propose shayari in hindi | प्रपोज शायरी इन हिंदी
मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए,
तन्हाईयों में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए,
Will you marry me….
क्या तुम मुझसे शादी करोगी ?
____________________________________________
मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए,
तन्हाई में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए.
____________________________________________
लव प्रपोज शायरी इन हिंदी
ना मैं तुम्हें खोना चाहता हूँ,
ना तुम्हारी याद में रोना चाहता हूँ,?
“जब तक जिंदगी है… मैं तुम्हारे साथ रहूँगा…”
बस यही बात तुम्हें कहना चाहता हूँ !!!?
मैं तुमसे प्यार करता हूँ,
“I Love You”
Happy Propose Day
____________________________________________
नज़ारे मिले तो प्यार हो जाता हैं,
पलके उठे तो इज़हार हो जाता हैं,
न जाने क्या कशिश हैं चाहत में कोई अनजान भी हमारी,
ज़िन्दगी का हक़दार हो जाता हैं.
____________________________________________
Propose lines for gf in hindi
मुझे खामोश राहों मै तेरा साथ चाहिए,
तनहा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए,
जूनून-ई-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए,
मुझे जीने के लिए तेरा ही प्यार चाहिए.
____________________________________________
आज हर एक पल खूबसूरत है,
दिल में मेरे सिर्फ तेरी ही सूरत है,
कुछ भी कहे यह दुनिया गम नहीं,
दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है!
Happy Propose Day
____________________________________________
2 line Propose Shayari in Hindi for Boyfriend
चलो आज ये दुनिया बांट लेते हैं!
तुम मेरे और बाकी सब तुम्हारा!
Happy Propose Day
____________________________________________
2 line Propose Shayari in Hindi
शायरी शायरी में इज़हार हो जाये शायरी शायरी में इज़हार हो जाये
मैं तुम को कहुँ आयी लव यू और तुम्हे मुझसे प्यार हो जाए
____________________________________________
प्रपोज करने वाली शायरी फोटो
इस दिल को अगर तेरा एहसास नहीं होता,
तू दूर भी रह कर के यूँ पास नहीं होता,
इस दिल में तेरी चाहत कुछ ऐसे बसा ली है,
एक लम्हा भी तुझ बिन कुछ खास नहीं होता.!
____________________________________________
दिल की बात दिल तक पहुंच जाये तो अच्छा,
वो बिन कहे सब समझ जाये तो अच्छा,
प्यार है और वो प्यार से भी प्यारे है मुझे,
मेरा पैगाम उन तक कोई पहुचाये तो अच्छा
____________________________________________
दोस्ती प्रपोज शायरी
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है,
अपनी महोब्बत का इजहार करना चाहता है,
देखा है जब से तुम्हे ऐ मेरे सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दिदार करने को दिल चाहता है…
Happy Propose Day My Dear…
____________________________________________
पागल है वो लोग जो 8 फरवरी को Propose करते है,
.
समझदार तो वो लोग है,
जो 1 अप्रेल को करें…
मान गयी तो Cool…
नहीं तो दीदी….
April Fool….
____________________________________________
लड़कियों को प्रपोज करने वाली शायरी
चाहत तो सब मांगती है. चाहे तो रब मागती है
मगर दिल से पूछना जरा क्या हर ख्वाहिश पूरी हो पाती है
____________________________________________
जिंदगी अच्छी हो फिर भी तकलीफ दे जाती है वक्त चलता रहता है वक्त के साथ वक्त की तस्वीर बदल जाती है सबको अंधेरा दिखता है जहां में मुझे उम्मीद नजर आती है
____________________________________________
Best Propose Shayari in hindi 2 lines
सामने वो मेरे सदा रहते हैं. साथ होकर भी जुदा रहते हैं.
मुझ जिंदा को पूछते नहीं और पत्थर को खुदा कहते हैं
____________________________________________
अजनबी है सब मगर कुछ अपना सा लगता है. बातें अजीब है तुम्हारी मगर सुनकर अच्छा लगता है.
न जाने कौन सा रिश्ता है दरमियान तेरे मेरे दूर जाऊ तो मर जाऊंगा ऐसा लगता है...
____________________________________________
Propose Shayari in Hindi 2022
इल्जाम दिल का है तेरे हम मोहब्बत नहीं करते.
तुझे बतलाएं कैसे तेरे सिवा तो हम दो पल भी नहीं रहते.
____________________________________________
सुकून की तलाश में निकले थे दर्द को गले लगा लिया
कुछ नहीं पाया मोहब्बत से तेरे
अच्छों की भीड़ थी दिल पे मेरे और मेने खुद को बुरा बना लिया
____________________________________________
Sad Propose Shayari in Hindi
मर जाऊं तो कब्र पर मेरे दो आंसू बहा लेना.
मेरे ना होने से खुश बहुत होंगे जमाने मे मगर रोने वाला कोई नहीं
____________________________________________
नींद आती है अब मगर सो ना पाते हैं. कहना है बहुत कुछ मगर तुमसे कह ना पाते हैं.
एक ऐसी खामोशी है दरमियान दोनों के. एक मोहब्बत के मारे हैं दोनों मगर देखो साथ रह ना पाते हैं.
____________________________________________
Propose Shayari in Hindi for Girlfriend
खुदा से मेरी बस इतनी सी दुआ है
सलामत रहे वो इश्क जो मुझे तुझसे हुआ है.
____________________________________________
तूने तोड़ा है दिल ऐसा कि अब जूडना पाएगा.
खयाल तो आते रहेंगे हमको मगर तेरा ख्याल ना आएगा.
दे रहा है दुआ तुझे सुन ले दिल की आवाज
तू भी जिंदगी का हर पल तेरा मेरे इंतजार में गुजर जाएगा
____________________________________________
Propose Shayari in Hindi English
तेरी सोहबत ने मुझको जाने कब बदल दिया.
तलाशने निकला था जिंदगी मगर देखो ना आज खुद से मिल गया.
अब जरा सा अलग ही तो लगता हूं बस मगर लोग कहते हैं मैं पूरा ही बदल गया.
____________________________________________
Love Propose Shayari in Hindi
चाहत का एक समा नजर आता है.
मैं पंछी हूं और तु मुझे आसमान नजर आता है.
ए कसूर मेरी निगाहों का तो नहीं
आजकल जिसे देखता हूं उसमें तू ही नजर आता है.
____________________________________________
तुझे भूखा रखकर मां मैं बड़ा कसूर कर जाता हूं
मुझे आदत तो नहीं मांगने की मगर हालात ऐसे हैं की मजबूर हो जाता हूं
____________________________________________
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box