hindi thoughts for love | हिन्दी थॉट्स फॉर लव
❝हाथ बंधे हुए है और मंज़िल दूर है,
किससे कहें कि पावों से काँटें निकाल दे।❜❜
---------------------------------------------------------
❝जुस्तुजू जिस की थी उस को तो न पाया हम ने,
इस बहाने से मगर देख ली दुनिया हम ने।❜❜
---------------------------------------------------------
लव कोट्स फॉर वाइफ फ्रॉम हस्बैंड इन हिंदी
❝पूरी दुनिया, नफरतों में जल रही है,
फिर भी जाने कैसे ठंड लग रही है।❜❜
---------------------------------------------------------
❝दिल की बाते तो इशारों से होती है,
अल्फाजो से तो अक्सर झगडे हुआ करते हैं।❜❜
---------------------------------------------------------
लव कोट्स विथ इमेजेज
❝जुबां तीखी हो तो खंजर से गहरा जख्म देती है,
और मीठी हो तो वैसे ही कत्ल कर देती है।❜❜
---------------------------------------------------------
❝ये संगदिलों की दुनिया है,
संभलकर चलना ग़ालिब,
यहां पलकों पर बिठाते हैं,
नजरों से गिराने के लिए।❜❜
---------------------------------------------------------
रोमांटिक लव कोट्स फॉर हस्बैंड इन हिंदी
❝जी रहा हूं अपनी जिंदगी बे रंगों की तरह,
जैसे कोई पंछी उड़ता रहा हो रात भर बिना घर के।❜❜
---------------------------------------------------------
❝साँसों का लिहाज है जो अब तक ज़िंदा है,
वर्ना आग तो हमे बचपन से रिझा रही है।❜❜
---------------------------------------------------------
फीलिंग लव कोट्स
❝वो पल में बीते साल लिखूं,
या सदियों लम्बी रात लिखूं।
मैं तुमको अपने पास लिखूं,
या दूरी का एहसास लिखूं।❜❜
---------------------------------------------------------
❝अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी,
लोग तसल्लियां तो देते हैं मगर साथ नहीं।❜❜
---------------------------------------------------------
रोमांटिक लव कोट्स फॉर Wife इन हिंदी
❝जले हैं तेरे इश्क में इस कदर,
दुनिया को न धुआं दिखा न राख दिखी।❜❜
---------------------------------------------------------
❝किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंज़िल,
कोई हमारी तरह उम्र भर सफ़र में ही रहा।❜❜
---------------------------------------------------------
Love thoughts in english
❝कोई एसा पल नहीं जिसमे तू याद न आये,
सच कहूँ तो हर साँस गुलाम है तेरी।❜❜
---------------------------------------------------------
❝तेरी यादों से निकल के तेरे ख्वाबों में जाने तक,
मैं खुद को यूँ ही खोता रहूँगा, तुझको पाने तक।❜❜
---------------------------------------------------------
Romantic love quotes
❝ना मेरा दिल बुरा था ना उसमें कोई बुराई थी,
सब नसीब का खेल है, बस किस्मत में जुदाई थी।❜❜
---------------------------------------------------------
❝न कर खुद को परेशान कि
आँखो में नमी होती है,
कहीं उबलता है यह पानी तो
कहीं बर्फ जमीं होती है।
उसकी पहचान जरूरी है दोस्त
जो खूबी है सिर्फ तुझमे ही,
वरना कोई न कोई तो जहां में
हर किसी में कमी होती है।❜❜
---------------------------------------------------------
Sad Love Quotes in Hindi
❝दिल की खिड़की से बाहर देखो ना कभी
बारिश की बूँदों सा है एहसास मेरा।
घनी जुल्फों की गिरह खोलो ना कभी
बहती हवाओं सा है एहसास मेरा।
छूकर देखो कभी तो मालूम होगा तुम्हें
सर्दियों की धूप सा है एहसास मेरा।❜❜
---------------------------------------------------------
Love Quotes in Hindi English
❝मोहब्बत मुक़म्मल होती तो ये कसक कौन पालता,
अधूरे आशिक़ ही तो शायर हुआ करते है।❜❜
---------------------------------------------------------
❝एक ही बात सीखता हूँ मैं रंगों से,
अग़र निखरना है तो बिखरना ज़रूरी है।❜❜
---------------------------------------------------------
❝मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना,
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ।❜❜
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box