best heart touching shayari | बेस्ट हार्ट टचिंग शायरी
ना जाने कितने शायर, मुझसे आगे निकल गये "
-------------------------------------------------------------------
इस गहरी रात में उनकी याद का झोंका फिर आ गया, हैं खुशनसीब हम बहुत कि ख़्वाबों में उनसे मिलने का मौका फिर आ गया।
-------------------------------------------------------------------
Heart Touching Shayari in Hindi for Girlfriend
हज़ारों एब लगाए है खुद को
तेरे लिए....!!
कभी तू आ कर कहे छोड़ दो
ना मेरे लिए....!!
-------------------------------------------------------------------
पलट कर आ गए मायूस सब
अंधेरे के लिए....!!
मेरी तलाश में निकले थे जो
सवेरे के लिए....!!
-------------------------------------------------------------------
Heart Touching Lines in Hindi
मैं एक सीधी सी लड़की हूं
फिर क्यों लगती हूं पहेली....
लोगों में अपना साथ ढूंढती हूं
फिर क्यों रह जाती हूं अकेली.....
-------------------------------------------------------------------
आपने हिस्सा का प्यार ढूंढती हूं
फिर क्यो मिल जाती हैं नफरत...
जमाने में वफा ढूंढने चलती हूं
फिर क्यो मिल जाती हैं बेवफाई....
-------------------------------------------------------------------
Emotional Heart Touching Shayari
मैं एक आसान सी लड़की हूं
फिर क्यों रह जाती हूं उलझन में.....
-------------------------------------------------------------------
ये विरह ये बेदना कब तलक सहे हम सनम
तुम्हारे बिना एक पल नहीं गुजरता बोलो इतना इंतजार केसे करें हम
❤️❤️❤️❤️
-------------------------------------------------------------------
Heart touching Shayari on Life
वक़्त बदलता है ज़िंदगी के साथ;
ज़िंदगी बदलती है वक़्त के साथ;
वक़्त नहीं बदलता है अपनों के साथ;
बस अपने बदल जाते हैं वक़्त के साथ।"
-------------------------------------------------------------------
तुम मुझे सिर्फ अपने दो पलो मे शामिल कर लो ❤️😊
एक सोने से पहले
दूसरा जागने के बाद मुझे याद कर लो 😘🥰
-------------------------------------------------------------------
Heart Touching Shayari 2 Line
अभी भी नरम बातों की महक आती है साँसों में...!!
कैसे तुमने गले लगाया था, हमें बातों ही बातों में...????🤔
-------------------------------------------------------------------
यादों में न ढूंढो हमे, मन में हम बस जाएंगे।
तमन्ना हो अगर मिलने की
तो हाथ रखो दिल पर, हम धड़कनो में मिल जायेंगे..
-------------------------------------------------------------------
Heart Touching Shayari in Hindi
जरूरी हो गया है मुस्कुराते रहना,
लोग दर्द मै देखकर सवाल बहुत करते है!!
-------------------------------------------------------------------
अधुरा है मेरा इश्क तेरे नाम के बिना,
जैसे अधूरी है राधा श्याम के बिना।।
-------------------------------------------------------------------
अधूरा सा इश्क़ हूं मैं...कोई मुकम्मल प्यार थोड़े ही हूं...
बक़वास ही होगी मेरी शायरी कोई राहत या गुलज़ार थोड़े हूं
-------------------------------------------------------------------
Itne bewfa nhi jo tumhe bhul jayenge
Aksar chup rahne wale Pyar bahut krte he
-------------------------------------------------------------------
4 Line Heart Touching Shayari In Hindi
ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत,
सब फ़रेब के आईने हैं,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही,
मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं।
-------------------------------------------------------------------
नजरों का क्या कसूर था
जो दिल्लगी तुमसे हो गई
तुम हो इतने प्यार
की मोहब्बत तुमसे हो गई
-------------------------------------------------------------------
Heart Touching Shayari for Wife
बेशक मोहब्बत ना कर पर
बात तो कर
तेरा यूं खामोश रहना बड़ी
तकलीफ देता है......🥺💔
-------------------------------------------------------------------
हम रोते रहे रात भर मगर फैसला
ना कर सके😔
कि तुम याद आ रहे हो या हम
याद कर रहे हैं🥺💔
-------------------------------------------------------------------
तकलीफ यह नहीं कि
किस्मत ने मुझे धोखा दिया...
अफसोस तो यह है कि मेरा यकीन
तुम पर था ना कि किस्मत पर...
-------------------------------------------------------------------
Best Heart Touching Shayari in Hindi
यह रात मेरे कानों में कुछ इतना कह गई
यार तेरी मोहब्बत अधूरी रह गई
-------------------------------------------------------------------
ना चाहते हुए भी छोड़ना पड़ता है
साथ कभी कभी
कुछ मजबूरियां मोहब्बत से भी
ज्यादा गहरी होती है
-------------------------------------------------------------------
रो पड़ा वो फकीर भी
मेरी हाथो की लकीर देखकर
🥺🥺
बोला तुझे मौत नही
किसी की याद मारेगी
-------------------------------------------------------------------
Heart Touching Shayari
काश कोई ऐसा होता
जो गले लगा कर कहे ....
तेरे दर्द से मुझे भी
तकलीफ होती है
-------------------------------------------------------------------
तमन्ना-ए-इश्क तो हम भी रखते है,
किसी के दिल में हम भी धड़कते है,
न जाने हमें वो कब मिलेंगे,
जिसके लिए हम रोज़ तड़पते है..!
-------------------------------------------------------------------
काश यह दिल अपने बस मे होता,
न किसी की याद आती,
न किसी से प्यार होता.
-------------------------------------------------------------------
सफर वही तक जहाँ तक तुम हो,
नज़र वही तक जहाँ तक तुम हो,
वैसे तो हज़ारों फूल खिलतें हैं गुलशन में मगर,
खुशबू वही तक जहाँ तक तुम हो।
-------------------------------------------------------------------
Heart Touching Lines
कभी खफा मत होना हमसे,
पता नहीं ज़िन्दगी कब तक साथ निभाएगी…! 🥺
अगर आप भी हमसे रूठ जाओगे तो,
मौत ज़िन्दगी से पहले आ जायेगी..!
-------------------------------------------------------------------
कैसा हाल है हमारा
अब ना पूछो हमसे
फिर से वो कहानी
अब ना सुना पाएंगे
किसने किया हैं
यूँ बेदर्दी से क़त्ल हमारा
उस कातिल का नाम ना
हम बता पाएंगे
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box