________________________
खुद को इतना Perfect बनाओ कि जिसने भी आपको ठुकराया है वह आपकी एक झलक देखने के लिए तरस जाये.
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box