love quotes for wife from husband in hindi
लफ्जों से क्या मुकाबला, नजरों के वार का..
असर अक्सर गहरा होता है, बेजुबाँ प्यार का..!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Cute Husband Wife Status
👉🏿बेकार नहीं जाएगी हमारी मोहब्बत की दास्तान....😜😂*
👉🏿तुम्हारे दिल मे जगह बना के क्वारंटिन हो जाउंगा😂‿
︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
वो कौन सा दिन था जब तुम मिले थे…
मौसम खुशनुमा था और गुल खिले थे…
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Emotional quotes on husband wife relationship
आज ना ही तुम हो और न ही वो मौसम…
क्या जरूरत थी तुम्हे मिलने की…
हम तो पहले ही भले थे
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
देख अब तू मेरा भी दिल कुछ गुलज़ार हो जाने दे,
बहुत बह लिया सैलाब, साहिल तो अब आने दे.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
पति पत्नी का रिश्ता स्टेटस
नज़रों से नजरें मिलाना तो कोई बड़ी बात नहीं,
चेहरे पर नूर नज़र आता है जब दिल से दिल मिले हों.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मुझको रहने दे दिल में तेरे, बाहर तो बहुत अंधेरे हैं.
उलझन है बहुत,कैसे पहचानूं, कौन पराए हैं कौन मेरे हैं.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Husband wife Quotes
ये इश्क़ की बैचेनियां सोने नहीं देती,
प्यार की कसमें रोने भी नहीं देती.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
इश्क़ चख लिया इतेफ़ाक से,
अभी भी जुबान पे छाले बहुत हैं.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी
मैं वो किताब नहीं जो पढ सके हर कोई,
दिल की किताब तो दिलवाले ही पढ पाते हैं.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मैंने हसरतों को अपनी बहलाकर सुला दिया,
उठी तो नाउम्मीदी ने मुझे फिर से रूला दिया.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Husband Wife Attitude Status in Hindi
कदमों की आहट सुनाई दे रही है यूँ,
दिल के दरवाजे से कोई गुजरा है अभी अभी.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मत घूमा करो तुम यूंही खुली जुल्फें लेकर,
रास्ता भूल जाते हैं चमन का भंवरे, तेरी जुल्फों की खुशबू से.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Husband wife Love Status in English
मोहब्बत ना सही कोई शिकवा ही करो,
तसल्ली होगी दिल को कोई याद करता है.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
अंदाज ही ऐसा था उनका मुस्कुराने का,
कि बस प्यारे लगे और प्यार हो गया.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Husband Wife Love Status in Hindi
जिंदा रहने के लिए तेरी कसम,
थोड़ा सा प्यार भी जरूरी है सनम.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
कोई गुलाब कहता है,तो कोई चांद कहता है,
एक के संग कांटे हैं ,तो इक संग दाग रहता है,
प्यार ,इश्क़, मोहब्बत को दुनिया अंधा कहती है,
इसमें ना कांटे दिखते हैं, ना ही दाग दिखता है
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Love Quotes for Wife in Hindi
झूठे ख्वाबों के लिए नींदें खराब करना क्या❓
जो अपना नहीं उसका इंतजार करना क्या❓
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
कह दिया चांद ने कि मेरा इंतजार करना,
मैं आऊंगा झलक दिखाने कुछ पल के लिए,
पलकें बिछाए रखना मिलन को ख्वाबों में,
या इंतजार करना मेरा रुबरु दीदार के लिए.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Husband Wife Attitude Status in Hindi
💋बहक जाती है शराब भी,
जब महकता है तेरा "शबाब",
उफ्फ़ .....!!
तेरे गुलाबी होंठ हैं या
तेरे होंठों जैसा गुलाब......
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
दे दे मोहब्बत मेरी जो मैंने दिल से तुझसे की थी,
दे दूंगा उनको जो मुझसे प्यार का इजहार करते थे.
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box