romantic shayari images in hindi english
सुकून जिंदगी का अब पाना चाहती हूं,
तेरे आगोश में खो जाना चाहती_हूं।।
भूल जाना चाहती हूं सब दुनिया को,
शर्म हया का हर बंधन तोड़ जाना चाहती हूं।।
इश्क़ की रस्में कसमें वादे और जुनून,
तुम को पा कर तुम्हारी हो जाना चाहती हूं.....!!!!!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
New Shayari image
भरी कायनात मे हमने
कितने ही मुखोटो को देखा है...
चाय फीकी लगती है
जबसे तेरे होठों को देखा है...
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
वो मोहब्बत हमसे
कुछ इस तरह से करते है
बात नहीं करते हमसे
मगर मेरी शायरी का इंतजार करते है..
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Wallpaper Shayari
कितनी मुहब्बत थी उसके लफ़्ज़ों से,
हर लफ़्ज़ में मेरा चेहरा दिखता रहा ।
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
ख्वाहिश नहीं... कि टूट कर चाहो तुम मुझे...
ख्वाहिश बस इतनी... कि टूटने न देना मुझे.....!!!!!
💞❤️❤️❤️
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Love Couple Pic with Shayari In Urdu
तेरे बाद किसी को सोचे,
दिल की इस बग़ावत पे नालत....!!!!
👍👍👍✍✍✍✍👆👆👆👆👆
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
बुला के अपने पास सारे गम दुर कर दो,
में तुमसे जुदा न हो पाउ इतना मजबूर कर दो.....!!!!!
❤️❤️❤️
👍👍👍✍✍✍✍👆👆👆👆👆
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Love Shayari image husband wife
पुरानी होकर भी,
ख़ास होती जा रही है ,
मोहब्बत बेशर्म है जनाब,
बेहिसाब होती जा रही है.....!!!!!
😔😔😔
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
ना जाने ऐसी भी क्या दिल्लगी है आपसे
कि मैंने आखिरी खवाहिश में भी आपकी
मोहब्बत ही मांगी थी...
😘😘😘😘
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
DP Shayari pic
मोहब्बत का मज़ा तब आता है ,
मुर्शिद.....
जब एक उदास हो औऱ दूसरे पर क़ायामत आ जाएं.....!!!!!
😒😒😒😒😒
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
सिद्दत ए इश्क़ नही देखता महबूब
पत्थर है या कोहिनूर है...
गर इश्क़..इश्क़ है तो हर
हाल में मंजूर है.....!!!!
😒😔😒😒
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Love Shayari Dp
बहुत खूबसूरत है,
तुम्हारे इन्तजार का आलम,
बेकरार सी आँखों में इश्क
बेहिसाब लिए बैठे हैं....!!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
सुनो !!
बरसों बाद ग़र मिलो, तो भी
मुझे तुम “तुम” ही कहना,
आप कहने वाले बहुत हैं.....!!!!!
❤️❤️❤️
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Best Shayari Images in English
तुम्हे खुद में छिपाना अब...
तकरीबन नामुमकिन,
छलक पड़ते हो तुम
मेरी हर बात में,
मेरे हर एहसास में......!!!!!
😒😔😔😒
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
बेशक हमसे मिलने में ख़राबी है,
फिर किसीके ना हो पाओगे तुम,
याद बन कर बस जायगे दिल मे,
क़रीब ना हो कर भी क़रीब पाओगे तुम.....!!!!!
❤️❤️❤️❤️
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Best Shayari Images in Hindi
मेरी आँखों के जादु से अभी तुम कहा वाकिफ हो ,
हम उसे भी जीना सिखा देते हे जिसे मरने
का शौक हो.....!!!!!
❤️❤️❤️❤️
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
सूखे होंठो💋 का मीठा सा लिहाज बदलते देखा👀 हैं,
प्यास 💧बुझते ही महोब्बत❤️ का मिजाज बदलते देखा हैं.....!!!!
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Romantic Couple Shayari
क्या करूँ
तुम्हें दिल में रखूं या किसी,
शायरी में संवार दूं,
कुछ पल तो आ बैठ मेरे साथ,
तुझे लफ़्ज़ों में उतार दूँ.....!!!!
✍✍✍✍✍
❤️❤️❤️
❤️❤️
❤️
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
खो कर पछताओगे सारी उम्र,,
ना मैं रहूँगा और ना कोई मुझ जैसा...!!!
😔😔😔😒😔😔😔😔😔
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Love couple shayari with image in English
अगर तू शोर है तो मेरी खमोशी तोड़ के दिखा,
अगर तू इश्क़ है तो मेरी रूह मे उतर कर दिखा।...!!!!!
❤️❤️❤️😘😘
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मौहब्बत की मिसाल में, बस इतना ही कहूँगा,
बेमिसाल सज़ा है, किसी बेगुनाह के लिए ....!!!!
❤️❤️❤️❤️
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Romantic Couple Images with Hindi Quotes
अब हमारा हाल चाल नहीं पुछते हो..
तो क्या हुआ?कल ये मत पुछना किसी से की
जो हम पे मरता था वो कैसे मर गया…!!!!
😢😢😢😢😢
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
राज गहरी थी मगर हम सोए नही
दर्द भी बहुत है दिल में
मगर हम रोए नही
कोई नही हमारा जो पूछे हमसे
जाग रहे हो किस लिए
और किस लिए सोए नही....!!!!
😒😒😔😒😒😔
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Best Love Shayari Images in Hindi
उसका प्यार भुलाया नही जाता,,
साथ रहकर भी निभाया नही जाता,,
कैसे समझाऊं इस दिल को,,
पास रहकर भी जताया नही जाता......
👆👆👆👆👆👆
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box