husband wife pati patni emotional shayari

0

husband wife pati patni emotional shayari

husband wife pati patni emotional shayari

तुम मेरी कमी बन गए,

मेरे जीने की वजह बन गए,

मांगती थी जिसे मैं अपने लिए,

वही उम्मीद, वही शख्स तुम बन गए।

___________________________________________

मेरी निगाहों में लोग तुम्हें ढूढ़ते हैं,

मुझसे सब तुम्हारा ही पता पूछते हैं,

जानते हैं सभी हम तुम एक हैं,

फिर भी न जाने क्यों लोग ऐसे सवाल पूछते हैं।

___________________________________________

Pati Patni Shayari In Hindi

दिल तुम हो, जिगर तुम हो,

तुम लीवर तुम किडनी हो,

तुम हस्बैंड हो, तुम हो पति,

तुम बेटर हाफ, तुम मेरे लिए सिडनी हो।

___________________________________________

आरजू तुम मेरी पूरी कर दो,

आज फिर मुझे अपना प्यार दे दो,

शाख जैसे टूटकर सूख जाती है पेड़ से,

गले लगा कर फिर से मुझे हरा कर दो।

___________________________________________

पति पत्नी शायरी इमेज

लाइफ विदाउट वाइफ अधूरी है,

वाइफ विद हस्बैंड पूरी है,

योर लाइफ की बेटर हाफ मैं हूं,

तुम्हारी वाइफ की फस्ट चॉइस तुम हो।

___________________________________________

शादी से हम पूरे हुए,

अधूरे सपने भी पूरे हुए,

पूरा हुआ ये जीवन मेरा,

तुम और मैं से अब ‘हम’ हुए।

___________________________________________

पत्नी की सुंदरता पर शायरी

एक हसीन ख्वाब हो तुम,

मेरे जीवन की फरमाइश हो तुम,

तुम हो मेरा हर अरमां और सुकूं,

मेरे बेटर हाफ हो तुम।

___________________________________________

मांग लो फिर हाथ मेरा सनम,

फिर से मुझे दुल्हन बना लो,

सजा लो फिर से चौखट-चौबार,

फिर मुझे अपने दिल की मल्लिका बना लो।

___________________________________________

पति पत्नी का रिश्ता कविता

मोहब्बत का फिर इजहार करती हूं,

तुमसे मैं प्यार करती हूं,

करती हूं अपनी वफा का इकरार सनम,

फिर एक बार, वादा-ए-वफा करती हूं।

___________________________________________

नजरों से नजरें मिली तो,

दिल मिल गए,

हमने तुमको चाहा तो,

तुम मिल गए।

___________________________________________

पत्नी की तारीफ में कुछ शब्द

आरजू है तुमको चाहें उम्र भर,

जुस्तजू है तुमको पूजें उम्र भर,

उम्र भर तुमसे लिपटे रहें साए की तरह,

तुम्हारे बिना किसी और को देखें न उम्र भर।

___________________________________________

कहोगे तो दौड़ी चली आउंगी,

तुम्हारे लिए सारे बंधन तोड़ आउंगी,

लौट आउंगी तुम्हारे एक बुलावे पर,

दिल से पुकारोगे, तो हवा बन चली आउंगी।

मिस यू बेबी।

___________________________________________

पत्नी का महत्व शायरी

ऐसा क्या बोलूं कि तेरे दिल को छू जाए,
ऐसी किससे दुआ मांगू कि तू मेरी हो जाए,
तुझे पाना नहीं तेरा हो जाना है मन्नत मेरी,
ऐसा क्या कर दूं कि ये मन्नत हो पूरी
___________________________________________

मैंने अपनी हर एक साँस तुम्हारी गुलाम कर रखी है,
लोगो ने ये जिन्दगी बदनाम कर रखी है,
अब ये आइना भी किस काम का मेरे,
मैंने तो अपनी परछाई भी तुम्हारे नाम कर रखी है.!!
___________________________________________

husband wife shayari In Hindi

बहुत खूब सूरत है आँखे तुम्हारी
इन्हें बना दो किस्मत हमारी
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी
___________________________________________

मुझे लेते हो जब अपनी मुहब्बत की पनाहों में,
ये जादू कैसा तुम करते खिची आती मै बांहों में,
ये धड़कन तेज क्यों होती ये सांसे क्यों उखडती है
मुझे जब देखते हो तुम निगाहों ही निगाहों में..!!
___________________________________________

Pati Patni Shayari 2022 In Hindi

है मौसम प्यार का, थोड़ा प्यार तो कर लो,
करते हो मोहब्बत अगर तो बाहों में तो भर लो
चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो,
रोज़ हम चूमा करते हैं आज तुम हमे चूम लो
___________________________________________

आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता
आप कल भी हमारी थी और आज बी हमारी हो…
___________________________________________

काश की खुशियो की दुकान होती,
उनमे हमारी थोड़ी पहचान होती,
सारी खुशियाँ डाल देता तेरी दामन मे चाहे,
उनकी कीमत हमारी जान क्यो न होती…!!!


Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !