life good morning quotes in hindi | लाइफ गुड मॉर्निंग कोट्स इन हिंदी
कुछ साथ यकीन दिलाते है,
की दोस्ती वाकई खूबसूरत है ।।
🌺🌸 सुप्रभात 🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
गुड मॉर्निंग कोट्स हिंदी
संतान को पालना किसी
साधना से कम नहीं है ।
इसलिए माता पिता की सेवा,
किसी आराधना से कम नही हैं ।।
🌺🌸प्रातः वंदन🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
चिंता ऐसी डाकिनी,
काट कलेजा खाए,
वैद्य बेचारा क्या करें,
कहाँ तक दवा लगाए ।।
🌺🌸 शुभ दिन 🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
गुड मॉर्निंग अच्छी बातें
शेरों के साथ संगत बनाओ अगर
कुत्तो के साथ बैठोगे तो सिर्फ
लोगों के पीछे भौकना ही
सीखोगे ।।
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
रज उठे गगन सारा समुन्दर छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा जब गूंजे महादेव का नारा..!!
🌺🌸 हर हर महादेव 🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
आज का सुविचार गुड मॉर्निंग
जँहा तक रास्ता दिख रहा है वहां तक चलिए,
आगे का रास्ता वहां पहुंचने के बाद दिखने लगेगा ।।
🌺🌸 शुभ दिवस 🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
किसी एक जगह बहुत सुंदर सुविचार लिखा था:
" दुनिया में अगर कुछ छोड़ना ही है तो दूसरों से उम्मीद छोड़ दो । "
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
ब्यूटीफुल गुड मॉर्निंग कोट्स इन हिंदी
दुनिया मे केवल पिता
ही एक ऐसा इंसान है
जो चाहता है कि मेरे बच्चे
मुझसे भी ज्यादा कामयाब हो ।
🌺🌸 प्रातः वंदन 🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
एक सपने के टूटकर
चकनाचूर हो जाने के बाद ,
दूसरा सपना देखने के
हौसले को जिंदगी कहते है ।।
🌺🌸 सुप्रभातं 🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
स्पेशल गुड मॉर्निंग कोट्स
जैसे घर के निर्माण में एक एक ईंट का महत्व होता है,
वैसे ही चरित्र निर्माण में भी एक एक विचार का महत्व होता है ।
इसलिए अपने विचारों को शुद्ध बनाइये ।।
🌺🌸आपका दिन मंगलमय हो🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
ना शिकवा तकदीर से, ना शिकायत अच्छी,
महादेव जिस हाल मे रखे वही जिंदगी अच्छी..!!
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
गुड मॉर्निंग कोट्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प
मन मैला तन उजला
बगुला कपटी अंग
तासो कौआ ही भला
तन मन एक ही रंग ।।
🌺🌸 शुभ विचार 🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
बिखरा हुआ समाज और बिखरा हुआ परिवार कभी भी बादशाह नहीं बन सकता लेकिन वह आपस मे लड़कर दूसरों को बादशाह जरूर बना देते है ।।
कड़वा है पर सत्य है, संगठित रहे , एकत्रित रहे ।।
🌺🌸 हरे कृष्णा 🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
सत्य अपने लिए रखना,
प्रेम दूसरों के लिए
और
दया सबके लिए
यही जीवन का व्याकरण हैं ।।
🌺🌸 राधे कृष्णा 🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
हार्ट टचिंग गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी
छोड़ना चाहो तो
कमियां बहुत है मुझमें,
साथ निभाना चाहो तो
खूबियाँ भी कम नही है ।।
🌺🌸 सुप्रभात 🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
बेईमान व्यक्ति में, ईमानदार आदमी को परखने का गजब का सेंस होता है ।।
🌺🌸 शुभ दिन 🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
प्रार्थना ऐसे करो जैसे से सब कुछ
भगवान पर निर्भर करता है और
प्रयास ऐसे करो जैसे सब कुछ
आप पर निर्भर करता है ।।
🌺🌸 सुप्रभातम् 🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
तेरी चौखट पर रख दिया है सर अपना भार मेरा तुझे उठाना पड़ेगा,
मैं भला हूं या बुरा हूं महादेव मुझे अपनाना पड़ेगा..!!
🌺🌸 हर हर महादेव 🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
सूरज की किरणों ने खिड़की खोल दी,
हमने तो सुबह उठते ही , महांकाल की जय बोल दी ।।
🌺🌸 जय श्री महांकाल 🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
पॉजिटिव गुड मॉर्निंग कोट्स
आप कितने भी अच्छे इंसान क्यों न हो..
आप हमेशा किसी की कहानी में बुरे
जरूर होते है ..
🌺🌸 सुप्रभात 🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
सीढ़िया उन्हें मुबारक हो जिन्हें सिर्फ छत तक जाना है ,
मेरी मजिंल तो शिव शक्ति है रास्ता मुझे खुद बनाना है ।।
🌺🌸 ॐ नमः शिवाय 🌸🌺
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
जिंदगी में एक बात हमेशा याद रखें
मक्खन लगाने वाले के हाथ में हमेशा चाकू होता है ।।
🌺🌸 सुप्रभातं 🌸🌺
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box