husband wife love sms in hindi 140 | हसबैंड वाइफ लव एसएमएस इन हिंदी 140
चाहा तुम्हें तो प्यार की हद से गुजर गए,
जागी है अपने दिल में गुलाबों की आरज़ू,
जब मौसम-ए-बहार की हद से गुजर गए..
___________________________________________
“जाम पे जाम पीने से क्या फायदा,
शाम को पी सुबह उतर जाएगी,
अरे दो बूंद मेरे प्यार की पीले,
जिन्दगी सारी नशेमे गुज़र जाएगी”
___________________________________________
4 Line Shayari for Husband
ज़िंदगी में आपकी एहमियत,
हम आपको बता नहीं सकते,
दिल में आपकी जगह,
हम आपको दिखा नहीं सकते,
कुछ रिश्ते बहुत अनमोल होते है,
इससे जयादा हम आपको बता नहीं सकते। ____________________________________________
पति के लिए स्टेटस
आग सूरज में होती है,
पर जलना ज़मी को पड़ता है,
मोहब्बत निगाहों से होती है,
पर तड़पाना दिल को पड़ता है.
____________________________________________
जाने उस शख्स को कैसा ये हुनर आता है,
रात होती है तो आँखों में उतर आता है,
मैं उस के ख्यालों से बच के कहाँ जाऊं,
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है..
___________________________________________
Deep Love Messages For Wife in Hindi
जहाँ मिलते थे हम दोनों
वो ठिकाना याद आता है….
वो किताबे वो ट्यूशन
फिर वो हँसी ज़माना याद आता है..!!
___________________________________________
इश्क के समंदर में सब डूबना चाहते हैं,
इस्क में लोग कुछ खोते हैं तो कुछ पाते है,
इश्क तो एक गुलाब है जो सब तोडना चाहते हैं,
लेकिन हम तो ये गुलाब आपको देना चाहते हसीन.
____________________________________________
Husband Wife Love Shayari
बस एक छोटी सी हां कर दो,
और बस इस तरह मेरे नाम सारा जहाँ कर दो,
देते हैं हम ये गुलाब आपको,
बस अब ये अपनी मोहब्बत हमारे नाम कर दो.
____________________________________________
वो दिल ही क्या जो वफ़ा न करे,
तुझे भूल कर जिए कभी खुदा न करे,
रहेगी तेरी मोहब्बत जिंदगी बन कर,
वो बात और है जिंदगी वफ़ा न करे.
____________________________________________
Husband Wife Shayari in Hindi
सूखे पत्तो से प्यार कर लेंगे हम,
खुद पर फिर से ऐतबार कर लेंगे हम,
सिर्फ एक बार कह दो तुम मेरे हो सनम,
कसम से तेरा जिंदगी भर इंतज़ार कर लेंगे हम.
___________________________________________
तुम दूर हो मगर दिल में ये एहसास होता है,
कोई है जो हर पल दिल के पास होता है,
याद तो सब की आती है मगर,
तुम्हारी याद का एहसास ही कुछ ख़ास होता है
___________________________________________
Romantic sms for Wife in Hindi
*नहीं है हम इतने हसीन की हर किसी के दिल में बस जाए...!!☝* *पर जिसके साथ चल पड़े जिन्दगी उसी के नाम कर देते है...!!💞*
___________________________________________
*💕💦काश कभी तो मेरी कोई दूआ कबूल होने के काबिल हो....* *मै रात को ख़्वाब में देखु तुम्हें और सुबह तुम मेरी जिंदगी में शामिल हो....*💕💦
____________________________________________
झूठे हैं वो जो कहते हैं कि... *हम सब मिट्टी से बने हैं।* मैं कई अपनों से वाक़िफ़ हूँ... *जो पत्थर के बने हैं।।*..
____________________________________________
Husband Wife Romantic sms in Hindi
💞💕तेरे गुस्से पर भी आज हमें प्यार आया है..चलो कोई तो है.. जिसने इतने हक से, हमें धमकाया है..💕💞
____________________________________________
💕💞सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो, नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो, हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर, खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो..💞💕
____________________________________________
भूल सकते हो तो भूल जाओ, 👉👰 *इजाजत हैं तुम्हे,* 💝💟♥️ और ना भूल सको तो लौट आना एक और भूल की इजाजत हैं तुम्हे🙄 💔..... 👑.....
____________________________________________
जब 👉वो 😎 कहती है ना❌ खाना 🍪खा ले पगले 👸🏻नही ✖तो में भी नही ❌ खाऊंगी😐 तब खाना 🍪छोड़ कर उसे जोर👨❤💋👨 से Hυg करने 👫का मन करता ☺है यार
____________________________________________
Heart Touching Love Shayari in Hindi
एक पल के लिए जब तू पास आता है,
मेरा हर लम्हा ख़ास बन जाता है,
सँवरने सी लगती है ये ज़िन्दगी अपनी,
जब भी तू मेरी बाहों में मुस्कुराता है।
____________________________________________
आँखों की चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरज़ू में,
फिर कैसे ना कहूँ कि मेरी जान हो तुम…
____________________________________________
कोई है जो दुआ करता है,
अपनों मे मुझे भी गिना करता है,
बोहत खुशनसीब समझते है खुद को हम,
दूर रह कर भी जब कोई प्यार किया करता है…
___________________________________________
तुम दूर हो मगर दिल में ये एहसास होता है,
कोई है जो हर पल दिल के पास होता है,
याद तो सब की आती है मगर,
तुम्हारी याद का एहसास ही कुछ ख़ास होता है..
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box