cute shayari for girls | क्यूट शायरी फॉर गर्ल्स
❝भूल ना पाओगे दोस्त कभी हमारी चाहत को जिंदगी भर,
क्योंकि हमारी चाहत मे ग़रीबी ज़रूर होगी मगर बेवफ़ाई नही।❜❜
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
❝तुम भूल गए मुझे चलो अच्छा ही हुआ,
किसी एक की रातें तो सुकुन से गुजरे।❜❜
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Happy Shayari for Girl
❝मंज़र ही हादसे का अजीबो ग़रीब था,
वो आग से जला जो नदी के क़रीब था।❜❜
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
❝काश तू सुन ले मेरी खामोश सिसकियां,
आवाज़ करके रोना तो मुझे आज भी नहीं आता।❜❜
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Shayari for cute Friend
❝याद न करने की कसम तो ले ली,
याद न आने का वादा भी कर देते।❜❜
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
❝वो गुलाब भी कर रहा है तेरा इंतजार,
जिसे तोडा था कभी मैने तेरे लिये।❜❜
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Cute girl image shayari
❝जिस तरफ सोचता हु की अपने है,
पहला पत्थर उधर से ही आता है।❜❜
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
❝जो जितना लुभाएगा, वो उतना रुलाएगा,
कोई तो ऋण होगा की उसे न भूल पाएगा।❜❜
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Cute Shayari for Love
❝खुद को भी कभी महसूस कर लिया करो,
कुछ रौनकें खुद से भी होती हैं।❜❜
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
❝ये इश्क़ की कश्ती है डूब जाएगी,
तुझे कितना भी भूलना चाहूँ, याद तो आएगी।❜❜
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Shayari for Cute Girl Smile
❝समय लगता है दुआओं का असर आने में,
इतनी आसानी से नहीं मिलते दो दिल ज़माने में।❜❜
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
❝बहाना कोई तो दे ए जिन्दगी,
की मैं जीने को मजबूर हो जाऊ।❜❜
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Cute girl Shayari Attitude
❝जाने किस दिल से मुस्कुराते है,
वो लोग जो अन्दर से टूट जाते है।❜❜
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
❝मैं नही जानता मैं क्यूँ लिखता हूँ,
बस ये खाली पन्ने मुझसे देखे नही जाते।❜❜
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
❝ये जो मुस्कराहट का लिबास पहना है मैंने,
दरअसल खामोशियों को रफ़ू करवाया है मैंने।❜❜
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Cute Shayari for crush in Hindi
❝अब तो कुछ और भी गहरी हैं मेरी बुनियादें,
अब तो घर वाले भी दीवार समझते हैं मुझे।❜❜
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
❝दिल को तेरी चाहत पे भरोसा भी बहुत है,
और तुझ से बिछड़ जाने का डर भी नहीं जाता।❜❜
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
❝फरियाद कर रही है ये तरसी हुई निगाहें,
देखे हुये किसी को बहुत दिन हो गए।❜❜
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Cute Shayari in Hindi
❝इश्क और सुकून और वो भी दोनों एक साथ,
बस करो साहब कोई अक्ल की बात करो।❜❜
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
❝लफ्ज़, अल्फाज़, कागज़ और किताब,
कहाँ, कहाँ नही रखता मैं तेरी यादों का हिसाब।❜❜
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
❝वो कहने लगी सुना हैं शायरी भी करते हो,
अब उन्हें कैसे बताएँ मोहब्बत भी करते हैं।❜❜
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Shayari on cute Smile
❝हर ख़ता माफ़ कर दूँगा सिर्फ इतना बता दो क़ि,
तुम ने मोहब्बत के लिये मुझे ही क्यों चुना।❜❜
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
❝जागना भी कबूल हैं तेरी यादों में रात भर,
तेरे एहसासों में जो सुकून है वो नींद में कहाँ।❜❜
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
❝मुझसे मोहब्बत पर मशवरा मांगते हे लोग,
तेरा इश्क़ कुछ इस तरह तजुर्बा दे गया मुझे।❜❜
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box