Romantic heart touching lines in hindi | रोमांटिक हार्ट टचिंग लाइंस इन हिंदी
हमने तो हर पल इस दिल में बस आपको ही बसाया है,
हम आपके बिना जिए भी तो कैसे,
क्या कोई अपनी जान के बिना भी जी पाया है.
_____________________________________________
Heart love in hindi
सोचो उस पल दिल कितना मजबूर होता है,
जब कोई किसी की यादो में चूर होता है,
प्यार क्या है पता तब चलता है,
जब कोई किसी की नज़रो से दूर होता है.
_____________________________________________
हर एक हसीन चेहरे में गुमान उसका था,
वस सका न इस दिल कोई क्योंकि ये मकान उसका था,
मिट गया हर एक गम मेरे दिल से,
लेकिन जो मिट न सका मेरे दिल से वो नाम उसका था.
_____________________________________________
हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी for wife
कहता है पल पल तुमसे हो कर दिल ये दिवाना,
एक पल भी जाने जाना हमसे दूर नही जाना.
_____________________________________________
मोहब्बत की शमा जला कर तो देखो,
ये दिलो की दुनिया सज़ा कर तो देखो,
तुझे हो न जाए मोहब्बत तो कहना,
ज़रा हमसे नजरे मिला कर देखो.
_____________________________________________
हिन्दी heart touching shayari
गिले शिकवे मेरे दिल से न लगा लेना,
जो कभी रुठू तो मुझे मना लेना,
जिंदगी का क्या पता कल हो न हो,
लेकिन जब भी मिलूँ, मुझे गले से लगा लेना.
_____________________________________________
Romantic heart touching lines in hindi
अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको,
कितनी चाहत है तुझसे ये बताना है तुझको,
राहों में तेरी बिछाकर मोहब्बत अपनी,
इश्क के सफर पर ले जाना है तुझको.
_____________________________________________
दिल डूब कर रह जाता है तेरे इन आंखों के प्यालों में,
ये दिल उलझ कर रह जाता है तेरे मासूम सवालों में,
तुझसे बढ़ कर न कोई है और न कोई होगा,
तू सबसे हसीन है सब हुस्न वालों में.
_____________________________________________
Heart touching lines in Hindi
एहसास के दामन में आंसू गिरा कर देखो,
प्यार कितना है कभी हमे आज़मा कर देखो,
बिछड़ कर तुमसे क्या होगी दिल की हालत,
कभी किसी आईने पर पत्थर गिरा कर देखो.
_____________________________________________
तेरे प्यार का सिला हर हाल मे देंगे, खुदा भी माँगे यह दिल तो ताल देंगे, अगर दिल ने कहा तुम बेवफा हो, तो इस दिल को भी सिने से निकाल देंगे.
_____________________________________________
हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी For Boyfriend
बदन से हो के गुज़रा, रूह से रिश्ता बना डाला ! किसी की प्यास ने आखि़र, मुझे दरिया बना डाला !!
_____________________________________________
तेरे चेहरे पर गजब का निखार आया है जैसे फिजा में मौसम ए बहार आया है !! पहले मुस्कुराना और फिर शर्माना तेरा इस अदा पर मुझे और प्यार आया है !!!💓💓
_____________________________________________
हार्ट टचिंग कोट्स अबाउट लाइफ
आप दिल से दूर हैं और पास भी, आप लवो की हँसी हो और आँसू भी, आप दिल का सुकून हो और बेचैनी भी, आप हमारी अमानत हो और एक सपना भी।
_____________________________________________
तुम से बढ़कर कौन दुनिया में मेरे नज़दीक है, इक तुम्हीं तो हो के' जिसका दिल दुखा सकता हूँ मैं !!
_____________________________________________
हार्ट टचिंग लव कोट्स इन हिंदी For gf
"एक जुनून सा छाया है सिरपे पे उसे हासिल करने का, एक ख्वाब है जो नशे की तरह चढ़ा है उसे पाने का।"
_____________________________________________
धागा ख़त्म हो गया मन्नतो में तुझे मांग कर, धड़कने बांध के आया हूँ अबकी बार तेरे नाम पर...!!
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box