romantic shayari for gf in hindi | रोमांटिक शायरी फॉर जीएफ इन हिंदी
अपने चहरे से जो ज़ाहिर है छुपाएँ कैसे...
तेरी मर्ज़ी के मुताबिक नज़र आएं कैसे..!!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
तुम्हें दिल से निकाला नहीं गया है,
तुम खुद की हरकतों से फेंके गए हो !!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
love shayari, sad
किस तरह से सुलह करूं उससे ...
झगड़ा भी तो नहीं हुआ हमारा !!!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
बह जाऊँ तुझमें मेरा समंदर तुम बन जाओ,
सज़ा-ए-इश्क़ ले लूँ तुम मेरा गवाह बन जाओ,
फ़ना कर दूँ मैं ख़ुद को तुझमें होकर शामिल,
मैं तेरा साहिब तुम मेरी धड़कन साहिबा बन जाओ।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
"शायरी लव रोमांटिक 2022"
इत्मीनान से देख लूं उसको तो मेरी ग़ज़ल हो पूरी,,,
कोई गली में उसकी चाय की दुकान खुलवाओ यार😍
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
तुम दो बूंद इश्क़ ले आओ
हम मोहब्ब्तों का
समंदर ले आएंगे..........
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड 2 Line
तुम थोड़ी सी हलचल मचाओ
हम चाहतों का बवंडर ले आएंगे....!!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मोहब्बत शायरी:
मिलने का अफसोस रहा ताउम्र...
उस शख़्स से बिछड़ जाने के बाद...
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Love Shayari in Hindi
जिसका मेहबूब ही इतना नशीला हो,
उसे मयखाने चक्कर लगानेकी क्या जरूरत?
जब इश्क़ का खुमार इसकदर चढ़ा हो,
इस नशे के आगे मय की क्या औकात?
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मिलने का अफसोस रहा ताउम्र...
उस शख़्स से बिछड़ जाने के बाद...
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
फर्स्ट लव शायरी फॉर गर्लफ्रैंड इन हिंदी
मुझे तमीज सिखाने आज दुनिया चल पड़ी हैं,
वाह रे दुनिया, क्या तू खुदके गिरेबान में झाँकना भूल चुकी हैं?
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
खूबसूरत हो तुम
तुम्हे देखने की क्या जरूरत है
हसीन हो तुम
तुम्हे श्रृंगार करने की क्या जरूरत है
सच्चाई हो तुम
तुम्हे किसी को मनाने की क्या जरूरत है
मोहब्बत खुद हो तुम
तुम्हे इश्क ज़ाहिर करने की क्या जरूरत है
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Shayari for gf in Hindi
गम रहेगा कि हम मिल ना सके,
पर सुकून है कि मुलाक़ातें हुई थी !
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
तुम दिल पर मेरे अपना नाम लिख देना
हिस्से मेरे सुरमई एक शाम लिख देना
रूठना नहीं वाज़िब, आगाज़े मोहब्ब्त में
चाहो तो सर मेरे सारे इल्ज़ाम लिख देना
चाहत के बदले चाहत, ख़्वाहिश ये नहीं
रूहानी सा बस एक कलाम लिख देना ..!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Painful Sad Shayari for Girlfriend
किसी को बांध कर रखना,
फितरत नहीं मेरी ...
मैं प्रेम का धागा हूं ,
मजबूरी की जंजीर नहीं...
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मुझे तमाम जमाने की.........
आरजू क्यों हो...??
बहुत है मेरे लिये एक
आरजू तेरी...!!!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Ladki Patane Wali Shayari
तुमने मेरी लिखी हुई शायरी को छू कर देखा है कभी,
मेरा एक दिल वहां भी धडकता है तुम्हारे लिए।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मैं अपने अंजाम से वाकिफ हूं पर क्या करूं,
मुझे एक शक्श ने दीवाना बना रखा है।।....
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मोहब्बत की शायरी
ये इश्क का वहम भी ना
जाने क्या~क्या करवाता है,
सनम तू सामने नहीं है
पर हर जगह नज़र आता है।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Husband Wife relationship shayri
अपनी प्यारी आँखों मे
छुपालो मुझको!!!
मोहब्बत तुम से हैं,
चुरालो मुझको!!!
धूप हो या सेहरा
तेरे साथ चलेंगे हम
यक़ीन ना हो तो
आज़मा लो मुझ को;
तेरे हर दुख को !!
सह लेंगे हंस के हम"
अपने वजूद की चादर
बना लो मुझको..!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Heart Touching Shayari
बिछे थे राहों में ना जाने फूल कितने,
दिल को जो भा गया वो गुलाब हो तुम ...!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
एक कतरा तुम्हारी मोहब्बत का...
कभी लाज़िमी कभी खामख्वाह है,, ❤️
एक कतरा तुम्हारी मौहब्बत का,,
कभी भोर कभी खूबसूरत सांझ है,, ❤️
एक कतरा तुम्हारी मौहब्बत का,,
कभी बेला कभी महकता गुलाब है❤️❤️
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box