love shayari in hindi for boyfriend in hindi
कहानी बन कर रह जाना है,
हमारा प्यार का फसाना सबको सुनना है,
हमने जो लिखी हैं प्रेम की ताबीरें,
उसे पूरी दुनिया को तुम पढ़ाना।
लव यू।
__________________________________________
Heart Touching Love Shayari in Hindi For Boyfriend
मान जाओ क्यों रूठे हो पिया,
मैं तेरी जोगन तू मेरा जोग पिया,
माफ कर दो अगर गलती हुई है,
तुमसे दूर हो कर कहां जाऊंगी मैं पिया।
__________________________________________
तुम्हारे बिना क्या गुजरती है कैसे बताएं,
हालत अपनी तुमको कैसे दिखाएं,
बता नहीं पाते तुमको हर बात दिल की,
बिन कहे तुम नहीं समझते क्या समझाएं,
तुम्हीं हो मेरी दवा और दुआ,
तुम में बसी है मेरी जान और क्या बतलाएं।
__________________________________________
Shayari for Bf in Hindi
मन के आंगन में बरसात हो गई,
तुमसे मिली तो जिंदगी गुलजार हो गई,
बन गई मेरी भी एक कहानी,
तुम्हारे ही ख्यालों में मेरी रात हो गई,
भटक रही थी जैसे राहों में,
तुमसे मिली तो मंजिल पार हो गई,
मन के आंगन में बरसात हो गई,
तुमसे मिलकर जीवन में खुशहाली हो गई।
__________________________________________
दुआ है तुम खुश रहो,
मुझ में और मुझसे रहो,
रहना दिल बनकर,
दिलकश, दिलदार रहो,
तुम्हारी पूरी हो हर ख्वाहिश,
तुम मेरे माथे पर चमकता चांद रहो।
__________________________________________
Love Shayari in Hindi for girlfriend
तुमसे जुड़ी जिंदगी और बहार हो गई,
पतझड़ में जैसे फूलों की बरसात हो गई,
तुम मिले तो खिल गए दिल के गुलाब,
आंखों से मोतियों की राह हो गई,
तुम दिल बनकर धड़को मुझ में,
तुमसे जुड़कर जिंदगी माहताब हो गई।
__________________________________________
चमकते चांद से रोशनी मांग लूंगी,
तुम साथ रहो, तो हर मुसीबत नाप लूंगी,
तुम संग होने से मिलता है हौसला मुझे,
तुम साथ दोगे, तो दुनिया जीत लूंगी।
__________________________________________
GF BF Shayari in Hindi
दिल के अरमान हो तुम,
मेरे महबूब मेरी जान हो तुम,
तुम हो करिश्मा कुदरत का,
मेरे लिए आई खुदा की इनायत हो तुम,
तुम खुशनुमा दोस्त, साथी हो,
मेरे सनम, मेरे हमसफर, मेरे हम राही हो तुम।
__________________________________________
Bf ke liye Shayari in Hindi
मेरे जज्बातों के अल्फाज तुम हो,
मेरी आंखों के ख्वाब तुम हो,
तुम हो मेरी हर आरजू,
तुम मेरे दिन, मेरी रात तुम हो,
तुमसे जुड़ी है मेरी खुशी,
तुम मेरे मन के मीत, दिलदार तुम हो,
मेरी आवाज, मेरे साज, मेरे नूर तुम हो।
__________________________________________
दिल की हर मुराद तुम हो,
ख्वाहिश तुम, अरमान तुम हो,
तुम हो मेरे दिल का सुकून,
तुम मेरी जान, मेरी मोहब्बत तुम हो,
तुम से है मेरी जिंदगी में नूर,
तुम मेरी अमानत तुम मेरी सौगात हो।
__________________________________________
शायरी लव रोमांटिक 2022
तुम आंखों की नमी बन गए,
होठों की हंसी बन गए,
तुम मेरे आसमां, मेरी जमीं बन गए,
तुमने जब थामा मेरा हाथ ओ सनम,
तुम मेरे सपनों की तामीर बन गए,
तुम हकीकत बन गए,
तुम मेरा जहान बन गए।
__________________________________________
मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर,
तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो सोच तुझसे कितनी होगी.
__________________________________________
टॉप लव शायरी इन हिंदी
तेरी मुहब्बत पर मेरा हक तो नही पर दिल चाहता है,
आखरी सास तक तेरा इंतजार करू !
__________________________________________
नाराजगी चाहे कितनी भी क्यो न हो तुमसे,
तुम्हें छोड़ देने का ख्याल हम आज भी नही रखते.
__________________________________________
शायरी लव रोमांटिक
वो जो लाखों में एक 1 होता है ना,
बस मेरे लिए आप वही हो।
__________________________________________
कहने में तो मैंरा दिल एक है,
लेकिन जिसको दिल दिया वह हजारों में एक हैं.
__________________________________________
2 Line Love Shayari for him
मेरी जिंदगी मै खुशियां तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है आधी तुझे मनाने से है।
__________________________________________
थाम लूँ तेरा हाथ और तुझे इस दुनिया से दूर ले जाऊं,
जहाँ तुझे देखने वाला मेरे सिवा कोई और ना हो.
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box