खूबसूरत मोहब्बत शायरी | khoobsurat MOHABBAT shayari in Hindi
पतझड़ सी है जिंदगी और खयाल है बहार का 😘😘😘
____________________________________________
शायरी मोहब्बत 2022
जीत लेते हैं हम मुहब्बत से गैरों का भी दिल
पर ये हुनर जानें क्यों अपनों पर चलता नहीं ।
____________________________________________
खूबसूरत तुम कितने हो ये जानते भी नहीं,
कभी देखा ही नहीं खुदको , हमारी नजर से 😉😉😉
____________________________________________
इश्क़-मोहब्बत स्टेटस
आंखे पढ़ो और जानो हमारी रज़ा क्या है,
हर बात लफ्जो में हो तो मज़ा क्या है। 😚😚
____________________________________________
किसी को अपना बनाना हुनर है,
लेकिन..
किसी का बनके रहना कमाल की बात है...!
____________________________________________
खूबसूरत शायरी 2 लाइन
दिल की बातों को आज कहना है तुमको,
धड़कन बनके तेरे दिल में रहना है हमको,
कही रुक ना जाए यह मेरी साँसें,
इसलिए हर पल तेरे साथ जीना है हमको।
____________________________________________
मोहब्बत का पैगाम शायरी
बहक जाने दो आज जरा सा हमें भी...
सुना है होश में लाने का हुनर आता तुम्हें ...
____________________________________________:
ये आंखे भी कितनी मतलबी हो गई है,
और कुछ दिखता नहीं इन्हे तेरे सिवा
____________________________________________
पहली मोहब्बत की शायरी
झूठ कहूँ तो सब कुछ है मेरे पास,
सच कहूं तो तेरे सिवा कुछ भी नहीं💞
____________________________________________
नाकाम मोहब्बत शायरी
कैसे समझाऊं तुझे
चोट तुम्हे लगती है दर्द यहां होता है,
तेरी फिक्र में जलते रहते है
दिन रात...
आंख तेरी नम हो तो दिल मेरा रोता है,
मेरी हर दुआ में शामिल तेरा नाम होता है,
कैसे समझाऊं तुझे
तेरे दर्द से मुझे भी दर्द होता है
तुझसे दूर है मजबूत है हम
तन यहां मेरा लेकिन मन तेरे पास होता है
हर लम्हा तेरे साथ हूं तू क्यू उदास होता है,
कैसे समझाऊं तुझे
तेरे दर्द से मुझे भी दर्द होता है
जब दिल जुड़े हो तो एक दूसरे का अहसास होता है,
फिर क्यू तू मेरे फिक्र करने से नाराज़ होता है,
लोग करते होंगे दिखवा तुझसे
लेकिन मेरा प्यार झूठा नहीं,,
कैसे समझाऊं तुझे
– Riya ✍️
____________________________________________
बेइंतहा मोहब्बत शायरी
न लेना इश्क़ के पर्चे में सौ से कम नम्बर..
यहाँ निन्यानवे वाला भी फ़ेल होता है...
____________________________________________
उस की तम्मना को मेरे "दिल" में लिखने वाले-----------काश-------
उसको भी मेरी क़िस्मत में लिखा होता...
____________________________________________
खूबसूरत शायरी फॉर गर्लफ्रैंड
मुझे जिनसे मिलने की चाह थी
वो मिला तो राह में यूं मिला
मैं नज़र उठा के तड़प गया
वो नज़र बचा के गुज़र गए ।
____________________________________________
Ishare mohabbat shayari
उम्र भर ख़ाली यूँ ही हमने मकां रहने दिया,
तुम गए तो दुसरे को कब यहाँ रहने दिया...
____________________________________________
कुछ आरजू ए इश्क तो हमें भी बयां कर लेने दो,
इज़हार ना सही इक तरफा प्यार ही कर लेने दो!
____________________________________________
दुनिया की सबसे खूबसूरत शायरी
नदी के किनारो की तरह शायद हम तुम कभी मिल ना पाये.....
पर समन्दर में मिलने तक तुम मेरे साथ तो चलो !
____________________________________________
हाथों में हाथ तो हम भी थाम लेते किसी और का,
पर वो उँगलियों का एहसास और वो दिल तुम जैसा कहाँ होगा..
____________________________________________
खूबसूरत मोहब्बत शायरी Hindi
मेरा किरदार बिना तेरे इश्क़ के जचेगा क्या,
खुद से तुम्हे हटा दूं तो मेरे पास कुछ बचेगा क्या..
____________________________________________
मोहब्बत किसी से करनी हो तो हद में रह कर करना
वरना किसी को बेपनाह चाहोगे तो टूट कर बिखर जाओगे
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box