Instagram post Shayari | इंस्टाग्राम पोस्ट शायरी
मेरा वजूद नहीं किसी तलवार और तख़्त ओ ताज का मोहताज,
मैं अपने हुनर और होंठो की हंसी से लोगो के दिल पे राज करता हूं…
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
कमाए हुए दोस्त बिछड़ गए, कमाने के चक्कर में…
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Instagram Shayari Dosti
कौन कहता है कि मुसाफिर ज़ख़्मी नहीं होते, रास्ते गवाह है बस गवाही नहीं देते.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
हमें बेवकूफ बनाने की कोशिश जरुर करो, पर समझो मत…
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Shayari Captions For Instagram For Girl
गलत होकर भी खुद को सही साबित करना उतना मुश्किल नहीं होता,
जितना कि सही होकर खुद को सही साबित करना !!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
होगी भले ही तू तेरे बाप की परी और दुनिया की महारानी,
लेकिन तेरी जैसी 36 घूमती है मेरे आगे पीछे बनकर नौकरानी
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Caption for Instagram pic
अजीब सा ख़ौफ़ था उस शेर की आँखों में,
जिसने जंगल में हमारे जूतों के निशान देखे थे।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
खटकता तो उनको हूँ साहब,
जहाँ मैं झुकता नहीं,
बाकी जिन्हें अच्छा लगता हूँ,
वो मुझे कही झुकने नहीं देते।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Instagram Shayari Girl
मेरी किस्मत को परखने की गुस्ताखी मत करना,
पहले भी कई तूफानों के रुख मोड़ चूका हूँ मैं।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
अभी तो हम मैदान में उतरे भी नहीं,
और लोगों ने हमारे चर्चे शुरू कर दिये।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मैं #वक्त के साथ अपने #शौक बदलता हुँ, दोस्त नहीं
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Instagram Shayari Hindi Attitude Boy
उसने पुछा ज़्हिंदगी किस ने बरबाद की, हम ने ऊँगली उठाई और अपने ही दिल पैर रख दी.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
जिसका कोई नहीं, उसका Google हैं यारो :)
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
कॉपी तो हमने आज तक #EXAM में भी नहीं की, तो फिर तेरा #ATTITUDE किस खेत की मूली है !!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Instagram Status in Hindi
लोग कहते है की भाई बदल गया है तो सही तो बोलते है, बचपन में मैं #Cute था और अब #Handsome हो गया हूँ !!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मुझे दुश्मनों से भी खुद्दारी की उम्मीद रहती है, सर किसी का भी हो, क़दमों में Accha नहीं लगता !!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Instagram post Shayari in English
मरूँगा (10) गिनूंगा एक,यकीन नहीं आता तो ऊँगली करके देख !!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मेरे बर्दाश्त करने का अंदाजा तू क्या लगायेगी, तेरी उम्र से कहीं ज्यादा तो मेरे जिस्म पर जख्मो के #NISHAN है !!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
खामोशियाँ ही बेहतर हैं, शब्दों से लोग रूठते बहुत हैं…!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Instagram post Shayari Love
एक और जिन्दगी मांग लो खुदा से,
ये वाली तो ऑफिस में ही कट जानी है 😛
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
अपने #खिलाफ बातों को अक्सर मैं #ख़ामोशी से सुनता हूँ क्योकि
जवाब देने का हक़, मैंने #वक़्त को दे रखा है…
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
कौन कहता है आईना #झूठ नहीं बोलता,
वह सिर्फ होठो की #मुस्कान देखता है,
#दिल का #दर्द नहीं !!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मेरे कड़वे अल्फ़ाज़ चुभ गए तुम्हे… साफ दिल नही नज़र आया..
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
किसी ने सही कहा है, जो कुछ नहीं करते, वो बहुत कुछ कर सकते हैं।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Instagram post Shayari Attitude
इतना गुमान मत रखो गोरे रंग का,
हम दूध से ज़ादा चाय के दीवाने हैं।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
अपना तो एक ही तरीका है यारो,
मांगों उसी से जो दे ख़ुशी से,
और जो न दे ख़ुशी से तो छीन लो उसी से..
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
नया नया है तू बेटे मैंने खेल पुराने खेले है,
जिन लोगों के दम पर उछलता है तू,
मेरे पुराने वो चेले है..
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
हम दोस्तों के लिए दिल तोड़ सकते हैं,
दुश्मनों ज़रा सोचों तुम्हारा क्या क्या तोड़ेंगे..
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box