हिंदी शायरी प्यार | hindi shayari pyaar | shayari on love
की मिले बिना सुकून ही नहीं आता !!
-------------------------------------------------------------
Pyar Bhari Shayari in Hindi
चाहो तो दिल से मुझ को मीटा देना चाहो तो मुझ को भुला देना पर ये वादा करो के कभी मेरी याद आये रोना मत सिर्फ मुस्कुरा देना
-------------------------------------------------------------
तड़प रहे हैं हम तुमसे एक अल्फाज के लिए....
तोड़ दो खामोशी... हमे जिंदा रखने के लिए
-------------------------------------------------------------
Pyar Bhari Shayari
Jo bhula diya hai mujhe
To ab tu mera zikr na kar"
Meri khairiyat ki ab tu fikr
Na kar
chhod de tanha
Mujhe mere haal par...!!
Tu dard de kar hamdard
Banne ki koshish na kar
-------------------------------------------------------------
Romantic Pyar Bhari Shayari...
तेरी यादें हैं..तेरा ख्याल है...
कुछ मेरी फितरत है,कुछ तेरा कमाल है...
-------------------------------------------------------------
जला कर घर मोहब्बत मैं
अब बचा क्या है
मैं बच गया तो वो कहते है
अब जला क्या है
बस एक ताल्लुक है मोहब्बत
का जो तोड़ा नही जाता
वरना मेरी जिंदगी मैं अब तेरे
सिवा रखा क्या है
-------------------------------------------------------------
Khubsurat pyar bhari Shayari
जाम पर जाम पीने से किया
फायदा शाम को पियो सुबह
उतर जाएगी...!!
जरा एक दो बूंद मोहब्बत की
पी ले साखी सारी जिंदगी नशे
में गुजर जाएगी...!!
-------------------------------------------------------------
गहरे प्यार की शायरी
ये तुमसे किसने कहा तुम इश्क
का तमाशा करना....!!
अगर मोहब्बत करते हो हमसे
तो बस हल्का सा इशारा करना.
-------------------------------------------------------------
Apni mohabbat ka bas
Itna sa "usool" hai.....!!
Jab tu "Qubool" hai to
Tera sabkuchh qubul hai
-------------------------------------------------------------
सच्चा प्यार करने वाली शायरी
Wo dil hi kiya jo wafa Na
Kare Tujhe bhool kar jiyu
khuda Na kare...!!
Rahega tera pyaar zindgi
Ban kar Wo baat aur hai
zindgi Agar wafa na kare
-------------------------------------------------------------
Barbaad kar ke mujhe usne puchha,
Karoge phir muhabbat mujhse.?
Lahu lahu tha dil magar,
Hothon ne kaha... Insha'Allah..!!
-------------------------------------------------------------
प्यार भरी शायरी स्टेटस
देख कर तुम्हारे बहते आँसू,
हम सह नही सकते हैं....
न जाने तुमसे हमे कितनी मोहब्बत है
हम कह नही सकते हैं...
कितना भी नाराज हो जाएं
हम तुमसे ऐ सनम....
लेकिन ये भी सच है
हम तुम्हारे बिना रह नही सकते हैं...!!
-------------------------------------------------------------
शायर तो हम है शायरी बना देंगे ,
आपको शायरी मे क़ैद कर लेंगे !
कभी सूनाओ हमे अपनी आवाज़ ,
आपकी आवाज़ को हम ग़ज़ल बना देंगे!!
-------------------------------------------------------------
इत्तेफ़ाक़ से ही सही मगर मुलाकात हो गयी;
ढूंढ रहे थे हम जिन्हें उन से बात हो गयी;
देखते ही उन को जाने कहाँ खो गए हम;
बस यूँ समझो वहीं से हमारे प्यार की शुरुआत हो गयी।
-------------------------------------------------------------
खतरनाक प्यार भरी शायरी
दिल में दर्द अपार
चेहरे पर
मुस्कुराहटों का श्रृंगार
फरेब है
आँखों में अश्कों की धार
लबों पर मुस्कान की
तीखी तलवार
फरेब है
जहन में बेचैनियों का राज़
दिखावों में सुकून का ताज
फरेब है
जज़्बातों में नफ़रत का घोल
लफ़्ज़ों में प्रेम का झोल
फरेब है
हकीकत में दूरियाँ कमाल
ज़माने में नज़दीकियों की मिसाल
फरेब है..
-------------------------------------------------------------
मै भरूँ तुझे आँखो मे...
तू बाहों मे खुद को तोड़ जरा....
मैं लिपट जाऊँ तुझसे परछाई सी...
तू सांसों सा मुझको ओढ़ जरा....😍
-------------------------------------------------------------
प्यार भरी शायरी
मेरे खयालों पर न लगाओ इतने पहरे सनम....
दिल मे मेरे तेरी तमन्ना के सिवा और कुछ नही है.. ❤️
-------------------------------------------------------------
क्यो किसी से इतना प्यार हो जाता है,
एक पल का इंतज़ार भी दुश्वार हो जाता है
लगने लगते है अपने भी पराये
और एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है…
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box