Sad शायरी हिंदी में लिखी हुई | sad shayari hindi in Hindi

0

Sad शायरी हिंदी में लिखी हुई | sad shayari hindi in Hindi 

Sad शायरी हिंदी में लिखी हुई | sad shayari hindi in Hindi

जो कभी मुझको माँगता था दुआओं में।।

अब वो मेरे लिए दुआएँ माँगता है।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

जब मेरा होने में कोई फ़ायदा ही नहीं।

फिर तेरे बाद कोई मेरा हुआ भी नहीं।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

अब तसल्ली ही इस बात से दे लेती हूँ ख़ुद को।।

वो अगर मेरा ही होता तो कहीं नहीं जाता।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

ये फ़क़ीरों की महफ़िल है, चले आओ मियाँ!

ये भले लोग हैं, औकात नहीं पूछते......
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

हमने सफ़र का बाक़ी सब सामान कर लिया।।

फ़क़त तुमसे इक मुसाफ़े के इंतज़ार में अब हैं।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

तुम जहाँ भी हो बस सलामत रहना।। 

दुआ हम गुनाहगारों की भी लगा करती है।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

मुद्दत से जिसकी डोर को थामे रहे टीना।

ऐसी कटी पतंग फ़लक में ही खो गई।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

तुमने ही सिखाया था हर बार सर्दियों में अब?

हमें मफ़लर भी बांधने का सलीक़ा कहाँ आया
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

तुमने बिछड़ के ये तो साबित कर दिया चलो।

जो अपना होता है वो कभी नहीं जाता।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

मैंने कहा था ना आख़री ऐतबार हो तुम।  

अब ख़ुदा भी आए तो सवाल करेंगे।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

ये तेरे जाने से जो इक ख़ला हो गया है ना।

तू अगर मिल भी अब जाए तो ख़त्म नहीं होगा।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

Sad शायरी हिंदी में लिखी हुई | sad shayari hindi in Hindi

ना जाने क्यों खुद को अकेला सा पाया है…

हर एक रिश्ते में खुद को गँवाया है…

शायद कोई तो कमी है मेरे वजूद में…

तभी हर किसी ने हमें यूँ ही ठुकराया है…
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
 

Sad Shayari Image Life

उसने मुझसे न जाने क्यों ये दुरी कर ली…

बिछड़ के उसने मेरी मोहब्बत ही अधुरी कर दी…

मेरे मुक्द्दर में दर्द है तो क्या हुआ…
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

खुदा ने उसकी ख्वाईश तो पूरी कर दी…

जिंदगी इतनी बुरी भी ना थी बस कुछ दिमाग वाले…

लोगों को दिल में जगह दे कर हमने गलती कर दी…
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

Love sad Images in Hindi

आज रास्ते में कुछ प्यार भरे पन्ने टुकड़ो में मिले शायद…

फिर किसी गरीब की मोहब्बत का तमाशा हो गया…
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

लोग कहते हैं कि पत्थर दिल रोया नहीं करते…

तो फिर पहाड़ों से ही झरने क्यों बहा करते हैं…
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

So sad shayari dp boy

मोहब्बत में यारों हमने क्या-क्या नहीं लूटाया…

उन्हें पसंद थी रोशनी हमने खुद को जला दिया…
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

इन्तजार की घड़ियाँ अब खत्म कर ऐ खुदा…

जिसके लिए बनाया है उससे मिलवा भी दे जरा…
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

status hindi, sad shayari download

तेरे प्यार का सिला हर हाल में देंगे खुदा भी मांगे…

ये दिल तो टाल देंगे अगर दिल ने कहा…

तुम बेवफा हो तो इस दिल को भी सीने से निकाल देंगे…
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

Sad dp shayari

तेरी चाहत में हम ज़माना भूल गये,

किसी और को हम अपनाना भूल गये,

तुम से मोहब्बत हैं बताया सारे जहाँ को,

बस एक तुझे ही बताना भूल गये..
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

तुम खास नहीं हो ,मगर हर सांस में हो

रू-ब-रू नहीं हो मगर ,हर एहसास में हो

मिलोगे या नहीं मगर ,मेरी हर तलाश में हो

चाहे पूरी हो या ना हो ,मगर हर आस में हो

दूर ही सही तुम ,मगर फिर भी पास ही हो।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

sad shayari😭 life in english

ज़िन्दगी हैं नादान इसलिए चुप हूँ,

दर्द ही दर्द सुबह शाम इसलिए चुप हूँ

कह दू ज़माने से दास्तान अपनी,

उसमे आएगा तेरा नाम इसलिए चुप हूँ
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते हैं,

जगती आँखों के भी कुछ ख्वाब होते हैं,

जरुरी नहीं के ग़म में आँसू ही निकले,

मुस्कुराती आँखों में भी शैलाब होते हैं।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
 

sad shayari😭 life girl

रास्ते खुद ही तबाही के निकाले हमने,

कर दिया दिल किसी पत्थर के हवाले हमने,

हमें मालूम है क्या चीज़ है मोहब्बत यारो,

घर अपना जला कर किये हैं उजाले हमने।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

आपके बिन टूटकर बिखर जायेंगे,

मिल जायेंगे आप तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे,

अगर न मिले आप तो जीते जी मर जायेंगे,

पा लिया जो आपको तो मर कर भी जी जायेंगे।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

Sad Shayari

यारों के बीच याराना सिख गए…

थोड़ा सुर लगाया और तराना सिख गए…

सब कुछ ठीक था अपने जिंदगी में…

गलत तो तब हुआ जब दिल लगाना सिख गए…
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
 
आज फिर गुजरा था मैं उसकी गली से यारों…

कम्बख्त ने मोहब्बत के साथ साथ मोहल्ला भी बदल दिया…
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

sad shayari😭 life 2 line

इस मोहब्बत की किताब के, बस दो ही सबक याद हुए,

कुछ तुम जैसे आबाद हुए, कुछ हम जैसे बरबाद हुए।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
 
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,

किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,

फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,

तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

sad shayari😭 life boy

तुम्हारे नाम को होंठों पर सजाया है मैंने,

तुम्हारी रूह को अपने दिल में बसाया है मैंने,

दुनिया आपको ढूंढते ढूंढते हो जायेगी पागल,

दिल के ऐसे कोने में छुपाया है मैंने!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿

दिन हुआ है, तो रात भी होगी,

मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी।

वो प्यार है ही इतना प्यारा,

ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !