pyaar status in hindi | प्यार स्टेटस इन हिंदी

0

pyaar status in hindi |  प्यार स्टेटस इन हिंदी

pyaar status in hindi |  प्यार स्टेटस इन हिंदी

ना जाने मुहब्बत में कितने अफसाने बन जाते है

शमां जिसको भी जलाती है वो परवाने बन जाते है

कुछ हासिल करना ही इश्क कि मंजिल नही होती

किसी को खोकर भी कुछ लोग दिवाने बन जाते है

---------------------------------------------------------

प्यार मोहब्बत वाले स्टेटस

💞💞लुट गए हम तो तरी मोहब्बत में।💞💞

आज तो हमको पागल कह लो..पत्थर फेंको..तंज़ करो¡¡

 इश्क़ की बाज़ी खेल नहीं है..खेलोगे तो हारोगे¡¡

---------------------------------------------------------

दरिया की रवानी को छोड़िए फ़िलहाल,,!!

थोड़ा सा ये होंठों को भिगोना ही बहुत है,,!!

 ---------------------------------------------------------

लव स्टेटस हिंदी

जरूर थोड़ा इश्क मिलाया होगा उसने,

वरना खाली जहर से हम कहाँ मरते..!!

---------------------------------------------------------

दिल को तेरी मोहब्बत का रंग ऐसा लगा..!

एक तेरे बिना हर एक रंग फीका लगने लगा..!!

---------------------------------------------------------

प्यार स्टेटस 2 लाइन

""तेरी बाहों में सिमट कर कुछ ऐसे खो जाएंगे!!

ठहर जाएंगे वक़्त के क़ाफ़िले

कुछ ऐसा कर जाएंगे हम!!

---------------------------------------------------------

तेरी रूह का मेरी रूह से निक़ाह हो गया हो जैसे!!

तेरे अलावा किसी और को सोचूं भी तो नाज़ायज़ सा लगता है!!

---------------------------------------------------------

धमाकेदार स्टेटस हिंदी Love

😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁

दुनिया में दिमाग ही ऐसी चीज है जिसे 

खाया, चाटा, खराब, गर्म, एवं 

ठंडा किया जा सकता है..

यही नहीं, इसमें गोबर एवं भूसा भी भरा जा सकता है....

😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝

---------------------------------------------------------

मैने खुद को तसल्ली दी है, 

किसी को चाहने से कोई अपना नही होता..!!

 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

plz do not enter any spam link in the comment box

plz do not enter any spam link in the comment box

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !