best shayari for girls | बेस्ट शायरी फॉर गर्ल्स
❝प्यार वो नहीं जो तुम ढूंढ रहे हो,
बल्कि प्यार वो है जो तुम्हें ढूंढ ले।❜❜
---------------------------------------------------------
❝एक तुम हो कि कुछ कहती नहीं,
एक तुम्हारी यादें हैं कि चुप रहती नहीं।❜❜
---------------------------------------------------------
Beautiful Shayari on Love
❝चाय की चुस्की के साथ अक्सर कुछ गम भी पीता हुँ,
मिठास कम है ज़िन्दगी में मगर जिंदादिली से जीता हूँ।❜❜
---------------------------------------------------------
❝तुझमेँ और मुझमेँ फर्क है सिर्फ इतना,
तेरा कुछ कुछ हूँ मैँ,और मेरा सब कुछ है तू।❜❜
---------------------------------------------------------
Tareef Shayari for Beauty
❝आपने कहा प्यार एक दर्द है,
हमने कहा दर्द कबूल है,
आपने कहा दर्द के साथ जी ना पाओगे,
हमने कहा तेरे प्यार के साथ मरना कबूल है।❜❜
---------------------------------------------------------
Shayari for Girl in Hindi
❝मैं नही जानता मैं क्यूँ लिखता हूँ,
बस ये खाली पन्ने मुझसे देखे नही जाते।❜❜
❝भूल ना पाओगे दोस्त कभी हमारी चाहत को जिंदगी भर,
क्योंकि हमारी चाहत मे ग़रीबी ज़रूर होगी मगर बेवफ़ाई नही।❜❜
---------------------------------------------------------
Tareef Shayari for beautiful girl in English
❝तुम भूल गए मुझे चलो अच्छा ही हुआ,
किसी एक की रातें तो सुकुन से गुजरे।❜❜
---------------------------------------------------------
❝मंज़र ही हादसे का अजीबो ग़रीब था,
वो आग से जला जो नदी के क़रीब था।❜❜
---------------------------------------------------------
❝काश तू सुन ले मेरी खामोश सिसकियां,
आवाज़ करके रोना तो मुझे आज भी नहीं आता।❜❜
---------------------------------------------------------
Shayari on Beautiful Face in Hindi
❝याद न करने की कसम तो ले ली,
याद न आने का वादा भी कर देते।❜❜
---------------------------------------------------------
❝वो गुलाब भी कर रहा है तेरा इंतजार,
जिसे तोडा था कभी मैने तेरे लिये।❜❜
---------------------------------------------------------
❝जिस तरफ सोचता हु की अपने है,
पहला पत्थर उधर से ही आता है।❜❜
---------------------------------------------------------
4 Line Shayari for Beautiful girl
❝जो जितना लुभाएगा, वो उतना रुलाएगा,
कोई तो ऋण होगा की उसे न भूल पाएगा।❜❜
---------------------------------------------------------
❝खुद को भी कभी महसूस कर लिया करो,
कुछ रौनकें खुद से भी होती हैं।❜❜
---------------------------------------------------------
❝ये इश्क़ की कश्ती है डूब जाएगी,
तुझे कितना भी भूलना चाहूँ, याद तो आएगी।❜❜
---------------------------------------------------------
Beautiful Shayari in Hindi
❝समय लगता है दुआओं का असर आने में,
इतनी आसानी से नहीं मिलते दो दिल ज़माने में।❜❜
---------------------------------------------------------
❝बहाना कोई तो दे ए जिन्दगी,
की मैं जीने को मजबूर हो जाऊ।❜❜
---------------------------------------------------------
Tareef Shayari for Girl
❝जाने किस दिल से मुस्कुराते है,
वो लोग जो अन्दर से टूट जाते है।❜❜
---------------------------------------------------------
❝ख़ामोश सा माहौल और बेचैन सी करवट,
ना आँख लग रही है ना रात घट रही है।❜❜
---------------------------------------------------------
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box