गुड मॉर्निंग अनमोल वचन इन हिंदी | good morning anmol vachan in Hindi

0

गुड मॉर्निंग अनमोल वचन इन हिंदी | good morning anmol vachan in Hindi

गुड मॉर्निंग अनमोल वचन इन हिंदी | good morning anmol vachan in Hindi

इस अफ़सोस के साथ मत उठो कि कल तुम कुछ हासिल नहीं कर पाये।
ये सोचते हुए जागो कि आज तुम क्या हासिल कर सकते हो…
❥════════════════════════❥

प्रेरणादायक अनमोल वचन शायरी Good Morning

अगर कल का दिन अच्छा था तो रुकिए नहीं।
हो सकता है आपके जीत का सिलसिला बस अभी शुरू ही हुआ हो…
❥════════════════════════❥

है इरादा कि पाना है मंजिल को… ले ले इम्तहान जितने लेने हैं तुझको…
दिखा देंगे हम भी… क्या चीज हैं हम…. आजमा ले जितना आजमाना है तुझको..
❥════════════════════════❥

ब्यूटीफुल गुड मॉर्निंग कोट्स इन हिंदी

कभी कभी आपको खुद अपनी सनशाइन बनानी पड़ती है…
❥════════════════════════❥

जब आप एक कृतज्ञ ह्रदय के साथ दिन की शुरुआत करते हैं….
भीतर से रौशनी उजागर हो जाती है.
❥════════════════════════❥

उठो, नयी ताजगी के साथ शुरआत करो,
हर दिन में जगमगाते अवसर को देखो..

हो सकता है हर दिन अच्छा ना हो,
लेकिन हर दिने में कुछ न कुछ अच्छा होता है…
❥════════════════════════❥

गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प

हर एक नयी सुबह हम फिर से पैदा होते हैं,
हम आज क्या करते हैं यही मांयने रखता है
❥════════════════════════❥

“अनुभव कहता है खामोशियाँ ही बेहतर हैं, शब्दों से लोग रूठते बहुत हैं
जिंदगी गुजर गयी सबको खुश करने में ..
जो खुश हुए वो अपने नहीं थे, जो अपने थे वो कभी खुश नहीं हुए ।
❥════════════════════════❥

सुबह विचार इन हिंदी गुड मॉर्निंग 2022

जब तक साँस है, “टकराव” मिलता रहेगा। जब तक रिश्ते हैं, “घाव” मिलता रहेगा।
पीठ पीछे जो बोलते हैं, उन्हें पीछे ही रहने दे, अगर हमारे कर्म, भावना और रास्ता सही है,
तो  गैरों से भी ” लगाव ” मिलता रहेगा ।
GOOD MORNING
❥════════════════════════❥

दीपक बोलता नहीं उसका प्रकाश परिचय देता है ।
ठीक उसी प्रकार…आप अपने बारे में कुछ न बोलें,
अच्छे कर्म करते रहे वही आपका परिचय देगे…!!!
❥════════════════════════❥

गुड मॉर्निंग सुप्रभात सुविचार

जिसकी सोच में आत्मविश्वास की महक है जिसके इरादों में हौसले की मिठास है
और जिसकी नीयत में सच्चाई का स्वाद है
उसकी पूरी जिन्दगी महकता हुआ ” गुलाब ” है ।
❥════════════════════════❥

नफरत – नफरत से नहीं प्रेम से ख़तम होती है, यह शाश्वत सत्य है
❥════════════════════════❥

कृष्णा अनमोल वचन गुड मॉर्निंग कोट्स

स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है, संतोष सबसे बड़ा धन है,
वफ़ादारी सबसे बड़ा संबंध है ।
सुप्रभात
 ❥════════════════════════❥

बंद किस्मत के लिये कोई ताली नही होती। सुखी उम्मीदों की कोई डाली नही होती।
जो झूक जाए माँ -बाप के चरणों में ।
उसकी झोली कभी खाली नही होती “सदा मुस्कुराते रहिये” हँसते रहिये हंसाते रहिये
GOOD MORNING
❥════════════════════════❥

गुड मॉर्निंग अच्छी बातें

जीवन मिलना तो भाग्य की बात है, मृत्यु होना समय की बात है,
लेकिन मृत्यु के बाद भी लोगों के दिलों में जीवित रहना
ये अच्छे कर्मो की बात है ।
❥════════════════════════❥

वृक्ष के नीचे पानी डालने से सबसे ऊंचे पत्ते पर भी पानी पहुँच जाता है ,
उसी प्रकार प्रेम पूर्वक किये गए कर्म परमात्मा तक पहुंच जाते हैं।
❥════════════════════════❥

आज का सुविचार गुड मॉर्निंग

सेवा सभी की करिये मगर,आशा किसी से भी ना रखिये क्योंकि
सेवा का सही मूल्य भगवान् ही दे सकते हैं इंसान नही ।
GOOD MORNING
❥════════════════════════❥

नहीं लिखा किस्मत में कुछ तो गम नहीं करता…
है क्या कुछ ऐसा जो मेहनत से नहीं मिलता ? आपका दिन शुभ हो
❥════════════════════════❥

गुड मॉर्निंग अनमोल वचन शायरी

हो अँधेरी रात चाहे जितनी भी बीत जाती है…
अगर हौसला है दिल में तो रूठी किस्मत भी संवर जाती है….
तैयार रह बढ़ने को हरदम मेरे दोस्त….
देख सुबह की पहली किरण तुझे बुलाती है…
❥════════════════════════❥

तीन चीजें ज्यादा देर तक नहीं छुप सकती सूरज, चंद्रमा और सत्य ।
❥════════════════════════❥

अनमोल वचन धार्मिक गुड मॉर्निंग Suvichar

इंसान अपना वो चेहरा तो खूब सजाता है जिस पर लोगों की नज़र होती है
मगर आत्मा को सजाने की कोशिश कोई नही करता जिस पर परमात्मा की नजर होती है।
❥════════════════════════❥

जैसे ही आप हार मानने की सोचें, उस कारण को याद कर लें जिसकी वजह से आप अभी तक डटे हुए थे…
❥════════════════════════❥

गुड मॉर्निंग अनमोल वचन इन हिंदी

आज जब आप उठ रहे थे, कोई अपनी आखिरी साँसे ले रहा था….
एक और दिन के लिए ईश्वर को धन्यवाद दीजिये। इसे बर्वाद मत करिये…
❥════════════════════════❥

कश्तिया उन्ही की डूबती है ..जिनके ईमान डगमगाते हैं !!
जिनके दिल में नेकी होती है ..उनके आगे मंजिले भी सर झुकाती है !!
❥════════════════════════❥

हजारों खोखले शब्दों से अच्छा वह एक शब्द है जो शांति लाए ।
सुप्रभात

إرسال تعليق

0تعليقات

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

إرسال تعليق (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !