Mohabbat Shayari love hindi 2 Line | मोहब्बत शायरी लव हिंदी टू लाइन
तुम तो एक ही नज़्म में उठ चले
अभी तो तुम्हें रुकना था !
मेरा हाल -ऐ - दिल भी तो सुनना था
---------------------------------------------------------
Girl Mohabbat Shayari
ज़ख्मों के ताले ,.,
खुल गए है सभी....!!
हमे हसना बहुत .,
महंगा पड़ा है.....!!
---------------------------------------------------------
मिलना था उस रोज जिस रोज बिछड़ना था
ज़िन्दगी का कोई मसला हल करना था...
---------------------------------------------------------
Ishq mohabbat Shayari In Urdu
तुम तो तन्हा ही निकल गए सफर पर
हमें भी तो तुम्हारे साथ- साथ चलना था..
---------------------------------------------------------
मैं वाकिफ हूं !वक्त बेवक़्त की पाबंदियों से
हम वही हैं जिन्हें वक्त बदलना था..
---------------------------------------------------------
खूबसूरत शायरी 2 लाइन
हर कोई हमें तन्हा समझता हैं मगर,,,,
मेरे दिल मै तुम्हारे खयालों की दुनियां बस्ती है,,,,
---------------------------------------------------------
मैं तो लफ्जो से भी ना खेलू _??
ज़माना तो दिल से खेलता है _??
---------------------------------------------------------
Mohabbat shayari sms
🍂🍂ढली है तो बस उम्र,
चाहत आज भी
बरकरार है ।🍂🍂
🍁🍁🍁🍁🍁
---------------------------------------------------------
जब "पिलाने" वाले के दिल मे "मिठास" होती है,
चाय" कितनी भी फ़ीकी हो "झक्कास" होती है...
☕☕☕☕☕☕☕☕
---------------------------------------------------------
Mohabbat lines in english
मतलबी रिश्तों की बस इतनी सी कहानी है,,,,,
मेरे अच्छे वक़्त में मेरी ख़ूबियां और___
बुरे वक़्त में कमियां गिनानी हैं,,,,,
---------------------------------------------------------
नयनों से नैन मिलाकर, महोब्बत का इजहार करूँ
बन कर ओस की बुँदे., जिन्दगी तेरी गुलजार करूँ
संवर जाएगी तेरी मेरी जिन्दगी, इश्क के सफर में
थाम ले तू हाथ मेरा, मैं तेरे हर वादे पे ऐतबार करूँ
🧡🧡🧡
---------------------------------------------------------
One Line Mohabbat Shayari
उन्होंने पूछा तुम्हारे लिए जिदंगी क्या हैं??
हमने भी केह दिया ,,,,😊
जिन लम्हों मैं तुम साथ हो वो ज़िन्दगी है ❤️
---------------------------------------------------------
एक वक़्त मुकर्रर कर लो साइकल पर आने का,,
बार-बार बाहर जाने पर, घरवाले शक़ करते हैं..😑
---------------------------------------------------------
Mohabbat Lines in Hindi
खेली थी हमने भी कभी इश्क़ की होली
पर क्या करे हमारा रंग ही कच्चा निकला.
---------------------------------------------------------
कोशिश तो होती है कि तेरी हर ख़्वाइश पूरी करूँ....✨💖
पर डर लगता है कि तू ख़्वाइश में कहीं मुझसे जुदाई ना माँग ले....✨💖
---------------------------------------------------------
Ishq Mohabbat Shayari in Hindi
तेरी आँखों की कशिश भी खींचती है इस कदर, ये दिल सिर्फ बहलता नहीं बहक जाने की जिद करता है..!!
---------------------------------------------------------
ऐ-रफूगर..रफ़ू कर ज़रा आराम से,,!!
ज़ख़्म मेरे..तेरी सोच से कहीं गहरे हैं,,!!
---------------------------------------------------------
Mohabbat Shayari 2 lines in English
आपके प्यार के सुरूर में मैं कुछ ऐसा कर जाऊँगा,
बनकर ख़ुशबू हवा में फ़ैल जाऊँगा,
गर भूलना चाहोगे मुझे तो भूल ना पाओगे,
सांस लोगे तो मैं आपके दिल में उतर जाऊँगा..
---------------------------------------------------------
सबको बदलते देखा वक़्त के साथ...✨💖
जो साथ रहा वो दर्द ही था...✨💖
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box