sad lines for love in hindi | सेड लाइन्स फॉर लव इन हिंदी
हम तो मौजूद थे रात की उजालो की तरह,
तुम ही नहीं निकले ढूंढ़ने वालो की तरह ,
दिल तो क्या हम रूह में भी उतर जाते ,
तुमने चाहा ही नहीं चाहने वालो की तरह.
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
इमोशनल लव कोट्स in English
रास्ते खुद ही तबाही के निकले हमने , कर दिया दिल किसी पत्थर के हवाले हमने ,
हमे मालूम है क्या चीज है मोब्बत यारो ,
घर अपना जला कर किये है उजाले हमने .
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Sad लव कोट्स इन हिंदी
अगर वो मेरे बिना खुश है तो उसे खुश ही रहने दो ,
मुझे अपनी चाहत से ज्यादा उसकी मुस्कराहट पसंद है .
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
वो भी कितना अजीब सख्स है न ,
बात करे तो लगता है वो सिर्फ मेरा है ,
बात अगर न करे तो ऐसा लगता है जैसे जानता तक नहीं..
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
जिसे हम सबसे ज्यादा चाहते है ,उसी में ही सबसे ज्यादा ताक़त होती है ,
हमे रुलाने की ...कसम से ..
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Feeling लव कोट्स
बस इतने में ही कस्ती डूबा दी हमने जहा पहुंचना था वो किनारा न रहा ,
गिरते पड़ते है लड़खड़ा के कदमो से ,
थामा करते थे वो सहारा न रहा .
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
तुमने हमे छोड़ दिया कोई बात नहीं , हम दुआ करते है ,
कोई तुम्हे न छोड़े किसी और के लिए ..
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Very sad lines in hindi
अगर मुझसे इतनी ही नफरत है तो ,
ऐसी दुआ करो की तुम्हारी दुआ भी पूरी हो जाये ,
और में ज़िन्दगी भी पूरी हो जाये ..
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
हमसे कोई गिला हो जाये तो सॉरी , हम आपको याद न कर पाए तो सॉरी ,
वैसे दिल से आपको भुलायेंगे नहीं पर हमारी धड़कन रुक जाये तो सॉरी ..
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
मोहब्बत किसी से करना तो हद में रहकर करना ,
अगर किसी को बेपनाह चाहोगे तो ,
टूट कर बिखर जाओगे ..[sad shayari in hindi]
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
उदास sad स्टेटस
भूल जाऊंगा तुझे उसी पल उसी वक़्त ,
बस तो उससे एक बार मिला दे , जो तुझे मुझसे ज्यादा
चाहता है ..
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
चुप था इसलिए तूने मेरा तमाशा बना दिया ,
वार्ना मेरे भी पास थे सौ सौ जवाब ,
तेरे सवाल के ..
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
डीप इमोशनल लव कोट्स इन हिंदी
बहुत खुशनसीब होते है वो लोग जो मांगते भी नहीं , रट भी नहीं
और मोहब्बत पा लेते है..
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
लोग कहते है किसी एक के चले जाने सी जिंदगी रुक नहीं जाती ,
पर वो लोग ये नहीं सोचते की
हज़ारो के आजाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती ..
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
Sad Status in Hindi for Life
तुमसे रूठने के बहाने तो हज़ार है मुझ पे ,
पर डर्टी हु अगर तुम मानाने न ए तो कहा जाउंगी मै ..
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
जो रुला के मनांए ,वो सच्चा यार है ,
और जो रुला के खुद भी आंसू बहाये वो ही सच्चा प्यार है ,,
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
सैड स्टेटस इन हिंदी फॉर लाइफ पार्टनर
जहाँ दरिया कभी अपने किनारे छोड़ देते है ,
कोई उठता है और तूफ़ान का रुख मोड़ देते है ,
उसे मजबूर पा के भी खौफ उसका नहीं जाता ,
कही भी हादसा गुजरे वो मुझको जोड़ देता है ..
‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿️‿︵‿︵‿︵‿︵‿︵‿
बहुत बिखरा बहुत टूटा थपेड़े सह नहीं पाया ,
हवाओ के इशारो पर मगर बह नहीं पाया ,
अधूरा अनसुना ही रह गया ये प्यार का किस्सा ,
कभी तुम सुन नहीं पाए कभी मै कह नहीं पाया ..
plz do not enter any spam link in the comment box
plz do not enter any spam link in the comment box