dil ki shayari in Hindi 2 line photo image | दिल की शायरी इन हिंदी टू लाइन फोटो
❝किसी भी वक़्त बदल सकता है लम्हा कोई,
इस क़दर ख़ुश भी न हो मेरी परेशानी पर।❜❜
---------------------------------------------------------
Premika Ki tareef Shayari
❝मुझे यकीन है मोहब्बत उसी को कहते हैं,
कि जख्म ताज़ा रहे और निशान चला जाये।❜❜
---------------------------------------------------------
❝रोज़ तारों को नुमाइश में खलल पड़ता है,
चाँद पागल हैं अन्धेरें में निकल पड़ता है।❜❜
---------------------------------------------------------
Love impress Shayari Image
❝इक तेरी तमन्ना ने कुछ ऐसा नवाज़ा है,
माँगी ही नहीं जाती अब कोई दुआ हम से।❜❜
---------------------------------------------------------
❝मोहब्बत मे वह पल बहुत खूबसूरत होता हैं,
जब देखना इबादत और छूना गुनाह लगता हैं।❜❜
---------------------------------------------------------
Dil Shayari Download
❝जिंदगी भी अजीब है जैसे जैसे कम हो रही है,
वैसे वैसे ज्यादा पसंद आती जा रही है।❜❜
---------------------------------------------------------
❝सिर्फ नाम लिख देने से शायरी अपनी नहीं हो जाती,
दिल तुड़वाना पड़ता है कुछ दिल से लिखने के लिए।❜❜
---------------------------------------------------------
दिल फोटो शायरी
❝लौट आ ना तू मेरे दिल का करार बनकर,
रह गई है जिन्दगी सिर्फ तेरा इंतजार बनकर।❜❜
---------------------------------------------------------
❝किसी को चाह कर ना पाना दर्द देता है,
लेकिन पाकर खो देना जिँदगी तबाह कर देता है।❜❜
---------------------------------------------------------
Filmi Shayari Image
❝चाहे दुआ कबुल हो या ना हो,
मुझे लोगों की तरह खुदा बदलना नहीं आता।❜❜
---------------------------------------------------------
❝अरमान ही बरसो तक जला करते है मेरे दोस्त,
इंसान तो बस इक पल मे खाक हो जाता हैं।❜❜
---------------------------------------------------------
दिल शायरी फोटो डाउनलोड
❝धड़कनो मे बसते है कुछ लोग,
जुबां पे नाम लाना जरूरी नही होता।❜❜
---------------------------------------------------------
❝किस्मतवालों को ही मिलती है पनाह दोस्तों के दिल में,
यूँ ही हर शख्स जन्नत का हक़दार नहीं होता।❜❜
---------------------------------------------------------
Love shero Shayari image
❝दोस्ती नज़ारों से हो तो उसे क़ुदरत कहते है,
सितारों से हो तो जन्नत कहते है,
ऑंखों से हो तो मोहब्बत कहते है,
और दोस्ती आप से हो तो क़िस्मत कहते हैं।❜❜
---------------------------------------------------------
❝क्यों गरीब समझते हैं हमें ये जहां वाले,
हजारों दर्द की दौलत से मालामाल हैं हम।❜❜
---------------------------------------------------------
❝ज़िन्दगी जब देती है तो अहसान नहीं करती,
और जब लेती है तो लिहाज़ नहीं करती।❜❜
---------------------------------------------------------
Lajawab Shayari in Hindi images
❝डर है कि दर्द में तब्दील न हो जाए जिंदगी,
यादें आजकल तुम्हारी हद से गुजर जातीं हैं।❜❜
---------------------------------------------------------
❝भुला देंगे तुमको ज़रा सब्र तो कीजिये,
आपकी तरह मतलबी बनने में,
थोड़ा वक़्त तो लगेगा हमें।❜❜
---------------------------------------------------------
❝मोहब्बत समेट लेती है दुनिया भर के रंजो गम,
सुना ह यार अच्छा हो तो काँटा भी नहीं चुभता।❜❜
---------------------------------------------------------
Love Shayari for bf in Hindi Images
❝इज़हारे इश्क़ का मज़ा तो तब है,
जब मैं ख़ामोश रहूँ और तू बेचैन रहे।❜❜
---------------------------------------------------------
❝बहोत उम्मीद रख के बैठे हो ईस जिंदगी से तुम,
लगता है कोई ख्वाब नहीं तुटा है तुम्हारा।❜❜
---------------------------------------------------------
2 Line Love Shayari in Hindi
❝शायरियों से बुरा लगे तो बता देना दोस्तों,
दर्द बाँटने के लिए लिखता हूँ, दर्द देने के लिए नहीं।❜❜
---------------------------------------------------------
❝मैं फिर से, ठीक तेरे जैसे की तलाश में हूँ,
गलती कर रहा हू लेकिन होशो हवास में हूँ।❜❜
---------------------------------------------------------
❝जो कभी हंस के मिलते थे वो अब इल्ज़ाम देते हैं,
वक़्त की बात है, लोग बदले गिन-गिन के लेते हैं।❜❜
---------------------------------------------------------
Shayri In Hindi of Deep Love with Images
❝करो दिल से सजदा तो इबादत बनेगी,
मॉ बाप की सेवा अमानत बनेगी।
खुलेगा जब तुम्हारे गुनाहों का खाता,
तो मॉ बाप की सेवा जमानत बनेगी।❜❜
---------------------------------------------------------
❝जब ख़ामोश आँखों से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तुम्हारे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
पता नहीं कब दिन और कब रात होती है।❜❜
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box