Ishq Mohabbat Shayari For Couples In Hindi
इश्क़ हो तो चाहत अपने आप बढ़ जाती हैं,
दिल की बातें होठों तक अपने आप आ जाती हैं
____________________________________________
किसी को क्या बतायें कि कितने मजबूर है हम,
चाहा था सिर्फ़ एक तुमको और अब तुम से ही दूर है हम
____________________________________________
सच्चा इश्क़ शायरी
प्यार में दो पल की जिंदगी बहुत है
एक पल की हंसी और एक पल की ख़ुशी बहुत है
ये दुनिया मुझे जाने या ना जाने
तेरी आँखें मुझे पहचाने यही बहुत है…!!!
____________________________________________
हर ख़ुशी से खूबसूरत आपकी हर शाम कर दूँ
अपना प्यार और दोस्ती आपके नाम कर दूँ
मिल जाये अगर दोबारा ये जिंदगी तो
हर बार ये जिंदगी आपके नाम कर दूँ
____________________________________________
Ishq shayari in Hindi
तुम्हारी चाहत में मिट चले हम,
कभी तो पलके उठा के देखों,
बना दे शायर जो किसी को
वो चोट जरा तुम भी खा के देखों
____________________________________________
रूहानी इश्क शायरी
आँखों में रहने वालों को याद नहीं करते
दिल में रहने वालों की बात नहीं करते
हमारी तो रूह में बस चुके है आप
तभी तो मिलने की फरियाद नहीं करते…!!!
____________________________________________
तुझे चाहते है ऐ सनम बस तेरी आरज़ू है
तू जिंदगी है मेरी तू मेरी हर ख़ुशी है
मुझे दुनिया से गरज क्या तू मेरी जुस्तजू है
बस तेरे नाम से हमदम मेरी दुनिया मेरी रौशनी है…!!!
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box