caring quotes in hindi | केयरिंग कोट्स इन हिंदी
मैं इश्क़ हूँ, तू ज़िद है, मैं तुझमे हूँ, तू मुझमें है।
---------------------------------------------------------
जिंदगी” में आपके आने से हर ‘मुकाम’ मिला है हमको, लगता है जैसे किस्मत का जाम मिला है हमको,
भर दिया आपने हमारी जिंदगी को प्यार से इतना,
लगता है जैसे खुदा से की दुआ का अंजाम मिला है हमको…
---------------------------------------------------------
नजरअंदाज करना शायरी
जब कोई इतना खास बन जाये,
उसके बारे में ही सोचना एहसास बन जाये,
तो मांग लेना खुदा से उसे ज़िन्दगी के लिए,
इससे पहले वह किसी और की साँस बन जाये।
---------------------------------------------------------
इक दूजे का हर पल, अब से इक दूजे की भरपाई हो, जीवन भर ऐसे साथ रहो, जैसे दो जिस्म एक परछाई हो।
---------------------------------------------------------
परवाह Quotes
रिश्ता तब ख़ूबसूरत हो जाता है, जब जीवन-साथी,दोस्त बन , दिल में उतर जाता है।
---------------------------------------------------------
प्यार का मतलब ये नहीं होता कि आपकी कोई गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड हो प्यार का मतलब ये होता है कोई स्पेशल हो जिस की आप फ़िक्र करे और जिसे आपकी फ़िक्र हो।
---------------------------------------------------------
जिस्म से नही, दिल से तुम्हे चाहते है, मौत तो मुकम्मल है, एक दिन आनी है पर कुछ पल तेरे साथ जीना चाहते है।
---------------------------------------------------------
ना बादशाह हूँ मै दिलों का, ना शायर हूँ मै लफ़्ज़ों का, बस जुबां साथ देती है, मैं बातें दिल से करता हूँ !!
---------------------------------------------------------
देखभाल पर शायरी
मुहब्बत में कितने अफ़साने बन जाते है, “शमां” जिसको जलाती है वो ‘परवाने’ बन जाते हैं, हासिल करना इश्क़ की मंजिल नहीं होती, “इश्क़” को खोकर भी लोग दीवाने बन जाते हैं।
---------------------------------------------------------
मैं अपना ‘धर्म’ निभा जाऊँ तुम अपना ‘धर्म’ निभा देना, समझ कर तुम जीवन साथी ये रिश्ता यूं निभा देना, बस इतनी ही ‘ख़्वाहिश’ है तुम साथ मेरा निभा देना।
---------------------------------------------------------
परवाह कोट्स इन हिंदी
उदास मत होना, क्योंकि मैं साथ हूँ, सामने न सही पर आपके आस-पास हूँ, पलको को बंद कर जब भी आप ‘दिल’ में देखोगे तो मैं हर पल आपके पास आपके साथ हूँ।
---------------------------------------------------------
जीवन साथी व बन सकता है, जो ‘जीवन साथी’ के रिश्ते की एहमियत को जानता हो।
---------------------------------------------------------
परवाह स्टेटस इन हिंदी
तेरा ‘प्रेम’ जैसे शाम हो सुहानी प्यारी लगे तेरी हर एक #नादानी खोकर सब कुछ पा लिया मैंने तुमको ‘पलकों’ के साये में तुम रखते हो हमको जैसे किनारे संजोते हैं नदिया का पानी।
---------------------------------------------------------
हर किसी की जिन्दगी का सफ़र लम्बा है,
कहीं खाई तो कहीं मुसीबतों का खंभा है,
अगर कोई सच्चा हमसफ़र बन जाता हैं,
जिन्दगी का ये सफ़र आसान हो जाता है।
---------------------------------------------------------
Best short quotes of all time
जब जब में लेता हूँ साँस तू याद आती है,
मेरी हर एक “साँस” मे तेरी खुश्बू बस जाती है,
कैसे कहूँ तेरे बिना में ज़िंदा हूँ,
क्योकी हर ‘साँस’ से पहले तेरी खुश्बु आती है।
---------------------------------------------------------
सुन तो ज़रा तेरी हर मीठी यादें मेरी आँखों में बसी हैं और ये तब तक रहेगी, जब तक ये आँखे खुली है।
---------------------------------------------------------
Self-care quotes
सुनो तुम यूँ हमसे खफा ना हुआ करो, पता है ना कि हम कुछ भी नही तुम्हारे बिना।
---------------------------------------------------------
जब से आँखों में बसे हो तुम मेरी नूर बनके यकीन मानो तब से कोई भी नज़ारा तुम बिन अच्छा नहीं लगता।
---------------------------------------------------------
अगर मुझे अपनी ज़िन्दगी दोबारा जीने का मौका मिले तो इस बार तेरा नाम पहले अपने हाथों की लकीरों में लिखवा कर आऊंगा।
---------------------------------------------------------
i don't care quotes
चाहे कितनी भी बातें कर लो चैटिंग से,
पर दिल की तलब पूरी होती है,
जब तुम्हे देखूं आँखों के सामने।
---------------------------------------------------------
हाथ थामे रखना दुनिया में भीड़ भारी है
खो ना जाऊ कही में, ये ज़िम्मेदारी तुम्हारी है।
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box