Love care quotes in hindi for gf | लव केयर कोट्स इन हिंदी फॉर जीएफ
प्यार वो नही, जो कोई कर रहा है,
प्यार तो वो है, जो कोई निभा रहा है.
❥════════════════════════❥
लव कोट्स फॉर वाइफ फ्रॉम हस्बैंड इन हिंदी
वो हमारी परवाह तक नही करते,
और हम उन्हें खुदा बना बैठे थे.
❥════════════════════════❥
रख लूँ नजर में चेहरा तेरा,
दिन रात इसी पे मरते रहे,
जब तक ये साँसें चलती रहे,
हम तुमसे मोहब्बत करते रहे.
❥════════════════════════❥
हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी for Husband
तुम मेरे हो जाओ ऐसी जिद न करूंगा,
मैं तुम्हारा हो चूका हूँ ये हक से कहूँगा.
❥════════════════════════❥
परवाह करने वाले ढूँढिये,
इस्तेमाल करने वाले आपको ढूढ़ लेंगे.
❥════════════════════════❥
रोमांटिक लव कोट्स फॉर Wife इन हिंदी
कुछ ग़रज़ ही नहीं जिसे हम से
उस की परवाह में पड़े हुए हैं
❥════════════════════════❥
उश्शाक़ की परवाह नहीं ख़ुद तुझ को वगरना
जी तुझ पे फ़िदा करने को तय्यार बहुत हैं
❥════════════════════════❥
डीप इमोशनल लव कोट्स
ये राह-ए-मोहब्बत है जो इस से गुज़र जाए
परवाह नहीं उस को ज़र जाए कि सर जाए
❥════════════════════════❥
भले हों तैश में लहरें मगर किसे परवाह
मैं कूद जाऊँ तो दरिया के पार हो जाऊँ
❥════════════════════════❥
रोमांटिक लव कोट्स in English
तस्कीन-ए-दिल की हम ने भी परवाह छोड़ दी
हर मौज-ए-ग़म को हासिल-ए-तूफ़ाँ बना लिया
❥════════════════════════❥
इक मुर्शिद-ए-बर-हक़ से है देरीना तअ’ल्लुक़
परवाह नहीं मुझ को सज़ा की न जज़ा की
❥════════════════════════❥
रोमांटिक लव कोट्स फॉर हस्बैंड इन हिंदी
दुनिया के लिए तुम सिर्फ एक
इंसान हो लेकिन मेरे लिए
तुम मेरी पूरी दुनिया हो !
❥════════════════════════❥
ना चांद की चाहत ना तारो
की फरमाइश हर जन्म मे तू
मिले बस यही मेरी ख्वाहिश !
❥════════════════════════❥
हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी
मेरी जिंदगी मे सारी खुशियां
तेरे बहाने से है कुछ तुझे
सताने मे कुछ तुझे मनाने मे !
❥════════════════════════❥
चलो पूरी क़ायनात का
बटवारा करते है तुम सिर्फ
मेरे बाक़ी सब तुम्हारा !
❥════════════════════════❥
रोमांटिक लव कोट्स
कुछ रिश्ते बनाए नही
जाते वह बिना बनाए दिल
के पास आकर थम जाते है !
❥════════════════════════❥
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है
दिन कोई भी हो मेरा त्यौहार हो जाता है.
❥════════════════════════❥
Feeling लव कोट्स
चूम लूं तेरे होठो को दिल
की ख्वाहिश है बात यह मेरी
नही दिल की फरमाइश है !
❥════════════════════════❥
बेशक तुम्हें गुस्सा करने का हक है मुझ पर
पर नाराजगी में कहीं ये मत भूल जाना की हम बहुत प्यार करते हैं तुमसे.
❥════════════════════════❥
Caring shayari for best friend
जो लोग आपके लिए किसी भी हद तक, वो आपकी इज़्ज़त ही नही आपसे मोहब्बत भी करते है।
❥════════════════════════❥
सुन बस एक ही ख्वाहिश है,की तुझे खुद से ज्यादा चाहूँ,
मैं रहू या ना रहू मेरी वफ़ा हंमेशा याद रहेगी।
❥════════════════════════❥
केयर स्टेटस
तेरी मुस्कान से अज्जिज मेरे लिए कुछ भी नहीं,
तेरी चाहत से ज्यादा और किसी की उम्मीद नहीं…!
❥════════════════════════❥
किसी ने पूछा तुम उन्हें याद करते ही क्यों हो जो तुम्हे याद नही करते..!! तडप कर दिल बोला रिश्ता निभाने वाले मुक़ाबला नही करते..!!
❥════════════════════════❥
Care Shayari in Hindi
लफ़्ज़ों से कहाँ लिखी जाती है ये बेचैनियां मोहब्बत की,
मैंने तो हर बार तुम्हे दिल की गहराईयो से पुकारा है।
❥════════════════════════❥
मेरे दिल मे तू ही तू है, दिल की दवा क्या करूँ..!!
दिल भी तू है, जान भी तू है, तुझ पे फिदा क्या करूँ..!!
Chahre ke piche Jo dard chhupa le wo Raj hu me 😊 sikayat nhi krte ab har kisi se khud se hi naraj hu me 🥺aarti ✍️
ReplyDelete