all hindi shayari 2 Line image | ऑल हिंदी शायरी टू लाइन इमेज
❝अगर नींद आ जाये तो सो भी लिया करो,
रातों को जगने से मोहब्बत लोटा नहीं करती।❜❜
---------------------------------------------------------
हिंदी शायरी दो लाइन Sad
❝रिश्ते निभाना हर किसी के बस की बात नही,
अपना दिल दुखाना पड़ता है किसी और की खुशी के लिये।❜❜
---------------------------------------------------------
❝मेरी ख़ामोशी से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता,
और शिकायत में दो लफ्ज़ कह दूँ तो वो चुभ जातें हैं।❜❜
---------------------------------------------------------
हिंदी शायरी दो लाइन 2022
❝मेरी फितरत में नहीं अपना गम बयां करना,
अगर तेरे वजूद का हिस्सा हूँ तो महसूस कर तकलीफ मेरी।❜❜
---------------------------------------------------------
❝नफरत के बाज़ार में जीने का अलग ही मज़ा है,
लोग रुलाना नहीं छोड़ते हम हसना नहीं छोड़ते।❜❜
---------------------------------------------------------
हिंदी शायरी दो लाइन Attitude
❝रास्ते ख़त्म हो जाते है चलते चलते,
उमर युही बीत जाती है किसीको चाहते चाहते,
लफ्ज़ थक जाते है किसी का नाम लेते लेते,
पर दिल नही थकता उसकी याद में रोते रोते।❜❜
---------------------------------------------------------
Very Sad 2 Line Shayari Urdu
❝बादलों को बरसना सिखाती है तेरी आँखें ।
प्यासों को तड़पना सिखाती है तेरी आँखें ।
इकठ्ठे किए थे जो दिनभर में देख देख कर,
ख़्वाबों को बिखरना सिखाती है तेरी आँखें।❜❜
---------------------------------------------------------
❝ऐ चाँद जा, क्यों आया है अब मेरी चौखट पर,
छोड़ गया है वो शख्स, जिसकी याद में तुम्हें देखा करते थे।❜❜
---------------------------------------------------------
हिंदी शायरी दो लाइन 2022 Zindagi
❝हर रोज़ खा जाते थे वो कसम मेरे नाम की,
आज पता चला ज़िन्दगी धीरे धीरे क्यों ख़त्म हो रही है।❜❜
---------------------------------------------------------
❝शब्द भी हार जाते हैं कई बार जज्बातों से,
कितना भी लिखो कुछ ना कुछ बाकी रह जाता है।❜❜
---------------------------------------------------------
2 Line deep Meaning Shayari in Hindi
❝वो सुना रहे थे अपनी वफाओ के किस्से,
हम पर नजर पड़ी तो खामोश हो गए।❜❜
---------------------------------------------------------
❝ये रिश्ते भी अजीब हैं...
बिना विश्वास के शुरु नहीं होते,
और बिना धोखे के ख़तम नहीं होते।❜❜
---------------------------------------------------------
2 Line Shayari Download
❝बिछड़कर फिर मिलेंगे यकीन कितना था,
बे़शक ख्वाब ही था मगर हसीन कितना था।❜❜
---------------------------------------------------------
❝रुखी रोटी को भी बाँट कर खाते हुये देखा मैंने,
सड़क किनारे का वो भिखारी "शहंशाह" निकला।❜❜
---------------------------------------------------------
Dukhi 2 Line Shayari
❝ढूँढ़ने चले थे एक शख्स की मोहब्बत,
खुद को ही खो दिया उसकी चाहत में।❜❜
---------------------------------------------------------
❝जरुरी नहीं की हर रिश्ता बेवफाई के साथ ही ख़त्म हो,
कुछ रिश्ते किसी की ख़ुशी के लिए भी तोड़ने पड़ते है।❜❜
--------------------------------------------------------
Sad Shayari 2 line English
❝कुछ किस्से दिल में तो कुछ किस्से कागज़ में आबाद रहे,
बताओ कैसे भूले उसको जो हर सांस में याद रहे है।❜❜
---------------------------------------------------------
❝नहीं रहा जाता इसी लिए तुझसे बात करते है,
वरना हमें भी शौक नहीं है तुझे यूं सताने का।❜❜
---------------------------------------------------------
Very sad 2 Line Shayari Hindi
❝गिरते आंशुओ को कौन देखता है,
यहाँ सब जूठी मुस्कान के दीवाने है।❜❜
---------------------------------------------------------
❝किसी ने क्या खूब लिखा है,
जिंदगी जब मायुश होती है तभी महसूस होती है।❜❜
---------------------------------------------------------
❝किसी भी जख्म से मुझे दर्द नहीं होता अब,
मेने एहसासो को मेरे ही जहन में दबोच रखा ह ।❜❜
---------------------------------------------------------
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box