प्यार भरी शायरी हिंदी में | pyaar bhari shayari

0

प्यार भरी शायरी हिंदी में | pyaar bhari shayari 

प्यार भरी शायरी हिंदी में | pyaar bhari shayari

उलझने क्या बताऊं जिंदगी की 

तेरे ही गले लगकर तेरी ही शिकायत करनी है❤ 

---------------------------------------------------------

Khubsurat pyar bhari Shayari

टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गये..., 

किसी को लग ना जायें...इसलिए सबसे दूर हो गये...💔 

---------------------------------------------------------

कुछ मिला और कुछ मिलते मिलते छूट गया ..

शायद एक सपना था 

जो आंखे खुलते खुलते टूट गया .. 

---------------------------------------------------------

Pyar Bhari Shayari in Hindi 140

कितनी छोटी सी दुनिया हैं मेरी

एक मैं हूं दूजी चाहत तेरी... 

---------------------------------------------------------

आते जाते देखा करते है तेरे मकान को 

नजरो को भी शायद आदत हो गई है, 

मुड जाते है तेरी गलियो मे बेवजाह

के उन गलियो से भी अब चाहत हो गई है... 

---------------------------------------------------------

Romantic Pyar Bhari Shayari in Hindi

हमको तो बेजान चीज़ों पर भी प्यार आता है…. जनाब

तुझमें तो फिर भी मेरी जान बसी है…

🥰🥰🥰😘😘😘 

---------------------------------------------------------

लाखों अदाओं की अब जरुरत ही क्या है, 

जब वो फ़िदा ही हमारी सादगी पर है !!
 ✍ 
---------------------------------------------------------

Pyar Bhari Shayari for Girlfriend

न तस्वीर है तुम्हारी जो दीदार किया जाये,

न तुम हो मेरे पास जो प्यार किया जाये,

ये कौन सा दर्द दिया है तुमने ऐ सनम,

न कुछ कहा जाये न तुम बिन रहा जाये । 

---------------------------------------------------------

हज़ारों ख्वाहिशें,,,, एक साथ हमने तोल कर देखी;

उफ्फ,,,, ये चाहत तेरी फिर भी...!! सब पे भारी निकली,,,,

---------------------------------------------------------

Pyar Bhari shayari in english

कभी कभी मेरा खुद से मिलने का जी करता है,,,,

बहुत कूछ सुना है मेने अपने बारे में.... 

---------------------------------------------------------

सुनो, बहक जाने दो इस मौसम की मोहब्बत में,

उन्हे पता है,कि हमे होश में केसे लाया जायेगा । 

---------------------------------------------------------

खूबसूरत प्यार भरी शायरी

हम दोनों को एक दूजे से; मोहब्बत ऐसी हो गई है...!!

दिल तो दो है,,,, पर धड़कन एक हो गई हैं...!! 

---------------------------------------------------------

जैसे मौसम में सर्दी घुल रही है ,

वैसे मुझमे तेरी मोहब्बत 🤩🙈 

---------------------------------------------------------

मेरा प्यार शायरी

तुम मिले तो महसूस ये हुआ मुझे, 

ये उम्र मोहब्बत के लिए बहुत कम है। 

---------------------------------------------------------

ख़यालो में तो तुम रोज आते हो

कभी हकीकत में आओ तो बात है 

---------------------------------------------------------

साथ ज़िंदगी बिताने की तो बात करते हो

कभी दो पल सफर में चलो तो बात है। 

---------------------------------------------------------

प्यार भरी शायरी स्टेटस

कह दो कोई उन से कि अपना सारा वक्त दे दें मुझे...!! 

जी नहीं भरता मेरा जरा जरा सी बातो से...!!! 

---------------------------------------------------------

हमें भी शिकायत हुआ करती थी

कभी इन दर्द भरे नगमो से 

लेकिन आजकल इसमें 

हम भी अपना अक्श पाते हैं 

---------------------------------------------------------

मिलो तो सही तुम एक बार

पूरा हिसाब लेंगे तुम्हारे लबों से ... 

बहोत सताया है उन्होंने मुझे... 

---------------------------------------------------------

सबसे प्यार भरी शायरी

शायरी मे सिमटते कहाँ हैँ दिल के दर्द दोस्तों... 

बहला रहे हैँ खुद को जरा अल्फ़ाज़ के साथ.... 

--------------------------------------------------------- 

नीयत" तो हमारी बस तुम्हें "चाहने" की है..."💕

नियती" को क्या "मंज़ूर" है ये तो "रब" ही जाने...💕 

---------------------------------------------------------

अगर तेरे बिना जीना... आसान होता,,,,तो

ख़ुदा की क़सम तुझे याद करना भी गुनाह समझते.... 

---------------------------------------------------------

मुझको मुझ में जगह नहीं मिलती

तूं है माजूद -इस कदर मुझ में,

मिले तो तुम बहुत कम थे,

फ़िर याद क्यूँ इतना आते हो.....?? 

---------------------------------------------------------

गहरे प्यार की शायरी

कभी गालों पर तो कभी आँखों पर,

अब मैं होश संभालू या उसकी जुल्फ़े...!😍😍 

---------------------------------------------------------

महफिल में हसीन लम्हों की सौगात थी

और हम तुझे ढूंढ रहे थे 

---------------------------------------------------------

आज पूछा किसीने धूप में छांव जैसा लगे

ऐसी किसी लड़की का साथ मिला है क्या 

,,,,,मैंने,,,,,बिना झिझके कहा हां,,,,,

मेरे जन्म से ही मेरे साथ है मेरी मां❤️❤️ 

---------------------------------------------------------

अज़ब तब्दीली हुई है उसमें मेरे इश्क के बाद---!!! 

नाम भी ले कोई मेरा तो आँचल ओढ़ लेती है---!!! 

---------------------------------------------------------

रोमांटिक प्यार भरी शायरी

एहसास तो उसको भी बहुत हैं;
 
मेरे इंतज़ार - ऎ - मोहब्बत का...!!
 
शायद वो तड़पता इसलिए हैं;
 
कि मैं और टूट के चाहूं उसे...!! 

---------------------------------------------------------

इन्कार जैसी लज्ज़त इकरार में कहाँ.... 

बढ़ता है इश्क गालिब उनकी नहीं-नहीं से...!! 😘💕 

---------------------------------------------------------

कैसे कहूँ के तेरी तस्वीर बात नही करती, 

हर सवाल का जवाब देती है बस आवाज़ नही करती 

---------------------------------------------------------

तेरा इस क़दर दर्द इकठ्ठा करके शायरियां लिखना 

मुझे मेरे दिए जख्मों की याद दिलाता है 

ना जाने क्यों जिससे बचता फिरता हूं 

उसके और करीब ले जाता है

Post a Comment

0Comments

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !