love shayari photo hd download hindi english | लव शायरी फोटो एचडी डाउनलोड हिंदी इंग्लिश
बहुत डर लगता है मुझे शाम के उस पहर से,
जब दिल के आँगन में उतरते है ख्याल तेरे....!!!
---------------------------------------------------------
Bewafa Shayari Image Download English
आँखों के रास्ते मेरे दिल में उतर गये...!!!
हुजूर आप तो हद से गुजर गये...!!!
---------------------------------------------------------
ये न सोच की मैं तुझे याद नहीं करता
भले तुझसे बात नहीं करता
हां ज़रूर रोना आता होगा तुझे खुद पर
मैं रोता नहीं सबके सामने
इसका मतलब ये नहीं के मैं उदास नहीं होता
---------------------------------------------------------
Very Sad Shayari in English download
ए खुदा कर नज़र ए करम हम पर कुछ ऐसा
रोज़ नज़रें बंद करें या खोलें उन्हें ही पाएं
---------------------------------------------------------
तेरे सजदों में मैं हूँ मेरी दुआओं में तुम..
फासले भी हैरान हैं ये नजदीकियां देखकर...
---------------------------------------------------------
Sad images boy Shayari in English
कदम भला बहके कहाँ है मेरे शराब से,
ये तो बहके है करके इश्क़ एक गुलाब से ।
---------------------------------------------------------
एक तो उसे भूलना मुश्किल,
ऊपर से घर वाले रोज बादाम खिला देते है....
---------------------------------------------------------
Wallpaper HD Shayari download
बदलते नहीं जज़्बात मेरे रोजाना तारीखों की तरह,,,,!!
तुम्हे बेपनाह इश्क़ करने की ख्वाहिश मेरी आज भी है,,,,,!!
---------------------------------------------------------
खत्म होता देख रहा हूँ खुद को,
अगर तुम मिल जाओ जीने लगूँ मैं।।
---------------------------------------------------------
Beautiful Shayari Images in English
एक महबूब लापरवाह सा,
एक मोहब्बत बेपनाह सी..!!
दोनों काफी है....
सुकून बर्बाद करने को...!!💕
---------------------------------------------------------
जो पूरा ना हो सका वो किस्सा हुँ मैं...
छूटा हुआ ही सही तेरा हिस्सा हुँ मैं...!!💕
---------------------------------------------------------
Shayari photo, English Hindi
रोशन है तेरे दम से मेरे इश्क़ का जहाँ ....
जो बात है तुझमे किसी और में कहाँ ....!!!
---------------------------------------------------------
*मोहब्बत के लिए खूबसूरत होने की कैसी शर्त !!*
*इश्क हो जाए तो सब कुछ खूबसूरत लगने लगता है !!*
💕 🌹
---------------------------------------------------------
Love Shayari Download , English
आज कल हाल कुछ
Telephone booth की
तरह हो गया है !!
लोग आते है बात करते है ,
और बस चले जाते है !
---------------------------------------------------------
तलब ऐसी की...
सांसो में छिपा लू तुझे..
और किस्मत ऐसी कि,
तुझे देखनें को भी मोहताज हूँ
---------------------------------------------------------
Shayari Photo Hindi
होती है महसूस तेरी मौजूदगी हर पल,
तू हर वक़्त मुझमें शुमार सा है,
मेरे खुदा ने मुझको बख्शी हैं जितनी सांसें,
उन सांसों का तू भी हिस्सेदार सा है......
---------------------------------------------------------
ना पूछ रात भर जागने की वजह मेरे हमदम......
मोहब्बत में कुछ सवालों के जवाब नहीं होते.
---------------------------------------------------------
Hindi English Shayari download
ख्वाहिशों ने सिखाया कि मचलना कैसे है,
तो हकीकत ने सिखाया चुप रहकर जीना कैसे है.!
---------------------------------------------------------
वो लम्हे तेरी यादें हैं जान
मत सोचना की भूल जाऊंगा
इश्क बांटने की नहीं समेटने की चीज़ है❤️
---------------------------------------------------------
Love Sad Shayari English Images
इश्क़ को कहाँ मंज़ूर होती है दूरियाँ,
फाँसलों में प्यार बढ़ते देखा है मैंने..
---------------------------------------------------------
शायरी यूँ ही नहीं लिखी जाती,
हर शायर के ख्यालों में एक तस्वीर होती है।।
---------------------------------------------------------
चाँद भी झाँकता है खिड़कियों से,
हमारे इश्क़ की चर्चा अब आसमानों में है❤️
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box